Jadanagam Hair Accessories Designs: साउथ इंडियन ही नहीं बल्कि नॉर्थ इंडियन दुल्हन भी जादनगम से अपने हेयर स्टाइल को बना सकती हैं यूनिक

हेयर स्टाइल को अच्छा दिखाने के लिए जरूरी है कि आप इनमें लगाने वाली अच्छी एक्सेसरीज को सर्च करें। इससे आपका लुक अलग नजर आएगा।

jadanagam hair accessories designs for women

राधिका मर्चेंट के मामेरू लुक की चर्चा हर तरफ हो रही है। इस लुक की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई। हर कोई इनको सर्च करने लगा। हर बार इनके आउटफिट डिजाइन लोगों को पसंद आते हैं। लेकिन इस बार इन्होंने अपने हेयर स्टाइल को अलग टच देने के लिए इसमें एक एक्सेसरीज को ऐड किया, जो बालों में लहने के बाद अच्छी लग रही थी। यह एक्सेसरीज राधिका मर्चेंट की मां की बताई जा रही है, जिसे साउथ में जादनगम (Jadanagam Hair accessories) कहते हैं। इसे साउथ इंडियन दुल्हन शादी के समय अपने बालों में लगाती हैं। लेकिन आजकल इसका ट्रेंड नॉर्थ इंडिया साइड भी चल गया है। अब वो दुल्हन भी इस तरह की एक्सेसरीज को बालों में लगा सकती हैं। इससे लुक अच्छा लगेगा। चलिए आपको बताते हैं इसके अलग-अलग डिजाइन के बारे में।

राधिका मर्चेंट की हेयर एक्सेसरीज (Jadanagam Hair Accessories New Designs)

राधिका मर्चेंट ने अपनी शादी के एक फंक्शन में अपनी मां की ज्वेलरी को स्टाइल किया। इसमें सबसे ज्यादा आकर्षक नजर आई इनकी हेयर एक्सेसरीज जिसे जादनगम बिलाई कहते हैं। इसे हेयर स्टाइल के बाद लगाया जाता है। इन्होंने जिस एक्सेसरीज को लगाया है इसमें भगवान के चित्र बने हुए हैं। साथ में हाथी के डिजाइन को क्रिएट किया गया है। आप भी टेंपल डिजाइन वाली ज्वेलरी को वियर कर सकती हैं। इससे लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको बाहर से जाकर अलग तरह के फूल खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसे आप लहंगे के साथ अपने बालों में लगा सकती हैं। इस तरह की एक्सेसरीज आर्टिफिशियल डिजाइन में 250 से 500 रुपये में मिल जाएगी।

स्टोन वर्क जादनगम (Jadanagam Hair Accessories For Bride)

Jadanagam Hair Accessories For Bride

आप अपने बालों में स्टोन वर्क वाली जादनगम को भी लगा सकती हैं। इस तरह की हेयर एक्सेसरीज भी लगाने के बाद अच्छी लगती है। साथ ही, इससे आपका पूरा लुक भी सुंदर लगता है। इसे आप चोटी बनाकर उसमें अटैच करवाएं। इसके ऊपर के हिस्से को फूलों के साथ कवर करें। इसे लगाने के बाद आपका पूरे हेयर स्टाइल में आपको ज्यादा चीजें ऐड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मार्केट में इस तरह के जादनगम भी आपको आर्टिफिशयल मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: फ्लोरल आउटफिट के साथ चुनें ऐसी हेयर एक्सेसरीज, दिखेंगी आकर्षक

क्राउन डिजाइन जादनगम (Traditional Hair Accessories For Bride)

Traditional Hair Accessories For Bride

आप अपने बालों में लगाने के लिए क्राउन डिजाइन वाली जादनगम एक्सेसरीज को खरीद सकती हैं। बालों में लगने के बाद अच्छी लगेगी। इसके अलावा आपको जयादा फूल या किसी और एक्सेसरीज को लगाने की जरूरत नही पड़ेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि यह फैले हुए डिजाइन में मिलता है। इससे आपका पूरा हेयर स्टाइल कवर हो जाता है। आप चाहें, तो इसे हेयर एक्सटेंशन के साथ लगा सकती हैं। इससे आपके बालों का हेयर स्टाइल और भी सुंदर लगेगा। मार्केट में इस तरह की एक्सेसरीज आपको थोड़ी एक्सपेंसिव मिलेगी।

अब अपने बालों के लिए फूल या आर्टिफिशियल सिंपल एक्सेसरीज को न लगाएं। बल्कि जादनगम लगाएं। यह लगने के बाद लुक में ट्रेडिशनल लुक ऐड कर सकती हैं। इससे आपका लुक अच्छा लगता है। आप इसे साड़ी लहंगे या सूट के साथ भी लगा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: सिंपल हेयर स्टाइल में वॉल्यूम लाने के लिए करें इन एक्सेसरीज का इस्तेमाल

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Instargam/ Amazon/ Flipkart

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP