गोल्डन साड़ी और लहंगों के साथ स्टाइल करें ये ज्वेलरी, लुक दिखेगा अट्रैक्टिव

ऑउटफिट के अनुसार ज्वेलरी का चुनाव हो तो उसका लुक ज्यादा निखर कर आता है। ऐसे में आज हम आपको गोल्डन ऑउटफिट के साथ किस तरह की ज्वेलरी स्टाइल करनी चाहिए। उसके टिप्स देने जा रहे हैं।    
traditional indian jewelry

किसी भी फंक्शन में जाने से पहले सबसे बड़ी समस्या होती है ऑउटफिट का चुनाव करना। इसको लेकर अक्सर हम कंफ्यूज रहते हैं और यह दिक्कत सबसे ज्यादा महिलाओं के साथ देखने को मिलती है। दरअसल, उनको हर फंक्शन के लिए अलग ड्रेस कैरी करनी पड़ती है। वहीं ड्रेस सलेक्ट करने के बाद दूसरी बड़ी परेशानी आती है ज्वेलरी के सलेक्शन की। यदि ऑउटफिट के अकॉर्डिंग ज्वेलरी नहीं कैरी की जाय तो लुक काफी फीका लगता है। ऐसे में हमें सोच-समझकर ज्वेलरी को स्टाइल करना चाहिए।

गोल्डन कलर के ऑउटफिट शादी फंक्शन में काफी ट्रेडिशनल लुक देते हैं। यह ऑउटफिट न सिर्फ आपके लुक को खूबसूरत बनाते हैं बल्कि पार्टी में भी सबसे डिफरेंट लुक देते हैं, लेकिन गोल्डन ऑउटफिट के साथ कैसी ज्वेलरी पहनी जाय सबसे बड़ी समस्या वो होती है। आज हम आपको इस आर्टिकल में गोल्डन साड़ी और लहंगों के संग आप किस तरह आभूषण पेयर कर सकती हैं। उसके आइडिया देने जा रहे हैं।

व्हाइट पर्ल विद कुंदन ज्वेलरी

golden outfit

आप रश्मि देसाई की तरह अपने गोल्डन लहंगे के साथ उनके जैसी पर्ल और कुंदन ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं। यह आपके सिंपल लहंगे को भी स्टाइलिश लुक देगी। इस तरह की ज्वेलरी आपको आसानी से मार्केट में या फिर ऑनलाइन भी मिल जाएगी। इसमें आप नेकपीस, मैचिंग इयररिंग्स और मांग टीका भी लगा सकती हैं। एक्ट्रेस ने साथ में मैचिंग बैंगिल्स भी पहने हुए हैं।

रोज गोल्ड ज्वेलरी

rose gold jwelery

आप अपनी गोल्डन साड़ी के साथ इस तरह की रोज गोल्ड ज्वेलरी भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की ज्वेलरी आपके लुक को गॉर्जियस लुक देती है। रोज गोल्ड ज्वेलरी में आपको काफी पैटर्न मिल जाएंगे। आप फोटो में नजर आ रही डबल लेयर नेकपीस को भी सलेक्ट कर सकती हैं। वेडिंग में इस तरह की ज्वेलरी परफेक्ट रहती है। इसको आप आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकती हैं। हालांकि ये काफी महंगी रहती है।

सिल्वर ज्वेलरी

silver jwelery

गोल्डन ऑउटफिट के साथ सिल्वर कलर की ज्वेलरी भी अच्छा ऑप्शन है। यह आपके लुक को डिसेंट बनाती है। आजकल अमेरिकन डायमंड ज्वेलरी भी काफी ट्रेंड में चल रही है। इस तरह की ज्वेलरी आपके गोल्डन लहंगे या साड़ी को अट्रैक्टिव बनाती है। ऐसे में आप इनको जरूर स्टाइल करें। आप नेकलेस, मांग टीका, इयररिंग और बैंगल्स कैरी कर सकती हैं।

कलरफुल बीड्स चोकर

choker

यदि आपको कुछ यूनिक लुक चाहिए तो गोल्डन अटायर के साथ ग्रीन बीड्स ज्वेलरी का कॉम्बिनेशन बेस्ट होता है। ऐसे में आप तस्वीर में दिखाया गया ग्रीन और व्हाइट बीड्स लेयर विद कुंदन स्टोन चोकर से आइडिया ले सकती हैं। यह कैरी करने के बाद काफी ब्यूटीफुल लगते हैं। इसके साथ मैचिंग इयररिंग पहनकर आप अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें:Oxidised Jewellery: पार्टी आउटफिट के साथ स्टाइल करें ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी, दिखेंगी सबसे अलग

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Instagram/rashmi desai/myntra/Zaveri Pearls/KARATCART/aadita

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP