स्टाइलिश लुक पाने के लिए पेस्टल आउटफिट्स के साथ इन कलर्स की ज्वेलरी को करें स्टाइल

स्टाइलिश लुक पाने के लिए आपको ज्वेलरी और आउटफिट के कलर कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखकर ही अपने लुक को स्टाइल करना चाहिए।

 
jewellery styling tips with pastel colour

अपने लुक को स्टाइलिश बनाना हम सभी चाहते हैं, लेकिन इसके लिए आपको लेटेस्ट फैशन ट्रेंड की सभी तरह की जानकारी को रखना बेहद जरूरी होता है। वहीं बदलते दौर में आजकल पेस्टल कलर्स को काफी पसंद किया जाने लगा है, लेकिन इसे स्टाइल करते समय हम कई बार परफेक्ट कलर की ज्वेलरी को नहीं चुन पाते हैं।

हालांकि मार्केट में आजकल ज्वेलरी के अनगिनत डिजाइन आपको देखने को मिल जाएंगे, लेकिन पेस्टल कलर के साथ कलर कॉम्बिनेशन को चुनना बिगिनर के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं पेस्टल कलर आउटफिट के साथ पहनने के लिए परफेक्ट ज्वेलरी कलर्स।

मैरून कलर ज्वेलरी को कैसे करें स्टाइल?

pastel colour look

पेस्टल कलर आउटफिट के साथ आपको ज्वेलरी को स्टाइल करने के लिए डार्क कलर को चुनना चाहिए। इसके लिए आप मैरून यानी रूबी को पहन सकती हैं। रूबी में भी कई वैरायटी होती हैं। इसे आप पर्ल या डायमंड ज्वेलरी की चैन या नेकलेस के साथ पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Style DIY: सिंपल ब्लाउज को हैवी बनाने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल, दिखेंगी स्टाइलिश

पेस्टल शेड्स की ज्वेलरी को कैसे करें स्टाइल?

लाइट शेड की बात करें तो पेस्टल कलर के साथ मीनाकारी डिजाइन की सटल या मल्टी कलर ज्वेलरी बेस्ट नजर आएगी। हालांकि असल मीनाकारी डिजाइन काफी महंगा होता है, लेकिन इस तरह की मिलती-जुलती ज्वेलरी आपको मार्केट में कम दामों में मिल जाएगी।

व्हाइट स्टोन ज्वेलरी को कैसे करें स्टाइल?

white pastel saree

अगर आप कंफ्यूज हैं और ज्यादा कलर्स की ज्वेलरी से अलग क्लासी लुक पाना चाहती हैं तो ट्रांसपेरेंट या व्हाइट कलर के स्टोन वाली ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के लुक के साथ आप मैचिंग मांगटिका भी पहन सकती हैं। इसमें आपको ज्यादा वेरिएटी अनकट डायमंड में आसानी से मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें:गोटा-पट्टी लेस की मदद से दें अपनी आउटफिट को स्टाइलिश लुक

इन बातों का रखें ध्यान

  • पेस्टल कलर की आउटफिट को आप दिन के किसी फंक्शन में ही पहनें।
  • इस तरह के सटल कलर लुक के साथ आप मेकअप के लिए बेस को ड्युई करें और लिप्स पर ग्लॉस का इस्तेमाल कर सकती हैं।

अगर आपको पेस्टल कलर आउटफिट के साथ ज्वेलरी के लिए ये कलर्स व डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP