साड़ी का फैशन एवरग्रीन ट्रेंड में रहता है। इसके कई डिजाइंस और ड्रेपिंग स्टाइल आपको ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन मार्केट तक में आसानी से मिल जाएंगे। बदलते दौर में कई बार हम साड़ियां खरीदकर रख देते हैं और अलमारी में यह बंद ही रखी रह जाती हैं।
बात लेटेस्ट फैशन की करें तो एक बार फिर से नेट की साड़ी चलन में नजर आ रही है। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं पुरानी नेट साड़ी को नया और स्टाइलिश लुक देने के आसान टिप्स। साथ ही इनसे जुड़ी कुछ आसान स्टाइलिंग टिप्स-
View this post on Instagram
प्लेन नेट की साड़ी को आप कई तरीके से हैवी और स्टाइलिश लुक दे सकते हैं। इसके लिए आप पर्ल को एक-एक करके पूरी साड़ी में लगवा सकते हैं। पर्ल्स की जगह आप कलरफुल बीड्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा आप बॉर्डर वर्क भी साड़ी में करवा सकती हैं। इसके लिए आप कई तरह की गोटा-पट्टी लेस को चुनें। लेस वर्क के लिए आप कोशिश करें कि अपनी साड़ी के कलर कॉम्बिनेशन का खासतौर से ख्याल रखें।
इसे भी पढ़ें: How To Look Slim In Saree: साड़ी में पतला दिखना चाहती हैं तो न करें ये 10 गलतियां
View this post on Instagram
नेट की साड़ी के साथ वैसे तो आप किसी भी तरीके और डिजाइन का ब्लाउज पहन सकती हैं, लेकिन स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप नेट की साड़ी के साथ साटन फैब्रिक से बने ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। साटन अगर आप नहीं पहनना चाहती हैं तो सिल्क फैब्रिक में भी आप ब्लाउज बनवा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Basant Panchami Saree Designs: सरस्वती पूजा के मौके पर पहनें ये साड़ियां, बसंत पंचमी के लिए हैं बेहद खास
आजकल पेटीकोट से ज्यादा साड़ी के साथ हम शेपवियर को पहनना पसंद करते हैं, लेकिन नेट का फैब्रिक काफी पतला होता है और इस तरह के फैब्रिक की साड़ी के साथ पेटीकोट पहनना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप आजकल प्रिंटेड डिजाइन के पेटीकोट को पहन सकती हैं। इस तरह का डिजाइन आपके नेट साड़ी लुक को स्टाइलिश बनाने में सहायता करेगा।
अगर आपको नेट की साड़ी में नया और स्टाइलिश लुक पाने के ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: Social Media
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।