How To Style Kurti In winter: कुर्ती पहनना हम सभी को पसंद होता है और इसके कई डिजाइंस आपको ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन स्टोर्स तक में आसानी से नजर आ जाएंगे। इन्हें स्टाइल करने के कई तरीके होते हैं, लेकिन ज्यादातर इन कुर्तियों को गर्मी के मौसम में पहना जाता है।
सर्दी के मौसम में कुर्ती को स्टाइल करने के लिए और ठंड से भी बचने के लिए आप कुर्ती को अन्य कई तरीकों से स्टाइल किया जा सकता है। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुर्ती को स्टाइल करने का आसान तरीका ताकि सर्दी के मौसम में आपका लुक नजर आए सबसे आकर्षक-
ठंड के साथ कुर्ती को स्टाइल करने का तरीका
चिकनकारी से लेकर प्लेन कुर्ती को आप ओवरकोट या लेदर जैकेट के साथ पहन सकती हैं। देखने में इस तरह की स्टाइलिंग आपको पॉवर लुक देने में मदद करेगा। आप चाहे तो इस तरह के लुक मोटे फैब्रिक वाली डेनिम जैकेट को भी पहन सकती हैं। वहीं अगर आप कोट या जैकेट को नहीं पहनना चाहती हैं तो कुर्ती के अंदर हाई नेक टॉप भी पहन सकती हैं ताकि ठंड में आप स्टाइलिश नजर आए।
इसे भी पढ़ें: सिंपल कुर्ती को स्टाइलिश लुक देने के लिए इस तरह पहनें सिल्वर ज्वेलरी
लॉन्ग जैकेट के साथ कुर्ती को कैसे करें स्टाइल?
कुर्ती के साथ चाहे तो कलर कॉम्बिनेशन और लुक को ध्यान में रखकर आप कस्टमाइज जैकेट भी सिल्वा सकते हैं। इसके आलावा आप चाहे तो डबल स्टाइल कुर्ती को पहन सकती हैं। इस तरह की जैकेट बनवाने के लिए आप वूलेन में काफी तरह के फैब्रिक का चुनाव कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Alia Cut Kurti: आलिया कट कुर्ती के ये डिजाइंस आपके लुक को बनाएंगे खास
वेलवेट की कुर्ती को कैसे करें स्टाइल?
अगर आप नई कुर्ती खरीदने या सिलवाने का सोच रही हैं इसके लिए फैब्रिक का खासतौर से ख्याल रखें। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ठंड के मौसम में आप कॉटन या कोई पतला फैब्रिक खरीदने की जगह वेलवेट के फैब्रिक को खरीदकर कुर्ती सिल्वा सकते हैं या चाहे तो रेडीमेड में भी खरीद सकते हैं। इस तरह की कुर्ती के साथ आप वेलवेट से बनी ही प्लाजो पैन्ट्स भी बनवा सकती हैं। प्लेन लुक को फैंसी बनाने के लिए इसमें लेस से नेकलाइन, घेरा और बॉर्डर वर्क करवा सकते हैं।
अगर आपको कुर्ती को स्टाइल करने के आसान तरीके पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: myntra, ajio, jiomart, etsy
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें-
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों