Jumpsuit Designs: ऑफिस पार्टी में चाहती हैं न्यू लुक तो स्टाइल करें ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले जंपसूट

 ऑफिस पार्टी में अगर आप न्यू लुक चाहती हैं तो आप ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले जंपसूट इस वियर कर सकती हैं और इस तरह के आउटफिट में आप भीड़ से अलग नजर आएंगी।

jumpsuit design for office event

ऑफिस में पहनने के लिए जंपसूट बेस्ट ऑप्शन है। लेकिन, अगर आप ऑफिस की किसी पार्टी में शामिल हो रही हैं और इस दौरान न्यू लुक चाहती हैं तो आप ये लेटेस्ट डिजाइंस जंपसूट स्टाइल कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ जंपसूट दिखा रहे हैं जो ऑफिस में पार्टी में न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। इस तरह के जंपसूट में जहां आप खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी।

विस्कोस रेयान जंपसूट

Viscose Rayon Jumpsuit

न्यू लुक पाने और ऑफिस पार्टी के लिए आप इस तरह के जंपसूट स्टाइल कर सकती हैं। यह जंपसूट विस्कोस रेयान फैब्रिक में है और इस जंपसूट में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा। इस तरह का जंपसूट आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 1,000 से 1,500 रुपये की कीमत में खरीद सकती है।

इस जंपसूट के सूट के साथ अपना लुक कंप्लीट करने के लिए आप लॉन्ग इयरिंग्स पहन सकती है साथ फुटवियर में आप हील्स पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी की तरह लगना चाहती हैं खूबसूरत तो कम बजट में रीक्रिएट करें इनके ये सूट लुक्स

हॉल्टर नेक जंपसूट

halter neck jumpsuit

यह हॉल्टर नेक जंपसूट भी आप ऑफिस पार्टी या किसी खास इवेंट में पहन सकती हैं। इस तरह का हॉल्टर नेक जंपसूट स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। वहीं इस हॉल्टर नेक जंपसूट में आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी। इस जंपसूट को आप 1,500 से 2,000 की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस जंपसूट के सूट के साथ आप फुटवियर फ्लैट्स पहन सकती हैं।

स्लीवलेस बेसिक जंपसूट

sleeveless basic jumpsuit

ऑफिस पार्टी में न्यू लुक पाने के लिए आप इस तरह का स्लीवलेस जंपसूट भी स्टाइल कर सकती हैं। यह स्लीवलेस जंपसूट पॉलिएस्टर फैब्रिक में है और इस स्लीवलेस जंपसूट में आप भीड़ से ही अलग नजर आएंगी। इस जंपसूट को आप 2,000 रुपये तक की कीमत में मिल जाएगा।

इस स्लीवलेस जंपसूट के साथ आप मोजरी पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:अदिति राव हैदरी के ट्रेडिशनल लुक्स ने जीता फैंस का दिल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP