herzindagi
Kangana ranaut manikarnika look goes viral know some more popular queen looks

कंगना रनौत का मणिकर्णिका लुक ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की इन एक्‍ट्रेसेस का क्‍वीन लुक भी हो चुका है पॉपुलर

कंगना रनौत की फिल्‍म मणिकर्णिका के ट्रेलर लॉन्‍च के बाद से उनका लुक काफी पॉपुलर हो रहा है। पहले भी बॉलीवुड की एक्‍ट्रेसेस के क्‍वीन लुक्‍स नया ट्रेंड ला चुके हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2019-01-11, 14:17 IST

फिल्‍म मणिकर्णिका का ट्रेलर जब से लॉन्‍च हुआ है तब से कंगना रनौत के झांसी की रानी लक्ष्‍मी बाई लुक की हर जगह तारीफ हो रही है। कंगना का मणिकर्णिका लुक आम महिलाओं को काफी पसंद आ रहा है। फिल्‍म का जो ट्रेलर लॉन्‍च हुआ है उसमें कंगना सिल्‍क की साड़ी में नजर आ रही हैं जो उन्‍होंने मराठी अंदाज में पहन रखी हैं। कंगना का यह स्‍टाइल आम महिलाएं भी पसंद कर रही हैं। फिल्‍म मणिकर्णिका में कंगना के आउटफिट्स फैशन डिजाइनर नीता लूला ने डिजाइन किए हैं। वैसे आउटफिट्स के अलावा इस फिल्‍म में जो ज्‍वेलरी कंगना ने पहली वह भी काफी ट्रेंड कर रही है। 

गौरतलब है कि कंगना की फिल्‍म जनवरी 28 को रिलीज होने वाली है और इस फिल्‍म के रिलीज होने से पहले ही फिल्‍म में कंगना का लुक ट्रेंड कर रहा है। वैसे कंगना ही नहीं बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्‍में आईं जिनमें रानियों की भूमिका निभा चुकी एक्‍ट्रेसेस का लुक काफी पॉपुल हुआ। आइए हम बताते हैं बॉलीवुड के फेमस क्‍वीन लुक कौन से रहे। 

Read More: इन फिटनेस फंडों से दिखा है दीपिका का घूमर में हॉट फिगर

Kangana ranaut manikarnika look goes viral know some more popular queen looks

पद्मावत 

वर्ष 2018 की शुरुआत में आई विवादित फिल्‍म पद्मावत में रानी पद्मावती की भूमिका निभा रहीं दीपिका पादुकोण का पद्मावत लुक काफी पॉपुलर हुआ था। खासतौर पर फिल्‍म पदमावत से रजवाड़ा ज्‍वेलरी और राजस्‍थानी लहंगों का फैशन आया और इस फैशन की चमक अभी भी खत्‍म नहीं हूं। फिल्‍म में दीपिका द्वारा पहनी गई मांग पट्टी, नथ और चोकर भी काफी फेमस हुए। इसके साथ डबल लेयर्ड लहंगों का ट्रेंड भी काफी पसंद किया गया है। फिल्‍म में दीपिका द्वारा पहली गई कम लेंथ की चोली का फैशन भी महिलाओं के सिर चढ़कर बोला। 

Read More: इन 3 जगहों के कारण सुपरहिट हुई Bajirao Mastani की प्रेम कहानी

Kangana ranaut manikarnika look goes viral know some more popular queen looks

काशीबाई 

फिल्‍म बाजीराव मस्‍तानी साल 2017 की हिट फिल्‍मों मे से एक थी। फिल्‍म में काशीबाई रोल निभा रही प्रियंका चोपड़ा के काशीबाई लुक को काफी पसंद किया गया। फिल्‍म में प्रियंका ने सिल्‍क की मराठी साडि़यां और मराठी ज्‍वेलरी पहनी थी। इसे महिलाओं ने काफी पसंद किया। खासतौर पर मराठी नोज पिन का फैशन यही से ट्रेंड में आया। वैसे फिल्‍म में मस्‍तानी बनी दीपिका पादुकोण के लुक को भी काफी सराहया गया। फिल्‍म आने के बाद मस्‍तानी स्‍टाइल अनारकली कुर्ते काफी चलन में रहे। 

Kangana ranaut manikarnika look goes viral know some more popular queen looks

जोधाबाई

हिस्‍टॉरिकल फिल्‍म जोधाअकबर में जोधाबाई का आइकॉनिक रोल प्‍ले करने वाली बॉलीवुड एक्‍ट्रेस ऐश्‍वर्या राय बच्‍चने के जोधा लुक को आज भी लोग भुला नहीं पाए हैं। जोधाबाई के लुक में ऐश्‍वर्या काफी खूबसूरत लग रहीं थी। इस फिल्‍म के आने के बाद जोध हार बहुत फेमस हुआ। चौड़ा और हैवली नक्‍काशी और हीरे मोती जड़े इस हार को दुल्‍हन आज भी अपनी शादी में पहनने को ललायत रहती हैं। जोधाबाई की ज्‍वेलरी में बोड़ला और नथ भी काफी फेमस हुई। इन सबके अलावा महिलाओं को जोधाबाई का लेहंगा और मेकअप भी काफी पसंद आया। इस फिल्‍म को रिलीज हुए काफी साल बीत गए हैं मगर, जोधा लुक का क्रेज अभी भी महिलाओं में बरकरार है। 

 

अब देखना यह है कि इन लुक्‍स में से आपको कौन सा लुक पसंद आता है। 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।