न्यू लुक के लिए रक्षाबंधन पर स्टाइल करें ये थ्री-पीस सूट, देखें डिजाइंस

अगर आप रक्षाबंधन के मौएक पर न्यू लुक चाहती हैं तो आप इये थ्री-पीस सूट इस खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं और इस तरह के आउटफिट में आप काफी खूबसूरत नजर आएंगी।

three piece suits latest designs for raksha bandhan

रक्षाबंधन के मौके पर महिलाएं बेस्ट नजर आना चाहती हैं और ये ही वजह है कि इस खास मौके महिलाएं एक परफेक्ट आउटफिट की तलाश में होती हैं। वहीं इस खास मौके पर अगर आप न्यू लुक चाहती है तो आप इन थ्री-पीस सूट का चुनाव कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइंस वाले थ्री-पीस सूट दिखा रहे हैं जो रक्षाबंधन पर स्टाइल करने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। इस तरह के आउटफिट में जहां आप खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आपका लुक भी सबसे अलग नजर आएगा।

मिरर वर्क थ्री-पीस सूट

Mirror Work Three Piece Suit for raksha bandhan

इस तरह का सूट आप रक्षाबंधन के मौके पर पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस सूट में मिरर एम्ब्रॉयडरी वर्क किया हुआ है साथ ही इसमें अफगानी स्टाइल की पेंट है। इस तरह के आउटफिट में आप काफी खूबसूरत नजर आएंगी। इस सूट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 1,000 से 3,000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस सूट के साथ आप झुमके और मिरर वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती है।

इसे भी पढ़ें:Chikankari Suits: गर्मी के मौसम में स्टाइलिश लुक देने में मदद करेंगे चिकनकारी वर्क वाली कुर्ती स्टाइल सलवार-सूट की ये डिजाइंस

एम्ब्रॉयडरी वर्क थ्री-पीस सूट

Embroidered Work Three Piece Suit

इस तरह का आउटफिट भी आप रक्षाबंधन पर स्टाइल कर सकती हैं। इस आउटफिट में एम्ब्रॉयडरी वर्क किया हुआ है साथ ही इस आउटफिट के साथ जो दुप्पटा है उसके बॉर्डर पर भी वर्क किया गया है। इस तरह का आउटफिट आपको रॉयल लुक देगा और इस आउटफिट को आप बाजार या ऑनलाइन प्लेटफार्म से 3000 रुपये तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस आउटफिट के साथ आप कुंदन या पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

थ्री-पीस सिल्क सूट

Three piece silk suit

यह थ्री-पीस सिल्क सूट भी आप रक्षाबंधन पर न्यू लुक पाने के लिए वियर किया जा सकता है। यह सूट सिल्क फैब्रिक में है और इसमें सेकुंस और एम्ब्रॉयडरी वर्क किया हुआ है। वहीं इस तरह का आउटफिट आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही जगहों से 2000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस सूट के साथ आप चोकर साथ ही फुटवियर में हील्स स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Latest Suit Designs: पतली दिखने के लिए सूट के इन लेटेस्ट डिजाइंस को करें अपनी वार्डरोब में शामिल

अगर आपको थ्री-पीस सूट के ये डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit:indiansilkhouseagencies, suitswala, tanhai

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP