herzindagi
beautiful mehndi designs for hands

Simple Mehndi Designs for Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर 200 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में लगावाएं मेहंदी की ये डिजाइंस, फटाफट लग जाएंगे और रचने के बाद सुंदर भी दिखेंगी

Beautiful Karwa Chauth Mehndi Design: करवा चौथ 2025 पर हाथों की रौनक बढ़ाएं खूबसूरत मेहंदी डिजाइंस से। जानें 200 रुपये से 500 रुपये तक की लेटेस्ट और आसान Mehndi Designs, जो कम समय में लगती हैं और दिखती हैं बेहद आकर्षक। देखें दिल्ली की मशहूर आर्टिस्ट मोनिका सिंह द्वारा सुझाए गए डिजाइंस और उनके रेट्स।
Editorial
Updated:- 2025-10-10, 07:16 IST

Karwa Chauth का त्‍योहार नजदीक है और इसके साथ महिलाओं में मेहंदी की नई-नई डिजाइंस को तलाश करने की होड़ बढ़ गई है। वहीं दूसरी तरफ कुछ महिलाएं अच्‍छी मेहंदी आर्टिस्‍त की तलाश में भी हैं, जो कम पैसों में अच्‍छी मेहंदी डिजाइन हाथों पर लगा दे। इसलिए हमने आपकी मदद करने के लिए दिल्‍ली के शहादरा इलाके कि एक बहुत अच्‍छी मेहंदी आर्टिस्‍ट से बात की। उन्‍होंने हमसे करवा चौथ के लिए कुछ बेहतरीन और लेटेस्‍ट डिजाइंस वाली मेहंदी डिजाइंस की तस्‍वीरें शेयर की और हमें बताया कि उन डिजाइंस की क्‍या खास बात है। साथ ही हमें उन मेहंदी डिजइंस के रेट्स भी बताए। अगर आप भी शहादरा के आस-पास रहती हैं और अच्‍छी मेहंदी आर्टिस्‍ट की तलाश कर रही हैं, तो आप शिवाजी पार्क ब्‍लॉक -बी स्थिति ब्‍यूटी ब्लिस ब्‍यूटी पार्लर की मोनिका सिंह के पास जाएं और 200 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में हाथों पर खूबसूरत मेहंदी लगवाकर आएं।

करवा चौथ पर चक्र मेहंदी डिजाइन

हाथ बहुत अधिक पतले और छोटे हैं, तो मेहंदी की ऐसी डिजाइन का चुनाव करें, जो आपको हाथों को थोड़ा चौड़ा और लंबा दिखाएं। इसके लिए आप चक्र मेंहदी लगा सकती हैं। इसके अंदर ब्‍लॉक्‍स बनाकर अलग-अलग डिजाइंस भर सकती हैं।

  • फुल हैंड मेहंदी के रेट- 1 हाथ 200 रुपये
  • हाफ हैंड मेहंदी के रेट- 150 रुपये प्रति हाथ
  • कलाई तक मेहंदी के रेट- 100 रुपये प्रति हाथ

c1ac8e4178bcd3df950357fdd024d918

मोर, झरोखा और बॉर्डर वाली करवा चौथ मेहंदी डिजाइन

अगर आप बहुत ज्‍यादा मेहंदी से भरे-भरे हाथ पसंद नहीं करती हैं, तो ऊपर दिखाई गई इस मेहंदी डिजाइन को ट्राई करके देखें। इस इसमें मोर, झरोखे और बॉर्डर 3 महत्‍व पूर्ण एलिमेंट्स हैं और इन्‍हें बहुत ही खूबसूरती के साथ आपस में जोड़ दिया गया है।

  • फुल हैंड मेहंदी के रेट- 1 हाथ 300 रुपये
  • हाफ हैंड मेहंदी के रेट- 250 रुपये प्रति हाथ
  • कलाई तक मेहंदी के रेट- 150 रुपये प्रति हाथ

b68c7a29e063ad2da269022265fcba74

करवा चौथ के लिए फुल हैंड मेहंदी डिजाइन

अगर आपकी अभी-अभी शादी हुई है और यह आपका पहला करवा चौथ है, तो शादी की ही तरह आप इस बार फुल हैंड मेहंदी लगवाकर अपने पति को आकर्षित कर सकती हैं। फुल हैंड मेहंदी लगवाने में हो सकता है कि आपको थोड़ा टाइम लगे मगर रचने के बाद आपके हाथ बहुत ही सुंदर लगेंगे।

93062996ab7d3625c1ecfdd4c4565d72

करवा चौथ कैरी अरेबिक बेल मेहंदी डिजाइन

अरेबिक मेहंदी की बेल में आप फूल और पत्तियों के साथ कैरी और चौक आदि की डिजाइन बनवा कर इसे और भी ज्‍यादा खूबसूरत लुक दे सकती हैं। इस अरेबिक बेल को आप छोटा या बड़ा अपनी पसंद के अनुसार बना सकती हैं। यह बेल छोटे और बड़े हर तरह के हथों पर अच्‍छी लगती है।

  • फुल हैंड मेहंदी के रेट- 1 हाथ 200 रुपये
  • हाफ हैंड मेहंदी के रेट- 150 रुपये प्रति हाथ
  • कलाई तक मेहंदी के रेट- 100 रुपये प्रति हाथ

c9363f146465a695cd45709fe0c546b2

करवा चौथ अरेबिक मेहंदी डिजाइन

मेहंदी से भरे हाथ हर महिला को पसंद आते हैं, मगर कई बार समय की कमी होने के कारण महिलाएं हाथों में घनी मेहंदी नहीं लगवा पाती है। करवा चौथ के अवसर पर अगर हाथों में मेहंदी न लगे तो श्रृंगार फीका-फीका लगता है। इस लिए कम समय में अच्‍छी मेहंदी डिजाइन लगावाने के बारे में सोच रही हैं, तो हाथों पर मेहंदी से अरेबिक बेल बनवा लें।

  • फुल हैंड मेहंदी के रेट- 1 हाथ 300 रुपये
  • हाफ हैंड मेहंदी के रेट- 200 रुपये प्रति हाथ
  • कलाई तक मेहंदी के रेट- 150 रुपये प्रति हाथ

f8549b43f97e4f2d4d4f0d02ea2e7395

करवा चौथ मोर मेहंदी डिजाइन

अपनी करवा चौथ की मेहंदी को पारंपरिक टच देने के लिए आप मोर की डिजाइन बनवा सकती हैं। इससे आपकी मेहंदी घनी और खूबसूरत नजर आने लगती है। आप अपनी पसंद के अनुसार मोर की छोटी और बड़ी हर तरह की डिजाइन बनवा सकती हैं। वैसे छोटे हाथों पर मोर छोटा होना चाहिए और बड़े हाथों पर एक से अधिक मोर की डिजाइन होती है, तो मेहंदी का लुक अच्‍छा आता है।

  • फुल हैंड मेहंदी के रेट- 1 हाथ 500 रुपये
  • हाफ हैंड मेहंदी के रेट- 300 रुपये प्रति हाथ
  • कलाई तक मेहंदी के रेट- 250 रुपये प्रति हाथ

9ae53684f63942a4e3e612d1835c0daa

करवा चौथ गोल टिक्‍की मेहंदी डिजाइन

करवा चौथ पर सुबह से ही बहुत सारे काम होते हैं। ऐसे में कई बार महिलाओं को मेहंदी लगवाने का समय नहीं मिल पाता है। आपके साथ भी यही समस्‍या है तो आप भी हाथों पर गोल टिक्‍की मेहंदी लगवाकर रस्‍म को पूरा कर सकती हैं। आपको बता दें कि इसमें आपको एक से बढ़कर एक डिजाइन देखें को मिलेंगे। यह डिजाइंस जल्‍दी लग जाती है और रचने के बार हाथ बहुत ही खूबसूरत लगते हैं।

  • फुल हैंड मेहंदी के रेट- 1 हाथ 300 रुपये
  • हाफ हैंड मेहंदी के रेट- 200 रुपये प्रति हाथ
  • कलाई तक मेहंदी के रेट- 150 रुपये प्रति हाथ

c1a9bdb2f90088384d5e115c2f9012c8

करवा चौथ बॉर्डर मेहंदी डिजाइन

करवा चौथ पर आप सबसे अलग और इंडो-वेस्टर्न अंदाज में मेहंदी लगवाना चाहती हैं तो आपको एक बार मेहंदी की बॉर्डर डिजाइन लगवा सकती हैं यह डिजाइन जल्दी लगने के साथ-साथ रचने के बाद बेहद खूबसूरत भी लगती है। बेस्ट बात तो यह है की इस तर की डिजाइन आप छोटे-बड़े हर तरह के हाथों पर लगा सकते हैं।

  • फुल हैंड मेहंदी के रेट- 1 हाथ 300 रुपये
  • हाफ हैंड मेहंदी के रेट- 200 रुपये प्रति हाथ
  • कलाई तक मेहंदी के रेट- 150 रुपये प्रति हाथ

4fb4c2f1b2f51d66595a77aed08df2c7

लव सिंबल मेहंदी डिजाइन करवा चौथ के लिए

जरूरी नहीं है कि आप मेहंदी में पारंपरिक सजावटी डिजाइंस ही बनाएं। आप प्‍यास के सिंबल्‍स भी बना सकती हैं, जैसे ऊपर मेहंदी में बनाए गए हैं । इस तरह की मेहंदी के जरिए आप अपने पार्टनर को अलग अंदाज में अपना प्‍यार जाहिर कर सकती हैं।

  • फुल हैंड मेहंदी के रेट- 1 हाथ 500 रुपये
  • हाफ हैंड मेहंदी के रेट- 300 रुपये प्रति हाथ
  • कलाई तक मेहंदी के रेट- 250 रुपये प्रति हाथ

45feeda7a23a75649a22fc9c87c2bdae

करवा चौथ कमल बेल मेहंदी डिजाइन 

आजकल कमल डिजाइन वाली मेहंदी डिजाइन महिलाओं को बहुत ही पसंद आ रही हैं और इसे हम करवा चौथ पर भी लगवा सकते हैं। खासतौर पर अगर आपके पास समय कम है, मगर आपकी इच्‍छा सुंदर सी मेहंदी डिजाइन लगवाने की है, तो ऊपर दिखाई गई डिजाइन आपके लिए सबसे अच्‍छा विकल्‍प हो सकती है। 

  • फुल हैंड मेहंदी के रेट- 1 हाथ 400 रुपये
  • हाफ हैंड मेहंदी के रेट- 350 रुपये प्रति हाथ
  • कलाई तक मेहंदी के रेट- 250  रुपये प्रति हाथ

kamal bel

करवा चौथ फुल हैंड कंटेंप्रेरी मेहंदी डिजाइन

करवा चौथ पर हर महिला चाहती है कि उसकी मेहंदी देखकर उसके पति एक बार फिर से उससे प्‍यार हो जाए। ऐसी ही मेहंदी डिजाइन है, जिसकी तस्‍वीर हमने आपको ऊपर दिखाई है। आप अपनी पसंद के अनुसार इस मेहंदी को फुल हैंड या हाफ हैंड लगवा सकती हैं । इस तरह की मेहंदी में खूबसूरत बॉर्डर, जाल वर्क और केरी की बेल बनवा कर, इसे कंप्‍लीट कराया जा सकता है। यह मेहंदी बहुत ही घनी लगती हैं और रचने के बाद इसकी खूबसूरती देखते ही बनती हैं।

  • फुल हैंड मेहंदी के रेट- 1 हाथ 500 रुपये
  • हाफ हैंड मेहंदी के रेट- 400 रुपये प्रति हाथ
  • कलाई तक मेहंदी के रेट- 300 रुपये प्रति हाथ

karwa chauth mehndi designs 2025

करवा चौथ पर हाथों पर लगाएं संदेश मेहंदी

मेहंदी को थोड़ा आकर्षक बनाने के लिए आप हाथों पर पति के लिए संदेश लिख सकती हैं। इस संदेश में आप पति को अपना प्रेम जाहिर कर सकती हैं। इस मेहंदी डिजाइन में आप झरोखा डिजाइन बनाकर उसमें बीच में छोटा और प्‍यारा सा संदेश लिख सकती हैं। यह संदेश आप पहले ही मेहंदी आर्टिस्‍ट को बता दें। इस तरह की मेहंदी छोटे हाथों से ज्‍यादा लंबे और चौड़े हाथों पर अच्‍छी लगती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Google Gemini पर देखें करवा चौथ स्‍पेशल मेहंदी डिजाइंस, बस इन AI Prompts को डालने से मिल जाएंगे ढेरों नए आइडिया

  • फुल हैंड मेहंदी के रेट- 1 हाथ 400 रुपये
  • हाफ हैंड मेहंदी के रेट- 300 रुपये प्रति हाथ
  • कलाई तक मेहंदी के रेट- 300 रुपये प्रति हाथsimple mehndi designs 2025

करवा चौथ पर लगवाएं डिजाइनर पोट्रेट मेहंदी डिजाइन

आप अगर चाहती हैं कि करवा चौथ का सीन हाथों में मेहंदी के द्वारा क्रिएट किया जाए, तो इस तरह की मेहंदी डिजाइन भी लगवाई जा सकती हैं। इसमें आप अपनी और पति की पोट्रेट बनवा सकती हैं। हां, इस तरह की मेहंदी में वक्‍त लगता है और पोट्रेट बिल्‍कुल आपके चेहरे से मिलती जुलती भी नहीं होती है। इसलिए आपको मेहंदी आर्टिस्‍ट के साथ थोड़ा सयंम बरतने की जरूरत होती है। इस तरह की मेहंदी डिजाइन में कमल के बॉर्डर बनवाकर आप इसे और भी सुंदर अंदाज दे सकती हैं। वहीं दूसरी तरफ झालर और मेहराब का काम भी इसे बहुत ही अनोखा लुक देता है। आपकी यह मेहंदी डिजाइंस आपके पति को इतनी मनभावन लगेगी कि वह आपको दोबारा प्रपोज कर देंगे।

  • फुल हैंड मेहंदी के रेट- 1 हाथ 500 रुपये
  • हाफ हैंड मेहंदी के रेट- 300 रुपये प्रति हाथ
  • कलाई तक मेहंदी के रेट- 250 रुपये प्रति हाथ

karwa chauth mehndi designs under 500

झूमर मेहंदी डिजाइन करवा चौथ के लिए

बहुत हैवी और घनी मेहंदी लगवाने के लिए समय नहीं है, तो आप ऊपर दिखाई गई इस मेहंदी डिजाइन का चुनाव कर कसती हैं। यह दोनों ही हाथों पर एक जैसी ही लगती है। इसे लगने में कम समय लगता है। इसमें झूमर और मंडला आर्ट वर्क मेहंदी डिजाइन लगाई जा सकती है। यह बहुत ही फेस्टिव वाइब देती है। आप इसे पूरे हाथों पर या फिर कलाई तक भी लगवा सकती हैं। अगर आपके हाथ लंबे और पतले हैं, तो यह महंदी डिजाइन बहुत ही ज्‍यादा खूबसूरत लगेगी।

  • फुल हैंड मेहंदी के रेट- 1 हाथ 300 रुपये
  • हाफ हैंड मेहंदी के रेट- 200 रुपये प्रति हाथ
  • कलाई तक मेहंदी के रेट- 150 रुपये प्रति हाथ

इसे जरूर पढ़ें-  Arabic Mehndi Designs: हरियाली तीज के मौके पर हाथों पर खूब जचेंगे अरेबिक मेहंदी के ये डिजाइंस, देखें खूबसूरत तस्वीरें

 

karwa chauth mehndi designs under 200

करवा चौथ का त्‍योहार पति-पत्‍नी के लिए प्‍यार को जाहिर करने का समय होता है, इस त्‍योहार पर आप खूबसूरत मेहंदी डिजाइन की मदद से अपनी भावनाओं को पार्टनर से बयान कर सकते हैं। ऊपर दिखाई गई महंदी डिजाइंस को देखें और पसंद आए, तो दिल्‍ली के शहादरा निवासी मोनिका सिंह से हाथों पर जरूर लगवाएं। इस लेख को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।