पार्टी वियर आउटफिट्स को लंबे समय तक नए जैसा रखने के लिए ये स्टोरिंग टिप्स आएंगी काम

किसी भी चीज को लम्बे समय तक इस्तेमाल करने के लिए उसकी सही तरीके से देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप कई साड़ी चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

how to store heavy outfits in hindi

किसी भी शादी व फंक्शन में जाने के लिए हम अक्सर महंगी से महंगी आउटफिट्स को खरीदना पसंद करते हैं। वहीं ये हैवी पार्टी वियर आउटफिट्स हम रोजाना तो नहीं पहन पाते हैं, जिसके कारण यह अलमारी में बंध रखी हुई धीरे-धीरे खराब होने लगती हैं। इसी कारण हम इन आउटफिट्स को कुछ समय बाद दोबारा पहन नहीं पाते हैं और ऐसे में हमारे आउटफिट पर लगाये हुए पैसे भी खराब हो जाते हैं।

इन महंगी आउटफिट्स को दोबारा पहनने के लिए आपको इसकी सही तरीके से देखभाल करना बेहद जरूरी होता है ताकि आप अपनी मेहनत की कमाई को बचा पाए और इन आउटफिट्स को बार-बार कैरी कर पाए। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे आसान स्टोरिंग टिप्स जिनकी मदद से आप आसानी से अपनी महंगी आउटफिट को स्टोर कर सकेंगी। साथ ही बताएंगे इनकी देखभाल करने के कुछ टिप्स।

आउटफिट को स्टोर करने के लिए करें बबल व्रैप बैग का इस्तेमाल

bubble wrap sheet

वैसे तो आउटफिट्स में कई तरीके का वर्क किया जा सकता है, लेकिन अगर आपकी आउटफिट्स में लटकन या टैसल वर्क ज्यादा है जो आसानी से टूट सकता है तो आप इस तरह के बबल वाली प्लास्टिक शीट की सहायता लेकर अपनी आउटफिट को उसमें डालकर स्टोर कर सकती हैं। ऐसे करने से आपकी आउटफिट बिल्कुल सेफ रहेगी और आप इसे उठाकर अलमारी या सूट केस तक में रख सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :ऑक्सीडाइज ज्वेलरी को नए जैसा बनाए रखने के लिए ऐसे करें स्टोर

पार्टी वियर आउटफिट को अखबार की मदद से करें व्रैप

newspaper to store dress

कई पार्टी वियर आउटफिट्स को हम ड्राई क्लीन भी करवाते हैं ताकि वह लम्बे समय तक नए जैसे नजर आए, लेकिन इन कपड़ों को ऐसे ही अलमारी में रख देने से इनकी तय खराब हो सकती हैं और इसका वर्क भी खराब हो सकता है। आउटफिट की देखभाल करने के लिए आप अखबार की सहायता ले सकती हैं। अगर आप अखबार का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं तो आपको मार्केट से बटर पेपर जैसे कई तरीके की शीट्स मिल जाएंगी, जिसमें आप आसानी से अपनी आउटफिट को व्रैप करके स्टोर कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :शादी के बाद ऐसे करें ब्राइडल ज्वेलरी की केयर, हमेशा रहेगी नई जैसी

आउटफिट को अलमारी में रखने के टिप्स

wardrobe tips

वहीं कई बार हमें अपने सारे कपड़े अलमारी में ही सामने रखना पसंद होता है। अगर आप भी इसी तरह अलमारी में हेंगर में लटकाकर अपनी आउटफिट को रखना पसंद करती हैं तो पहले इसे स्टीम आयरन की मदद से इसे हल्का-फुल्का प्रेस जरूर कर लें और प्लास्टिक शीट की मदद से इसे अच्छी तरह से ढककर रख दें और फिर ही इसे अलमारी में हेंगर पर लगा दें। ऐसा करने से आपके कपड़ों पर बाहरी धूल-मिट्टी नहीं लगने पाएगी और कपड़े नए जैसे नजर आयेंगे।

अगर आपको पार्टी वियर आउटफिट्स को स्टोर करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP