साड़ी के साथ विंटर आउटफिट को मैच करना काफी मुश्किल होता है। जैकेट, स्वेटर, कोट सोच-समझकर ही साड़ी के साथ पेयर किया जा सकता है। बात करें कोट की तो इसे ऑफिस वियर या फिर कैजुअल लुक के लिए महिलाएं अक्सर कैरी करती हैं, लेकिन साड़ी के साथ इसे मैच करते वक्त काफी कंफ्यूज रहती हैं। हालांकि, आप इसे समझदारी के साथ पेयर करें, तो यह आपको स्टाइलिश लुक देगा। विंटर आउटफिट में कोट साड़ी के साथ एक नहीं कई तरीके से कैरी किए जा सकते हैं।
बता दें कि कोट में भी कई डिजाइन मिल जाएंगे, जिसे अलग-अलग स्टाइल में कैरी कर सकती हैं। वहीं एथनिक वियर के साथ कोट मैच करते वक्त कलर और डिजाइन दोनों का खास ख्याल रखना चाहिए। विंटर आउटफिट में कोट बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के वॉर्डरोब का मुख्य हिस्सा होता है, जिसे वह ओकेशन के अनुसार कैरी करती हैं। आप चाहें तो उनके इन फैशन आइडियाज को आप भी फॉलो कर सकती हैं।
ओवर कोट कैजुअल और ऑफिस लुक के लिए महिलाएं अक्सर कैरी करती हैं, लेकिन आप चाहें तो इसे साड़ी के साथ भी पेयर कर सकती हैं। वेडिंग फंक्शन के लिए अगर आप कोट पहनना चाहती हैं को सिल्क या फिर एम्ब्रायडरी डिजाइन कोट सेलेक्ट करें। स्लिम फिट ओवर कोट साड़ी के साथ पेयर कर आप अपने लुक को और भी खूबसूरत बना सकती हैं। शिफॉन फैब्रिक में वर्क किया हुआ कोट भी साड़ी के साथ पेयर किया जा सकता है। हालांकि, अगर आप ठंड और फैशन दोनों के लिहाज से कोट चुनना चाहती हैं तो सिल्क और एम्ब्रायडरी डिजाइन कोट बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
इसे भी पढ़ें:स्टाइलिंग के दौरान यह छोटी-छोटी गलतियां दिखा सकती हैं आपको मोटा
कैजुअल लुक या फिर पार्टी लुक के लिए अगर आप साड़ी के साथ कोट पेयर करने वाली हैं तो एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश के इस लुक को फॉलो कर सकती हैं। प्लेन व्हाइट कोट और ब्लैक बेल्ट के साथ साड़ी लुक बेहद क्लासी लगेगा। आप चाहे तो साड़ी के साथ कंट्रास्ट कलर के कोट को भी चुन सकती हैं। इसके अलावा आप पलते बेल्ट की जग चौड़े बेल्ट का भी उपयोग कर सकती हैं। बकल वाले बेल्ट कोट के साथ अच्छे लगेंगे। हालांकि, कोट के साथ बेल्ट पेयर कर रही हैं तो कलर कॉम्बिनेशन का खास ख्याल रखें।
कंगना रनौत का ये लुक एयरपोर्ट लुक है, आपने देखा होगा। एक्ट्रेस का ये लुक काफी चर्चा में रहा था, वजह थी इसकी कीमत। 600 रुपये की साड़ी के साथ कंगना ने 2 लाख का ट्रेंच कोट पहना था। ट्रेंच कोट की कीमत ही नहीं बल्कि इसके डिजाइन भी काफी क्लासी और एलीगेंट होते हैं। ऑफिस लुक या फिर कैजुअल लुक के लिए अगर आप साड़ी कैरी कर रही हैं तो उसके साथ च कोट काफी जचेगा। सबसे जरूरी बात ट्रेंच कोट ना सिर्फ साड़ी के साथ बल्कि जींस-टॉप, स्कर्ट-टॉप या फिर पैंट लुक के साथ भी कैरी किए जा सकते हैं। कंगना ने इसे अपने शोल्डर पर हैंग किया हुआ है आप चाहें तो नॉर्मल तरीके से पहनकर सामने ओपन कर सकती हैं।
नी लेंथ फिटेड कोट भी साड़ी के साथ पेयर किया जा सकता है। सिल्क फैब्रिक में बना ये कोट आप जोर्जेट, शिफॉन किसी भी तरह के फैब्रिक वाली साड़ी के साथ मैच कर सकती हैं। हालांकि, साड़ी के साथ हमेशा फिट साइज कोट ही पेयर करें। लूज और ओवर साइज्ड कोट देखने में अच्छा नहीं लगता। वहीं वेडिंग फंक्शन के लिए लुक डिसाइड कर रही हैं तो साड़ी से मैच करता हुआ कोट चुनें। फ्रंट से खुला रखें, ताकि आपका साड़ी लुक भी निखर कर सामने आए।
इसे भी पढ़ें:अपने लिए कैसे चुनें परफेक्ट अंडरवियर, वेजाइनल हेल्थ का ऐसे रखें ख्याल
सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने इस तस्वीर में एथनिक आउटफिट के साथ ब्लू कलर का ब्लेजर कैरी किया है, जो उनके लुक इन्हैंस कर रहा है। ब्लाउज की जगह साड़ी के साथ वाइब्रेंट कलर के ब्लेजर को पेयर किया गया है। हालांकि, आप साड़ी कैरी कर रही हैं तो ब्लाउज को स्किप ना करें। आप चाहे तो ऊपर से फिटेड साइज साटन फैब्रिक डिजाइन में कोट कैरी कर सकती हैं। ध्यान रखें कि कोट आपकी बॉडी के अनुसार फिट होना चाहिए। वेडिंग फंक्शन के लिए कोट पहनने वाली हैं तो हमेशा वाइब्रेंट कलर को ही चुने। इसके लिए अलावा कोट के डिजाइन को भी यूनिक रखें।
आप भी इस तरह कोट को साड़ी लुक के साथ कैरी कर सकती हैं। साथ ही, आपको यह आर्टिकल कैसा लग रहा है? हमें कमेंट कर जरूर बताए और इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।