herzindagi
Style saree with sweater looks

Saree style: सर्दियों में स्वेटर के साथ इस तरह करें साड़ी स्टाइल, लगेंगी खूबसूरत

सर्दियों में सबसे ज्यादा दिक्कत होती है साड़ी को स्टाइल करना। लेकिन अगर आप यहां बताई गई टिप्स को फॉलो करेंगी तो आप सबसे अलग नजर आएगी।
Editorial
Updated:- 2023-11-30, 20:04 IST

सर्दियां शुरू हो गई हैं ऐसे में जरूरी है कि आप जितना हो सके अपने आपको ढक्कर रखें ताकि आपको ठंड न लगे। लेकिन जब किसी पार्टी या शादी में जाने की बात होती है तो ये सब चीजें समझ नहीं आती हैं। ऐसे में हम अक्सर गर्मी वाले आउटफिट या फिर साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज के साथ वियर कर लेते हैं लेकिन उसके बाद ठंड लगती है तो बीमार भी पड़ जाते हैं। ऐसे में आपके लिए जरूरी है ये टिप्स जिसको ट्राई करके आप स्वेटर के साथ साड़ी वियर कर सकती हैं और ठंड से भी बच सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं कैसे पहने स्वेटर के साथ साड़ी।

साड़ी के साथ मैच करें स्वेटर और पेटीकोट

Saree drape style tips

साड़ी वियर करने के लिए सबसे पहले आपको स्वेटर और पेटीकोट को मैच करना है। इससे आपकी साड़ी सही से बंधेगी साथ की कलर कॉम्बिनेशन सही होने की वजह से अच्छी लगेगी। इसके लिए आप चाहे तो ब्लैक कलर के साथ लाइट या फिर वाइब्रेंट कलर की साड़ी वियर कर सकती हैं।

स्वेटर और पेटीकोट कलर के शॉल को करें वियर

Sweater style tips for women

साड़ी लुक को और परफेक्ट बनाने के लिए साड़ी के साथ एक्स्ट्रा शॉल मिक्स मैच कर सकती हैं। इससे आपकी साड़ी (जंवा दिखने के लिए पहनें ये साड़ी) का कलर और खिलकर बाहर आएगा। साथ ही आपको ठंड भी कम लगेगी। दोनों को कंबाइन करके कुछ प्लीट्स बनाएं और अपनी एल्बो के पास पिन की मदद से सेट करें।

इसे भी पढ़ें: साड़ी के इन खास डिजाइंस में आप दिखेंगी लंबी

प्लीट्स को करें सेट

जब आप अपना पल्ला सेट करें तो इसके बाद प्लीट्स बांधे और इसमें पिन लगाएं। फिर इसे टक करें। इससे आपकी साड़ी (शादी फंक्शन में पहनें ये साड़ियां) परफेक्ट बंधेगी। इस बात का ध्यान रखें की इसके लिए पेटीकोट सही चुने ताकि साड़ी लुक अच्छा आए।

इसे भी पढ़ें: साड़ी में दिखना चाहती हैं लाजवाब तो कैटरीना कैफ से लें इंस्पिरेशन

इस तरीके से आपकी साड़ी लुक रेडी हो जाएगा। इसे आप किसी भी शादी या फिर अपने ऑफिस में बांधकर जा सकती हैं और खूबसूरत दिख सकती हैं। इस बात का ध्यान रखें की साड़ी लाइट वेट हो। साथ ही अच्छे से प्रेस हो। इससे साड़ी और अच्छे से बंधेगी। आप चाहे तो हाई नेक के साथ भी अच्छी लगेगी।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।