सेलेब्रिटी लुक्स आजकल तेजी से वायरल हो रहे हैं। ऐसे में नीता और मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी खबरें और फंक्शन जोरों-शोरों से चल रहे हैं। बात अगर फैशन लुक्स की करें तो इनकी बेटी ईशा अम्बे किसी फैशन आइकॉन से कम नहीं हैं।
साड़ी से लेकर लहंगे के साथ में ब्लाउज पहना जाता है। इसमें वैसे तो आपको कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे, लेकिन आप ईशा अंबानी के इन लहंगा लुक्स को भी अपने बजट में री-क्रिएट कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं कैसे करें ईशा अंबानी के इन लुक्स को री-क्रिएट। साथ ही, बताएंगे इन लुक्स से जुड़ी कुछ खास बातें-
सिंगल शोल्डर ब्लाउज
View this post on Instagram
सिंगल में आप कई तरीके से ब्लाउज को बनवा सकती हैं और स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आप एक साइड पर फुल स्लीव्स और दूसरी तरह केवल सिंगल स्ट्रैप डिजाइन को बनवा सकती हैं। आप चाहे तो फुल स्लीव्स को ड्राप शोल्डर या हैंगिंग स्टाइल स्लीव्स की तरह भी बनवाकर स्ट्रैट शरारा या मॉडर्न स्टाइल लहंगे के साथ में पहन सकती हैं। ईशा की बात करें तो उन्होंने ट्यूब स्टाइल टॉप को कैरी किया है। इसे डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने तैयार किया है।
स्टेटमेंट रेडीमेड ब्लाउज
View this post on Instagram
मार्केट में कई तरह के ब्लाउज आपको रेडीमेड भी देखने को मिल जाएंगे। मॉडर्न और स्टेटमेंट लुक के लिए यह बेस्ट साबित हो सकते हैं। वहीं आप इन्हें साड़ी के अलावा मॉडर्न स्टाइल बिना दुपट्टे वाले लहंगा स्कर्ट के साथ में भी स्टाइल कर सकती हैं। फैब्रिक के लिए आप स्किन फ्रेंडली ऑप्शन ही चुनें।
इसे भी पढ़ें: Round Neck Blouse: देखें गोल गले के अलग-अलग डिजाइंस जो आपके सिंपल साड़ी लुक को बना देंगे स्टाइलिश
हॉल्टर नेक ब्लाउज
View this post on Instagram
मॉडर्न और यंग लुक पाने के लिए ईशा का पहना यह ब्लाउज बेस्ट हो सकता है। सिंपल और लाइट वेट ऑप्शन के लिए आप इस तरह का डिजाइन कॉटन के फैब्रिक पर बनवा सकती हैं। इस तरह के नेकलाइन और स्टाइलिंग खासकर हल्दी-मेहंदी लुक के लिए पसंद ज्यादा की जाती है। डिजाइनर तोरानी ने इस खूबसूरत ब्लाउज को डिजाइन किया है।
अगर आपको ईशा अंबानी के ये ब्लाउज डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों