करवा चौथ पर साड़ी पहनने की सोच रही हैं, तो आपको आज हम कुछ खास ड्रेपिंग स्टाइल के बारे में बताएंगे। इन्हें आप खुदसे घर पर ट्राई कर सकती हैं और करवा चौथ पर आप एक खास लुक पा सकती हैं। साड़ी के ये ड्रेपिंग स्टाइल कैरी करने भी आसान हैं और इन्हें ड्रेप करना भी ज्यादा मुश्किल नहीं है। आप इन साड़ी लुक्स को अपना कर फेस्टिवल सहज और सुंदर महसूस कर सकती हैं।
साड़ी के साथ दुपट्टे को करें ड्रेप
अगर आप साड़ी के साथ अपना ट्रेडिशनल दुपट्टा भी कैरी करना चाहती हैं, तो इसे आप अलग तरह से ड्रेप कर सकती हैं। इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
सबसे पहले आपको साड़ी को बेसिक टकइन करना होगा। इस दौरान आपको ध्यान रखना है कि आपकी साड़ी हर साइड से एक जैसे ही टकइन हो जाए। इसके बाद आप साड़ी की लोअर प्लेट्स बनाएं।
प्लेट्स बनाने के बाद आप पल्लू को ड्रेप करने की जगह वैसे ही छोड़ दें और प्लेट्स के साथ ही अपने दुपट्टे के एक छोर को टकइन करें और इसे पीछे से ले जाकर आगे से शोल्डर पर प्लेट्स बना कर डाल लें।
इसके बाद आप साड़ी के पल्लू को पीछे से ले जाकर दूसरे शोल्डर पर आगे की ओर डालें और सलीके से प्लेट्स बनाएं। साड़ी ड्रेपिंग का यह लुक करवा चौथ पर आपको बहुत ही अच्छा अंदाज देगा।इसे जरूर पढ़ें-Saree Draping Styles: नई-नई दुल्हन पर खूब जंचेंगे ये साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल
View this post on Instagram
साड़ी की ड्रेपिंग में एक्सेसरीज को करें शामिल
साड़ी को साधारण तरीके से जैसे ड्रेप किया जाता है, वैसे ही लोअर प्लेट्स बनाएं और साड़ी के पल्लू को ओपन स्टाइल लें। इसके बाद आप कमर पर कॉरसेट स्टाइल बेल्ट कैरी कर सकती हैं या फिर आप सुंदर सा कमरबंद पहन सकती हैं। ऐसा करने से आपका लुक इंडो-वेस्टर्न जैसा नजर आएगा।
आप इस तरह की साड़ी ड्रेपिंग लुक के लिए, जितना हो सके उतनी लाइटवेट और कम वर्क वाली साड़ी लें। इस तरह की साड़ी को ड्रेप करना बहुत ही आसान होता है।
इस तरह की साड़ी ड्रेपिंग आप आफ्टर करवा चौथ पूजा पार्टी में कैरी कर सकती हैं। बेस्ट बात तो यह है कि आप इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं और इसे किसी भी अवसर पर पहन सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर चाहती हैं स्पेशल लुक तो स्टाइल करें ये गाउन साड़ी
View this post on Instagram
घरेदार स्कर्ट के साथ पहने साड़ी
इस तरह से साड़ी पहन कर आप खुद को बहुत ही अलग अंदाज दे सकती हैं। इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
सबसे पहले आप अपनी साड़ी के बेस कलर से मैच होती एक घेरदार स्कर्ट खरीद लें। बाजार में आपको स्कर्ट्स में बहुत सारी वेराइटी मिल जाएंगी। इसमें आपको प्रिंटेड और वर्क वाली स्कर्ट भी मिल जाएगी। अगर आप प्लेन और सॉलिड कलर की साड़ी पहन रही हैं, तो आप इसके साथ प्रिंटेड स्कर्ट खरीद सकती हैं।
स्कर्ट को पहनने के बाद आपको साड़ी की प्लेट्स बनानी है। प्लेट्स चौड़ी और ज्यादा बनाएं। इस बात का ध्यान रखें कि सारी प्लेट्स एक साइज की हो। अगर प्लेट्स छोटी और बड़ी होंगी तो आपका लुक बिगड़ सकता है।
इसके बाद आप सभी प्लेट्स को थोड़ा-थोड़ा अलग करें और फिर आप उन्हें पिनअप कर लें। अब आप इन प्लेट्स को स्कर्ट के अंदर टकइन कर लें। स्कर्ट पर साड़ी की प्लीटेड लेयर बहुत ही खूबसूरत लगेगी और लहंगे जैसा फील आएगा।
बचे हुए साड़ी के पल्लू को आप दूसरे शोल्डर से आगे लाएं। इसे ओपन करके भी पिनअप कर सकती हैं या आप शोल्डर प्लेट्स भी बना सकती हैं और गुजराती स्टाइल में पल्लू को ड्रेप कर सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- ethnicplus.in
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों