शॉर्ट कुर्ती को स्टाइल करने का तरीका जानें

अगर आप फैशन हैक्स जानती हैं तो आप सर्दी के मौसम में आसानी से शॉर्ट कुर्ती को स्टाइल कर सकती हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-01-27, 15:48 IST
ways to style short kurti in winter

सर्दी हो या गर्मी कुर्तियां हमेशा से ही फैशन का हिस्सा रही हैं। मार्केट में आपको कुर्तियां कई डिजाइन और फैब्रिक में मिल जाएंगी। कुर्तियों की लेंथ भी अलग-अलग होती है। इसलिए इन्हें अलग तरीके से स्टाइल किया जाता है। क्या आप लॉन्ग के बजाय शॉर्ट कुर्तियां पहनना पसंद करती हैं? आपके वॉर्डरोब में शॉर्ट कुर्ती का कलेक्शन ज्यादा है?

लेकिन सर्दी के समय आप इन्हें हाथ भी नहीं लगाती हैं? तो अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको इस आर्टिकल में शॉर्ट कुर्ती को स्टाइल करने का तरीका बताएंगे।

स्वेटर के साथ पहनें

आपके पास स्वेटर तो जरूर होंगे? स्वेटर में भी आपके पास कई डिजाइन होंगे। स्वेटर को आप ड्रेस लेकर शॉर्ट कुर्ती तक के साथ वियर कर सकती हैं।

शॉर्ट कुर्ती कई टाइप की होती हैं और आप इसके साथ स्वेटर पहन सकती हैं। ज्यादातर कुर्ती के साथ ब्लैक स्वेटर मैच करता है। आप चाहें तो कलर कॉन्ट्रास्ट भी ट्राई कर सकती हैं। इससे आपक एथनिक लुक और भी ज्यादा अच्छे लगेगा।

इस बात का ध्यान रखें कि स्वेटर हाई नेक या टर्टल नेक होना चाहिए, तभी आपका लुक अच्छा लगेगा। नॉर्मल या डीप नेक वाले स्वेटर को आप शॉर्ट कुर्ती के साथ नहीं कैरी सकती हैं।

हाफ कोटी ट्राई करें

how to wear half coti with short kurtiकुर्ती के साथ कोटी पहनने का फैशन काफी पुराना है। अगर आप ठंड में शॉर्ट कुर्ती को स्टाइलिश तरीके से पहनने की सोच रही हैं तो इसके साथ हाफ कोटी ट्राई करें। आप चाहें तो अपनी पसंद अनुसार कोटी सिलवा भी सकती हैं। कोटी में ज्यादातर जयपुरी कढ़ाई से बना डिजाइन पॉपुलर है। आप चाहें तो इस डिजाइन की कोटी भी खरीद सकती हैं।

आपको मार्केट में डिफरेंट फैब्रिक और डिजाइन में कोटी मिल जाएंगी। अपनी कुर्ती से मैचिंग या सिंपल ब्लैक कोटी खरीदें। शॉर्ट कुर्ती को स्टाइल करने का यह काफी अच्छा तरीका है। (शॉर्ट कुर्ती स्लीव्स डिजाइंस)

इसे भी पढ़ें:सर्दियों में फैशनेबल लुक देंगी वुलेन कुर्तियां, स्टाइल मेंटेन करने के लिए जरूर करें ट्राई

कोट में दिखेंगी स्टाइलिश

how to wear half coat with short kurtiसर्दियो में ठंड से बचने के लिए कोट काम आते हैं। इसलिए लड़कियों के वॉर्डरोब में आसानी से कोट की वैरायटी मिल जाती है। कोट ड्रेस से लेकर शॉर्ट कुर्ती तक के साथ अच्छा लगता है। (शरारा कुर्ती स्टाइलिंग टिप्स)

शॉर्ट कुर्ती के साथ कोट पहनते वक्त बस इस बात का ध्यान रखें की इसके साथ बूट्स या हील्स पहनें। नॉर्मल स्लिपर अच्छी नहीं लगेंगी।

इसे भी पढ़ें:लॉन्ग कुर्ती में दिखना है स्टनिंग तो पहले जान लें यह स्टाइलिंग रूल्स

शॉर्ट कुर्ती को स्टाइल करने के तरीके

  • फ्लेयर्ड शॉर्ट कुर्ती के साथ आप धोती-पैंट पहन सकती हैं। इससे आपको ट्रेडिशनल लुक मिलेगा। ऑफिस फंक्शन या घर की पार्टी के लिए आप इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।
  • अगर शॉर्ट कुर्ती एकदम सिंपल है तो आप इसके साथ एम्ब्रॉयडरी वाला शरारा कैरी कर सकती हैं। हैवी दुपट्टा से अपने लुक को और खूबसूरत बनाएं। इस तरह का आउटफिट वेडिंग फंक्शन के लिए अच्छा ऑप्शन है।
  • शॉर्ट कुर्ती के साथ सिगरेट पैंट्स भी काफी अच्छी लगती हैं। आपको मार्केट में सिंपल से लेकर प्रिंटेड पैंट्स मिल जाएंगी।
  • आपको कुर्ती के साथ ज्वेलरी और मेकअप का भी खास ध्यान रखना चाहिए। आजकल ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी का ट्रेंड है। यह ज्वेलरी ज्यादातर आउटफिट्स के साथ मैच करती है। अगर आप शॉर्ट कुर्ती में बंजारा लुक पाना चाहती हैं तो इसके साथ नोज पिन और हैवी ऑक्सीडाइज्ड नेकलेस पहनें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP