Bra Hacks: एक्ट्रेसेस बिना ब्रा पहनें कैसे पहनती हैं डीप नेक ब्लाउज? जानें इससे जुड़े हैक्स

अपने लुक में जान डालने के लिए लेटेस्ट फैशन के हिसाब से ही स्टाइलिंग करनी चाहिए। इसके लिए आप अपनी बॉडी टाइप को भी जरूर समझें।

tips to wear deep neck blouse

Know How Celebrities Wear Deep Neck Blouse: हम सभी स्टाइलिश दिखना चाहते हैं। ट्रेडिशनल लुक की बात करें तो इसमें ब्लाउज साड़ी से लेकर लहंगे और तो और शरारा के साथ भी पहना जाता है। मार्केट में आपको ब्लाउज के रेडीमेड और फैंसी वर्क में काफी डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। ज्यादातर इसके लिए हम एक्ट्रेसेस के लुक्स से प्रभावित हो जाते हैं।

एक्ट्रेसेस की बात करें तो अक्सर हम सोचते हैं कि आखिर ये सभी इतने कॉन्फिडेंस के साथ में डीप नेक ब्लाउज कैसे कैरी कर लेते हैं। तो आइये आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ फैशन हैक्स जिनकी मदद से आप भी आसानी से इन डीप ब्लाउज को पहन सकते हैं और ब्रा स्ट्रैप को छुपा सकते हैं-

वी-नेक ब्लाउज कैसे करें स्टाइल?

deep v neck

आजकल डीप नेक ब्लाउज में वी-नेकलाइन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। इस तरह के ब्लाउज के साथ में वैसे तो आप केवल बूब टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा अगर आपकी ब्रेस्ट हैवी है और आप बिना ब्रा पहने कम्फ़र्टेबल महसूस नहीं करती हैं, तो प्लंज ब्रा पहन सकती हैं। प्लंज ब्रा की नेकलाइन भी ब्लाउज की नेकलाइन डिजाइन की तरह डीप वी- नेक होती है।

इसे भी पढ़ें: आखिर एक्ट्रेसेस बिना ब्रा पहने कैसे पहनती हैं बैकलेस ब्लाउज? जानें इनसे जुड़े फैशन हैक्स

हैवी ब्रेस्ट को बिना ब्रा पहनें दें ब्लाउज में परफेक्ट लुक?

अक्सर हैवी ब्रेस्ट साइज वाले बिना ब्रा पहने हुए कम्फ़र्टेबल महसूस नहीं करते हैं, लेकिन कई तरह के ब्लाउज के साथ में ब्रा पहनने से या तो उसके स्ट्रैप नजर आने लगते हैं और या तो ब्रा ही ब्लाउज के बाहर से नजर आने लगती हैं। ऐसे समय में आप ब्लाउज को सिलवाते समय ही अंदर की तरफ से कप्स को लगवा सकती हैं। ध्यान रहे कि आप इन कप्स का साइज अपने ब्रा साइज के हिसाब से ही खरीदें। इसके अलावा फोम वाले कप्स को अवॉयड करें अन्यथा आपकी ब्रेस्ट साइज बहुत हैवी नजर आ सकती है।

इसे भी पढ़ें: Bra Style Blouse: इन ब्रालेट ब्लाउज के साथ नहीं पड़ेगी ब्रा पहनने की जरूरत, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

डीप नेक ब्लाउज को परफेक्ट लुक कैसे दें?

neck line

बदलते दौर में लेटेस्ट डिजाइन हम सभी को स्टाइल करना पसंद होता है, लेकिन इन्हें स्टाइल करते समय आपको कई एनी बातों का भी खासतौर से ख्याल रखना होता है। वहीं कई बार डीप नेकलाइन होने के कारण कंधे गिरने लगते हैं या सही फिटिंग न आने के कारण ब्लाउज लूज नजर आने लगता है। इस वजह से ब्रा भी नजर आने लगती है और अगर ब्रा न पहनी हो तो ये आपके लिए कम्फ़र्टेबल साबित नहीं होता है। इसलिए ऐसे समय में आप ब्लाउज और स्किन के बीच में फैशन टेप का इस्तेमाल कर सकती है। यह पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट होती है और लूज ब्लाउज को स्किन के साथ में अच्छी तरह से स्टिक कर देती है।

अगर आपको ब्लाउज को स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP