प्लीट्स बनाते समय थक जाते हैं आपके हाथ, तो ये हैक्स आएगा आपके काम

साड़ी की प्लीट्स बनाते समय हमारे हाथ अक्सर थक जाते हैं। ऐसे में आप आर्टिकल में बताई गए हैक्स को ट्राई कर सकती हैं।

saree pleats perfectly ideas

साड़ी स्टाइल करना हम सभी पसंद करते हैं। लेकिन जब इसको बांधने की बात आती है तो अक्सर हम सोचते हैं कि इसकी प्लीट्स बनाने में कितना समय लगेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि कई साड़ी ऐसी होती हैं जिनका फैब्रिक थोड़ा मोटा होता है। जिससे साड़ी की प्लीट्स बनाने में हमारे हाथ थक जाते हैं। इसके लिए आर्टिकल में हम आपको आसान तरीका बताएंगे। जिससे आप आसानी से प्लीट्स बना सकती हैं।

साड़ी की प्लीट्स बनाने का तरीका

Saree pleates style tips

इसके लिए पहले आपको साड़ी को जैसे कमर पर टक करती हैं। इसके बाद आपको पल्ले की प्लीट्स बनाकर पिन से सेट करना है। फिर जो प्लीट्स बनाने के लिए अपनी साड़ी छोड़ी है कमर पर टाइट करना है। इससे आपकी साड़ी में शेप अच्छी आएगी।

प्लीट्स बनाने के लिए रिंग का करें इस्तेमाल

Saree pleats look

जब आप कमर पर अपनी साड़ी को टाइट कर लेंगी। तो इसके बाद आपको फिंगर रिंग लेनी है और इसे साड़ी में टक करना है। इस बात का ध्यान रखें की आपकी रिंग सेट रहें वो निकले नहीं। इसे अच्छे से टाइट करें ताकि शेप अच्छे से बनी रहे। अब साड़ी को अच्छे से टाइट करें और रिंग को निकालकर पिन से इसे सेट करें। (चिकनकारी सूट)

इसे भी पढ़ें: सिंपल लुक के लिए ट्राई करें गाउन वाली कुर्ती

प्लीट्स को आसानी से बनाएं

Saree pleats style ideas

इसके बाद जब अच्छे से साड़ी में शेप आ जाए तो जो फैब्रिक बचा हुआ है उसे अंदर की तरफ टक कर लें।अब जैसे आप नॉर्मल प्लीट्स बनाते हैं वैसे ही आप इसे बनाएं। इसके बाद इसे पिन से सेट करें और टक करें। इस तरीके से आपकी साड़ी की प्लीट्स मिनटों में बन जाएगी और आपका हाथ भी नहीं थकेगा। इस तरीके से आप किसी भी साड़ी में प्लीट्स बना सकती हैं।

आप चाहें तो साड़ी के साथ पल्लू को खुला या प्लीट्स वाला बना सकती हैं। दोनों ही अच्छे लगेंगे। इसके बाद आप इस लुक के साथ ज्वेलरी को वियर कर सकती हैं। इसके लिए आप अपनी पसंद की साड़ी को खरीदें और वियर करें। इससे में आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही साड़ी में आपकी शेप भी अच्छी आएगी। इसे बांधते समय बस आपको जो टिप्स बताई गई हैं उसे ट्राई करें। (सूट स्टाइल टिप्स)

इसे भी पढ़ें: स्टाइलिश और कूल लुक के लिए वियर करें इस तरह के आउटफिट्स

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP