फेस्टिवल पर आप भी पहन सकती हैं पुरानी साड़ी से बना सूट, जानें टेलर से कैसे करवाएं तैयार

फेस्टिवल से जाकर डिजाइनर सूट खरीदने की बजाए। घर पर रखी पुरानी साड़ी का इस्तेमाल करके सूट को टेलर से तैयार करवाएं। इससे सूट में आपकी फिटिंग अच्छी आएगी।

how to reuse old saree any suit

Suit Fashion: सूट स्टाइल करना हम सभी को पसंद होता है। इसे हम सबसे ज्यादा फेस्टिवल सीजन में पहनते हैं। वहीं कई सारे लोग ऐसे होते हैं, जो स्पेशल ओकेजन पर इन्हें खरीदने बाजार जाते हैं, ताकि लेटेस्ट ट्रेंड के सूट को खरीदकर स्टाइल कर सके। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि आप हर बार बाजार से जाकर ही सूट की खरीदारी करें। तभी आप लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो कर पाएंगी। इसकी जगह पर आप अपनी वॉर्डरोब से पुरानी साड़ी को निकालें और इससे सूट को डिजाइन कराएं। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपका सूट लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही, टेलर से सही नाप देने से फिटिंग अच्छी आएगी। चलिए आपको बताते हैं कैसे आप सूट तैयार करा सकती हैं।

घेरेदार सूट को कराएं डिजाइन

Suit designs ideas for women

अगर आपकी हाइट लंबी है, तो ऐसे में आप लॉन्ग सूट के डिजाइन को क्रिएट करा सकती हैं। इसके लिए हैवी साड़ी के फैब्रिक का इस्तेमाल करें। इसके बाद एक फोटो निकालकर टेलर को दिखाएं। लेकिन इससे पहले सूट में लगने वाले सार एक्सेसरीज को बाजार से जाकर खरीदें। साथ ही, साड़ी का नाप भी ले लें ताकि डिजाइन में कोई दिक्कत न आए। इसके बाद टेलर को अपना नाप दें और डिजाइन क्रिएट करवाएं। इसमें आप फैब्रिक कम पड़ने पर गोटा या प्लेन फैब्रिक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे भी सूट में नया लुक ऐड हो जाएगा। इस तरह से आप अपने सूट लुक को परफेक्ट बना सकती हैं। इससे आपको बाजार से जाकर सूट खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

स्लिट कट डिजाइनर सूट को तैयार करवाएं

Slit cut design suits

अगर आपके पास प्रिंटेड डिजाइन की साड़ी रखी है, तो इस बार फेस्टिवल सीजन में पहनने के लिए फोटो में नजर आने वाले सूट को डिजाइन करवाएं। इसके लिए आपको सूट को तैयार करवाना है। लेकिन आगे से ओपन डिजाइन में बनवाना है, ताकि यह स्टाइलिश लगे। इसके बाद नीचे की पैंट के लिए बाजार से कपड़ा खरीदकर इसे डिजाइन कराएं। इससे आपका पूरा सूट 800 से 1,000 रुपये में बनकर तैयार हो जाएगा। साथ ही, फिटिंग भी अच्छी आएगी।

इसे भी पढ़ें: Kurti Designs : समर सीजन में स्टाइलिश लुक के लिए ये फुल लेंथ कुर्ती करें वियर

कुर्ती के साथ स्कर्ट सूट कराएं डिजाइन

Kurti skirt designs

आजकल सिल्क फैब्रिक से स्कर्ट सूट को डिजाइन कराया जा रहा है। आप भी इसे शॉर्ट या लॉन्ग कुर्ती डिजाइन में क्रिएट करा सकती हैं। इसके लिए आप दो साड़ी को मिलाकर कॉन्ट्रास्ट करके सूट को डिजाइन करवाएं। इसमें बस आप सही नेकलाइन और साइज का ध्यान रखें। इससे आपका सूट बनने के बाद अच्छा लगेगा। आप भी एक्ट्रेस की तरह सुंदर लगेंगी।

इसे भी पढ़ें: Kurti Designs: ऑफिस से लेकर किसी पार्टीवियर लुक के लिए खास हैं काले रंग की ये कुर्तियां, देखें डिजाइंस

इस बार फेस्टिवल सीजन में आप इन सूट डिजाइन को ट्राई करें और काफी समय से वॉर्डरोब में रखी अपनी या मां की साड़ी को निकालकर सूट डिजाइन करवाएं। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आप सुंदर नजर आएंगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP