रक्षाबंधन पर न्यू लुक के लिए ट्राई करें ये इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

रक्षाबंधन पर न्यू लुक के लिए आप इस तरह के  इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स स्टाइल कर सकती है और इस तरह की ड्रेस में आप काफी खूबसूरत भी नजर आएंगी। 

indowestern outfits for raksha bandhan

रक्षाबंधन के मौके पर महिलाएं सूट, साड़ी या लहंगा पहनना पसंद करती हैं। लेकिन, अगर इस मौके पर अगर आप न्यू लुक चाहती हैं तो आप ये इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स स्टाइल कर सकती है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइंस वाले इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स दिखा रहे हैं जो रक्षाबंधन के मौके पर आप वियर कर सकती हैं।

अनारकली गाउन

Anarkali gown

इस तरह का अनारकली गाउन आप रक्षाबंधन पर न्यू लुक के लिए ट्राई कर सकती हैं। यह ड्रेस जॉर्जेट में है साथ ही इसमें एम्ब्रायडरी और सेकुइंस वर्क किया हुआ है। इस तरह का गाउन में आपको रॉयल लुक देगा। इस तरह का आउटफिट आपको आसानी से 2,000 रुपये की कीमत में ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकती हैं।

इस आउटफिट के साथ आप झुमके साथ हो फुटवियर में जूती वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Patiala Salwar Suit Designs:पटियाला सलवार सूट के ये डिजाइंस आपको देंगे परफेक्‍ट पंजाबी लुक

टॉप स्कर्ट जैकेट सेट

top skirt jacket set

इस तरह का आउटफिट भी रक्षाबंधन के मौके के मौके पर पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस तरह के आउटफिट में आप भीड़ से अलग नजर आएंगी। इस तरह की ड्रेस को आप बाजार से खरीद सकती है साथ ही ऑनलाइनप्लेटफार्म पर भी आपको ये आउटफिट 1, 500 से 3,000 तक की कीमत ममें खरीद सकती हैं।

इस आउटफिट के साथ आप मिरर वर्क ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं साथ ही फुटवियर में हील्स पहन सकती हैं।

फ्लोरल एम्ब्रायडरी गाउन

floral embroidery gown

स्टाइलिश लुक के लिए आप इस तरह के फ्लोरल एम्ब्रायडरी गाउन को स्टाइल कर सकती हैं। यह गाउन फ्लोरल पैटर्न में है और इसमें एम्ब्रायडरी वर्क किया हुआ है। वहीं इस तरह के गाउन को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 3,000 रुपये तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस आउटफिट के साथ आप चोकर या कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं साथ ही फुटवियर में फ्लैट्स पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:न्यू लुक के लिए रक्षाबंधन पर स्टाइल करें ये थ्री-पीस सूट, देखें डिजाइंस

अगर आपको येये इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स के डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit:rutbaa, meesho, cbazaar

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP