काजोल की एक्टिंग हम सभी को पसंद है। आज भी उनकी कई सारी फिल्में ऐसी हैं, जो लोग रिपीट करके देखते हैं। ऐसे ही उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके लुक्स को भी देखना महिलाएं सबसे ज्यादा पसंद करती हैं। वेस्टर्न हो या एथनिक आउटफिट में काजोल खूबसूरत नजर आती हैं। इस बार आप उनके फ्लोरल प्रिंट साड़ी डिजाइंस को ट्राई करें। इससे आपका मानसून फैशन को लेकर ट्रेंडी डिजाइन वाली साड़ी पहनने को मिल जाएगी। आर्टिकल में बताए गए डिजाइन पर डालें एक बार नजर।
काजोल जब भी साड़ी में नजर आईं हैं, तो उन्होंने हमेशा साड़ी को प्रिंटेड पैटर्न में स्टाइल किया है। इससे साड़ी पहनने के बाद अच्छी लग रही है। आप भी इस तरह की साड़ियों को काजोल के स्टाइल में वियर करके लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं। इससे आप अच्छी नजर आएंगी।
इस तस्वीर में काजोल ने जिस साड़ी को स्टाइल किया है। इसमें वो काफी सुंदर नजर आ रही हैं। साड़ी में फ्लोरल पैटर्न को थोडी ही जगह पर क्रिएट किया गया है। इसके अलावा ब्लाउज भी उसी पैटर्न में तैयार किया गया है। साथ ही, इसमें कॉन्ट्रास्ट कलर को भी इस्तेमाल किया गया है। आप भी इस तरह की साड़ी को अच्छे फैब्रिक में खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं। यह साड़ी आपको मार्केट से लेने पर 500 से 800 रुपये में मिल जाएगी।
साड़ी में प्रिंटेड पैटर्न पहनना पसंद है, तो ऐसे में आप काजोल के इस लुक को की रीक्रिएट कर सकती हैं। इसमें उन्होंने फ्लोरल प्रिंट को पूरी साड़ी वाले डिजाइन को वियर किया है। साथ में बॉर्डर वर्क में भी फ्लोरल पैटर्न डिजाइन को क्रिएट किया गया है। इससे साड़ी काफी अच्छी लग रही है। इस तरह की साड़ी पहनने के बाद आप अच्छी नजर आएंगी। मार्केट में इस तरह की साड़ी आपको 500 से 1,000 रुपये में मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें: Palak Tiwari के 4 ट्रेंडी और ग्लैमरस साड़ी लुक्स पर टीक जाएंगी आपकी नजरें, देखें तस्वीरें
लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप काजोल के इस साड़ी लुक को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी पहनने के बाद अच्छी लगती है। इसमें बॉर्डर का वर्क भी मिलता है। साथ ही, साड़ी के साथ पहनने वाला ब्लाउज प्लेन मिलता है। इससे साड़ी लुक काफी अट्रैक्टिव नजर आता है। साड़ी को आप किसी पार्टी या फंक्शन में वियर कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट से लेने पर 1,000 से 2,000 रुपये में मिल सकती है।
इसे भी पढ़ें: 90s Actresses Saree Looks: 50+ लेडीज 90s की इन एक्ट्रेसेस के साड़ी लुक्स करें रिक्रिएट, दिखेंगी स्टाइलिश
साड़ी में आप फ्लोरल प्रिंट पैटर्न को ट्राई करें। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आप अच्छी नजर आएंगी। आपको सिर्फ अलग तरह के पैटर्न वाली फ्लोरल प्रिंट साड़ी को स्टाइल करना है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- instagram, Kajol
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।