इस सप्ताह एयरपोर्ट पर बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ अपने सुपर स्टाइलिश अवतार में दिखाई दीं। जैकलिन फर्नांडिस का फॉर्मल-कैज्युअल अवतार और कंगना का ब्लैक बूट्स के साथ विंटर लुक, देखिए एयरपोर्ट लुक्स ऑफ़ द वीक की पूरी लिस्ट-
कृति सेनन
कृति सेनन एयरपोर्ट पर इस खूबसूरत ब्राउन फ्लावर प्रिंटेड पैंट्स और उसके साथ मैच करते हुए जैकेट में दिखाई दीं। इसके साथ उन्होंने मैच किया व्हाइट इनर टॉप। व्हाइट स्नीकर्स और परफेक्ट मेकअप में कृति बहुत ही सुन्दर लग रही थीं।
आलिया भट्ट
ब्लैक लूज़ स्टाइलिश पैंट्स के साथ मैचिंग क्रॉप टॉप और ब्लैक शूज़, आलिया ने अपने एयरपोर्ट लुक को बहुत ही क्लासी और स्टाइलिश बनाया है। स्टाइलिश ग्लासेज़ और परफेक्ट हेयर को अप इग्नोर नहीं कर सकते।
इसे जरूर पढ़ें: आलिया भट्ट ने शादी से पहले ही सोच लिया है अपनी बेटी का नाम, क्या आप जानना चाहेंगी
परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा का ऑल ब्लैक अवतार भी कुछ कम नहीं था। ब्लैक वुलन शॉर्ट टॉप और ब्लैक लूज़ पैंट्स के साथ उन्होंने कैरी किये ग्रे शूज़ और रेड बैग। लाइट मेकअप और खुले बालों में परिणीति बहुत अच्छी लग रही थीं।
कंगना रनौत
कंगना रनौत का यह एयरपोर्ट लुक काफी स्टाइलिश है। ब्लू डेनिम जीन्स के सतह उन्होंने बालकक हाई नैक के लैदर जैकेट को मैच किया और इस लुक को परफेक्ट बनाया ब्लैक हाई बूट्स से। बालों का बन और ब्लैक ग्लासेज़ भी बहुत अच्छे लग रहे थे।
सुष्मिता सेन
ब्लैक इनर टॉप के साथ ब्लू रिग्ड जीन्स और इस पर ब्लैक वेलवेट जैकेट सुष्मिता पर बहुत अच्छा लग रहा था। बालकक बैग और ग्रे शूज़ के साथ ब्लैक ग्लासेज़ भी सुष्मिता के स्टाइलिश एयरपोर्ट लुक का हिस्सा थे।
जैकलिन फर्नांडिस
डेनिम शॉर्ट स्कर्ट के साथ लाइट ब्लू टॉप, जैकलिन इस अवतार में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। इस लुक का बेस्ट पार्ट है जैकलिन का रेड एंड ब्लू चेक्स प्रिंटेड फॉर्मल जैकेट जो इस लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बना रहा है। हमें जैकलिन के ब्लैक बूट्स भी बहुत अच्छे लगे।
नोरा फतेही
नोरा फतेही का एयरपोर्ट लुक उन पर काफी सूट हो रहा था। व्हाइट बेस पर ब्लैक चेक्स प्रिंट्स की बॉडी फिट पैंट्स और मैचिंग क्रॉप टॉप के साथ उनका यह लॉन्ग रेड जैकेट बहुत अच्छा लग रहा है। ब्लैक एंड व्हाइट स्टाइलिश बूट्स भी उनके एयरपोर्ट लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों