स्कार्फ में स्टाइलिश दिखने में मदद करेंगे ये टिप्स

अगर आप सिंपल आउटफिट में भी एक स्टाइलिश लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप स्कार्फ को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाएं।

ways to look classy in a scarf in hindi

चाहे केजुअल लुक हो या फिर ऑॅफिस व पार्टी लुक, हम लड़कियां हर जगह बेहद ही स्टाइलिश दिखना चाहती हैं। लेकिन हर किसी के लिए महंगे डिजाइनर ब्रांडेड आउटफिट खरीदना संभव नहीं होता है। हालांकि, अगर आप चाहें तो सिंपल आउटफिट में भी स्टाइलिश दिख सकती हैं। इसके लिए जरूरी है कि आप अपने आउटफिट ही नहीं, बल्कि एक्सेसरीज पर भी ध्यान दें। इन्हीं एक्सेसरीज में से एक है स्कार्फ। यह एक ऐसी एक्सेसरीज है, जिसे किसी भी मौसम में आसानी से कैरी किया जा सकता है।

आजकल मार्केट में कई तरह के कलर, प्रिंट्स व स्टाइल के स्कार्फ मिलते हैं, जो देखने में बेहद ही स्टाइलिश लगते हैं। जब इन्हें सही तरह से स्टाइल किया जाता है तो इससे आपका लुक बेहद ही स्टनिंग लगता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप स्कार्फ में भी स्टाइलिश दिख सकती हैं-

सही स्कार्फ का करें सलेक्शन

tips to look classy in a scarf

स्कार्फ में स्टाइलिश दिखने के लिए सबसे जरूरी है कि आप सही स्कार्फ का चयन करें। चूंकि इन दिनों मार्केट में कई तरह के स्कार्फ मिलते हैं, ऐसे में आपको एक ऐसा स्कार्फ चुनना चाहिए, जो आपके आउटफिट और ओकेजन को कॉम्पलीमेंट करता हो। स्कार्फ के फैब्रिक से लेकर उसके कलर व प्रिंट आदि कई डिटेलिंग पर ध्यान दें। जहां सिल्क और शिफॉन जैसे स्कार्फ आपके लुक में एक एलीगेंस एड करते हैं, वहीं प्रिंटेड स्कार्फ को आप केजुअल्स में स्टाइल कर सकती हैं।

लेंथ और थिकनेस पर भी दें ध्यान

मार्केट में केवल एक ही तरह के स्कार्फ नहीं मिलते हैं, बल्कि अलग-अलग स्कार्फ की लेंथ व थिकनेस अलग होती है। जिसके कारण आपका ओवर लुक बदल सकता है। आप स्कार्फ को किस तरह स्टाइल करना चाहती हैं, उसके आधार पर ही आप स्कार्फ को सलेक्ट करें। मसलन, अगर आप स्कार्फ को नेक एरिया पर रैप करते हुए इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो ऐसे में आप लॉन्ग और लाइटवेट स्कार्फ को चुनें। वहीं, चंकी या ओवरसाइज़्ड स्कार्फ का इस्तेमाल ठंड के मौसम में करना अधिक बेहतर माना जाता है।

इसे जरूर पढ़ें: हॉलिडे पर दिखना है स्टाइलिश तो सेलेब्स के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

अलग-अलग तरह से करें स्टाइल

tips to look classy in a scarf in hindi

स्कार्फ के प्रिंट व कलर ही नहीं, बल्कि आप उसे किस तरह स्टाइल करती हैं, इस बात पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। एक ही स्कार्फ को कई अलग-अलग तरीकों से स्टाइल किया जा सकता है और हर ड्रेप लुक में आपका स्टाइल डिफरेंट लगता है। इसलिए, आप द क्लासिक लूप से लेकर बो टाई या कैप रेप स्कार्फ आदि कई अलग-अलग तरीकों से उसे स्टाइल करने की कोशिश करें। आपका स्कार्फ ड्रेपिंग स्टाइल ओवर ऑल लुक को पूरी तरह से बदल सकता है।

अन्य एक्सेसरीज से एन्हॉन्स करें लुक

यह सच है कि स्कार्फ आपके सिंपल आउटफिट को स्टाइलिश बनाता है, लेकिन इसके साथ कुछ अन्य एक्सेसरीज को पहनकर आप स्कार्फ में अपने लुक को एन्हॉन्स कर सकती हैं। मसलन, स्कार्फ के साथ-साथ आप हैट, या स्टेटमेंट ज्वैलरी को भी जरूर स्टाइल करें। इससे आपका लुक बेहद ही ग्रेसफुल व स्टनिंग नजर आता है।

सिर्फ नेक एरिया पर ही ना करें स्टाइल

जब भी स्कार्फ को स्टाइल करने की बात होती है तो हम सभी उसे सिर्फ नेक एरिया पर ही स्टाइल करते हैं। लेकिन यह जरूरी नहीं है कि हर स्कार्फ को केवल नेक एरिया पर ही कैरी किया जाए। आप चाहें तो स्कार्फ को अलग-अलग तरह से लेयर करके अपने लुक को बेहद ही स्टाइलिश बना सकती हैं। मसलन, एक एलीगेंट लुक के लिए आप इसे शॉल की तरह शोल्डर पर कैरी करें। इसी तरह, हॉलिडे पर फंकी लुक क्रिएट करने के लिए स्कार्फ बतौर हेडबैंड भी स्टाइल किया जा सकता है।इसे जरूर पढ़ें: फ्लोरल आउटफिट में दिखना चाहती हैं वेडिंग रेडी तो इन एक्ट्रेसेस से लें टिप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP