जन्माष्टमी आने वाली है और इस मौके पर हम अक्सर मंदिर जाते हैं और श्री कृष्णा भक्ति में लीन हो जाते हैं। ऐसे में ट्रेडिशनल से लेकर इंडो-वेस्टर्न लुक में जान डालने के लिए राधा-कृष्णा ज्वेलरी मददगार साबित हो सकती है।
हम सभी को स्टाइलिश दिखना पसंद होता है। इस जन्माष्टमी के मौके पर आप भी राधा-कृष्णा डिजाइन की इन स्टाइलिश ज्वेलरी को कैरी कर सकते हैं। तो आये देखते हैं राधा-कृष्णा ज्वेलरी के नए डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन ज्वेलरी को स्टाइल करने के आसान टिप्स-
हैवी लुक में ज्वेलरी को स्टाइल करना चाहती हैं तो इस तरह की मल्टी-लेयर चेन डिजाइन वाली बारीक मोती डिजाइन के नेकलेस को गले में पहन सकती हैं। इसके साथ में आपको कानों में पहनने के लिए खूबसूरत पेंटिंग के डिजाइन वाले इयररिंग्स भी साथ में मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: Silver Payal Designs: चौड़े पैरों की शोभा बढ़ाएंगे पायल की ये खूबसूरत डिजाइंस, देखें तस्वीरें
इंडो-वेस्टर्न लुक के साथ राधा-कृष्णा ज्वेलरी पहनना चाहती हैं तो इस तरह की सिल्वर या एंटीक डिजाइन की ज्वेलरी को पहन सकती हैं। इस तरह का स्टेटमेंट नेकलेस आपको 200 रुपये में मिल जाएगा। राधा-कृष्णा के अलावा आपको इसमें मोर का डिजाइन भी देखने को मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Toe Rings: छोटे पैरों पर खूब जचेंगे बिछिया के ये नए डिजाइंस, देखें तस्वीरें
जन्माष्टमी के दिन साड़ी पहन रही हैं तो इस तरह की खूबसूरत डिजाइन वाली टेम्पल ज्वेलरी को पहन सकती हैं। टेम्पल ज्वेलरी ज्यादातर साउथ इंडिया में पहनीं जाती है। इसे आप सिल्क साड़ी के साथ में पहन सकती हैं। बारीकी से किए इस डिजाइन में आपको आर्टिफिशियल डिजाइन भी आसानी से मिल जाएगा।
अगर आपको राधा-कृष्णा ज्वेलरी के लेटेस्ट डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: Myntra, ajio
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।