Saree In Budget: 200 की साड़ी को 2000 रुपये का बनाने के लिए काम आएंगे ये टिप्स, हर पार्टी में दिखेंगी सबसे खास

Latest Saree Collection: किसी भी सेलेब्रिटी या डिजाइनर के साड़ी लुक को रीक्रिएट करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी बॉडी टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है।

how to make your  rupees saree look fancy

साड़ी पहनना हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम आए दिन नए से नए कलेक्शन की साड़ियां भी खरीदते हैं। नए कलेक्शन की बात करें तो हाल ही में मशहूर डिजाइनर सब्यासाची ने अपने लेटेस्ट साड़ी कलेक्शन को सोशल मीडिया के जरिये शेयर किया है।

वहीं त्यौहारों से लेकर शादियों का सिलसिला शुरू हो चुका है और इस सीजन अगर आप अपने लुक को रॉयल और क्लासी बनाना चाहती हैं तो इन साड़ियों को बजट फ्रेंडली दामों पर रीक्रिएट भी कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कैसे करें इन खूबसूरत सब्यासाची साड़ी कलेक्शन को रीक्रिएट और जानेंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स।

नेट साड़ी कलेक्शन

नेट में आपको कई डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। बता दें कि इसमें आपको लखनवी डिजाइन व फ्लोरल डिजाइन में कई पैटर्न आसानी से मिल जाएंगे। उसमें आप ब्लैक और ऑफ व्हाइट जैसे कलर्स को शामिल कर सकती हैं। इस तरह की नेट की साड़ी आप फैब्रिक खरीदकर अपने हिसाब से कस्टमाइज्ड लेंथ और मीटर के हिसाब से खरीद सकती हैं।

HZ Tip:इस तरह की साड़ी के साथ आपपर्ल डिजाइन की ज्वेलरीको स्टाइल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें:Saree Styling Tips : साड़ी की प्लीट्स को सेट करने के ये आसान हैक्स आपके लुक में डालेंगे जान

बॉर्डर वर्क साड़ी कलेक्शन

मिनिमल और प्लेन साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह से केवल बॉर्डर वर्क वाली साड़ियों को पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ियों में आपको शिफॉन फैब्रिक में कई डिजाइन व बॉर्डर वर्क आसानी से मिल जाएंगे। साथ ही इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको लगभग 800 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip:इस तरह की साड़ियों के साथ आप हैवी वर्क वाले ही ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें:साड़ी को लहंगे की तरह स्टाइल करने के लिए डॉली जैन की बताई गई ये टिप्स आएंगी काम

सिल्क साड़ी कलेक्शन

एवरग्रीन फैशन की बात करें तो सिल्क साड़ी का चलन हमेशा ट्रेंड में रहता है। इसमें सबसे ज्यादा बनारसी और कांजीवरम डिजाइन की साड़ियों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस तरह की मिलती-जुलती सिल्क साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2,000 रुपये से लेकर 4,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip:इस तरह के लुक के साथ आप ग्रीन कलर की अनकट डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। इसके अलावा आप इस तरह के लुक के साथटेम्पल ज्वेलरीको भी स्टाइल कर सकती हैं।

अगर आपको सब्यासाची के लेटेस्ट साड़ी कलेक्शन को रीक्रिएट करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP