ब्राइडल ज्वेलरी चुनने से पहले इन एक्ट्रेस के लुक पर डालें एक नजर

अगर आपकी शादी होने वाली है और आप अपनी ज्वेलरी को लेकर कंफ्यूज है, तो आप एक्ट्रेस के लुक से आइडिया ले सकती हैं। 

 
bridal jewellery idea

फेस्टिव सीजन खत्म हो गया है। इसके खत्म होते ही अब शादीयों का सीजन भी शुरू हो गया है। अपनी शादी के लिए लड़कियां महीनों पहले से तैयारियां करने लगती हैं। वह अपने आउटफिट से लेकर मेकअप तक का ध्यान बड़ी बखूबी से रखती हैं।

हर लड़की यह चाहती है , कि वह इस दिन सबसे खूबसूरत और किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह लगे। जिसके लिए वह अपने ब्राइडल लुक के आउटफिट से लेकर फुटवियर तक के लिए अच्छे से मार्केट को एक्‍सप्‍लोर करती हैं, लेकिन कभी-कभी लड़कियां अपने ज्‍वैलरी को लेकर कंफ्यूजन में पड़ जाती हैं। ऐसे में अगर आपकी भी शादी होने वाली है और आप भी ज्‍वैलरी को लेकर कंफ्यूज हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नही है क्यों कि आज हम आपको दिखाएंगे बॉलीवुड सेलिब्रिटी के ब्राइडल लुक जिनसे आप आसानी से ज्वेलरी के आइडिया ले सकती हैं।

दीपिका पादुकोण लुक

deepika bridal jewellery

अगर आप अपनी शादी में हैवी ज्वेलरी पहनना चाहती हैं, तो आप दीपिका पादुकोण की ब्राइडल ज्वेलरी से आइडिया ले सकती हैं। दीपिका ने हैवी स्‍टेटमेंट स्टाइल चोकर को पहना है। जिसके साथ उन्होंने झुमके, कड़ा, अंगूठियां और एक माथा पट्टी स्टाइल किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कलीरे और चूड़ा भी कैरी किया है। अगर आप अपनी शादी में लंहगा की जगह हैवी साड़ी पहन रही हैं, तो भी आप इस ज्वेलरी को आसानी से पहन सकती हैं। आपको बाजार में ये आराम से मिल जाएगी। इसके साथ ही आप इन्‍हें किराए पर भी ले सकती हैं।

यामी गौतम से लें आइडिया

yami gautam bridal look

यामी गौतम ने अपनी शादी में गोल्ड चोकर सेट को पहना था। जिसको उन्होंने मांग टीका और कलीरे के साथ-साथ चूड़ा स्टाइल करके कम्प्लिट किया है। आप इस तरह की ज्वेलरी को किसी भी कलर के आउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं। अगर आप शादी में गोल्‍ड नहीं पहनना चाह रहीं हैं, तो बाजार में आर्टिफिशियल में भी इस तरह की ज्वेलरी आसानी से मिल जाएगी। आप शादी के अलावा भी इन्‍हें किसी फैमिली पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं।(हैवी चोकर डिजाइंस)

इसे जरूर पढ़ें: वेडिंग फक्शन के लिए सब्यासाची के इन 5 बेहतरीन ज्वैलरी डिजाइन्स से लीजिए इंस्पिरेशन

कैटरीना कैफ से लें टिप्‍स

katrina bridal jewellery look

कैटरीना कैफ ने भी अपनी शादी में गोल्ड चोकर को स्टाइल किया है। जिसके साथ उन्होंने कस्‍टम कलीरे और माथा पट्टी कैरी किए हैं। आपको बाजार से इस तरह का पूरा सेट आसानी से खरीद सकती हैं। इसके साथ ही किराए पर ये सेट 8000 से लेकर 10,000 तक में मिल जाएगें।(वेडिंग लुक)

अन्‍य टिप्‍स

  • आप कोशिश करें कि ज्वेलरी का चुनाव अपने आउटफिट के कलर के हिसाब से करें।
  • अगर आपको कलीरे नहीं पसंद है, तो आप केवल चूड़ा भी पहन सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Recommended Video

pic credit: instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP