एयरपोर्ट लुक्स ऑफ द वीक: सुपर स्टाइलिश था इस सप्ताह बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का एयरपोर्ट लुक

इस सप्ताह एयरपोर्ट पर बॉलीवुड  एक्ट्रेसेस अपने सुपर स्टाइलिश अवतार में दिखाई दीं।

jacqueline to kangana and  alia here are the  airport looks of the week

इस सप्ताह एयरपोर्ट पर बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ अपने सुपर स्टाइलिश अवतार में दिखाई दीं। जैकलिन फर्नांडिस का फॉर्मल-कैज्युअल अवतार और कंगना का ब्लैक बूट्स के साथ विंटर लुक, देखिए एयरपोर्ट लुक्स ऑफ़ द वीक की पूरी लिस्ट-

कृति सेनन

jacqueline to kangana and  alia here are the  airport looks of the week

कृति सेनन एयरपोर्ट पर इस खूबसूरत ब्राउन फ्लावर प्रिंटेड पैंट्स और उसके साथ मैच करते हुए जैकेट में दिखाई दीं। इसके साथ उन्होंने मैच किया व्हाइट इनर टॉप। व्हाइट स्नीकर्स और परफेक्ट मेकअप में कृति बहुत ही सुन्दर लग रही थीं।

आलिया भट्ट

jacqueline to kangana and  alia here are the  airport looks of the week

ब्लैक लूज़ स्टाइलिश पैंट्स के साथ मैचिंग क्रॉप टॉप और ब्लैक शूज़, आलिया ने अपने एयरपोर्ट लुक को बहुत ही क्लासी और स्टाइलिश बनाया है। स्टाइलिश ग्लासेज़ और परफेक्ट हेयर को अप इग्नोर नहीं कर सकते।

इसे जरूर पढ़ें: आलिया भट्ट ने शादी से पहले ही सोच लिया है अपनी बेटी का नाम, क्‍या आप जानना चाहेंगी

परिणीति चोपड़ा

jacqueline to kangana and  alia here are the  airport looks of the week

परिणीति चोपड़ा का ऑल ब्लैक अवतार भी कुछ कम नहीं था। ब्लैक वुलन शॉर्ट टॉप और ब्लैक लूज़ पैंट्स के साथ उन्होंने कैरी किये ग्रे शूज़ और रेड बैग। लाइट मेकअप और खुले बालों में परिणीति बहुत अच्छी लग रही थीं।

कंगना रनौत

jacqueline to kangana and  alia here are the  airport looks of the week

कंगना रनौत का यह एयरपोर्ट लुक काफी स्टाइलिश है। ब्लू डेनिम जीन्स के सतह उन्होंने बालकक हाई नैक के लैदर जैकेट को मैच किया और इस लुक को परफेक्ट बनाया ब्लैक हाई बूट्स से। बालों का बन और ब्लैक ग्लासेज़ भी बहुत अच्छे लग रहे थे।

सुष्मिता सेन

jacqueline to kangana and  alia here are the  airport looks of the week

ब्लैक इनर टॉप के साथ ब्लू रिग्ड जीन्स और इस पर ब्लैक वेलवेट जैकेट सुष्मिता पर बहुत अच्छा लग रहा था। बालकक बैग और ग्रे शूज़ के साथ ब्लैक ग्लासेज़ भी सुष्मिता के स्टाइलिश एयरपोर्ट लुक का हिस्सा थे।

जैकलिन फर्नांडिस

jacqueline to kangana and  alia here are the  airport looks of the week

डेनिम शॉर्ट स्कर्ट के साथ लाइट ब्लू टॉप, जैकलिन इस अवतार में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। इस लुक का बेस्ट पार्ट है जैकलिन का रेड एंड ब्लू चेक्स प्रिंटेड फॉर्मल जैकेट जो इस लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बना रहा है। हमें जैकलिन के ब्लैक बूट्स भी बहुत अच्छे लगे।

नोरा फतेही

jacqueline to kangana and  alia here are the  airport looks of the week

नोरा फतेही का एयरपोर्ट लुक उन पर काफी सूट हो रहा था। व्हाइट बेस पर ब्लैक चेक्स प्रिंट्स की बॉडी फिट पैंट्स और मैचिंग क्रॉप टॉप के साथ उनका यह लॉन्ग रेड जैकेट बहुत अच्छा लग रहा है। ब्लैक एंड व्हाइट स्टाइलिश बूट्स भी उनके एयरपोर्ट लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP