herzindagi
spring season fashion tips

स्प्रिंग सीजन के लिए ऐसे आउटफिट चुनें

स्प्रिंग सीजन आने में ज्यादा समय नहीं है। ऐसे में आपको अपने फैशन स्टाइल में बदलाव लाना चाहिए। आपको हल्के और फ्लोरी आउटफिट्स कैरी करने चाहिए, ताकि आपका लुक अच्छा दिखे। 
Editorial
Updated:- 2023-03-01, 19:55 IST

स्प्रिंग यानी वसंत का मौसम आने वाला है। ऐसे में पर्यावरण के साथ-साथ फैशन और ब्यूटी केयर में भी बदलाव आता है। मौसम के अनुसार आउटफिट्स कैरी किए जाते हैं। आप सर्दी के कपड़े स्प्रिंग सीजन में नहीं पहन सकती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको कैजुअल से लेकर फॉर्मल लुक स्टाइल करने का तरीका बताएंगे। साथ ही यह भी बताएंगे कि इस मौसम में क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं।

कैजुअल लुक

casual outfits for spring seasonस्प्रिंग सीजन का नजारा बेहद खूबसूरत होता है। यह मौसम आंखों को सुकून को देता है। इसलिए आपको अपने वॉर्डरोब में हल्के और लाइट कलर्स के आउटफिट्स का कलेक्शन रखना चाहिए। स्प्रिंग सीजन में डार्क कलर्स के कपड़े न पहनें। इसके बजाय फ्लोरल आउटफिट्स पहनें।

कैजुअल लुक के लिए आपको थोड़ा सा सेलेक्टिव होना पड़ेगा। आपको बाजार में शर्ट से लेकर सूट तक में फ्लोरल प्रिंट्स डिजाइन मिल जाएंगे। मैक्सी ड्रेस का फैशन ट्रेंड में है। इसलिए अपने वॉर्डरोब में इस आउटफिट को जरूर शामिल करें। आप चाहें तो शॉर्ट ड्रेस भी पहन सकती हैं।

शॉर्ट ड्रेस पहनने से क्यूट लुक मिलता है। हल्का पीला, लैवेंडर, लाइट पिंक और आसमानी नीला रंग स्प्रिंग सीजन के लिए एकदम परफेक्ट है। ड्रेस के साथ फुटवियर भी मायने रखता है। फुटवियर में आप फ्लिप फ्लॉप, नॉर्मल सैंडल और चप्पल पहन सकती हैं।

फॉर्मल लुक

formal outfits for spring seasonस्प्रिंग सीजन में फॉर्मल लुक सामान्य से अलग होता है। इस लुक के लिए सिंपल शर्ट और पैंट पहन सकती हैं। लाइट कलर के कोट से अपने लुक को कंप्लीट करें। एलिगेंट लुक के लिए स्टड या हुप्स इयररिंग्स पहनें। हील्स और साइड बैग कैरी करें। (फ्लोरल आउटफिट्स के डिजाइंस)

इसे भी पढ़ें:Spring Fashion: सेलिब्रीटीज के लेटेस्‍ट साड़ी लुक्‍स से लें स्‍टाइलिंग टिप्‍स

सिंपल लुक

simple look for spring seasonसिंपल लुक के लिए फ्लोरल स्कर्ट के साथ सिंपल फुल स्लीव्स टॉप एकदम बेस्ट ऑप्शन है। आपको मार्केट में आसानी से सुंदर-सुंदर डिजाइन के स्कर्ट मिल जाएंगी। बेस्ट स्कर्ट कलेक्शन के लिए आप सरोजिनी या जनपथ मार्केट एक्सप्लोर कर सकती हैं। लेटेस्ट ट्रेंड में स्लिट कट स्कर्ट है। (मैक्सी ड्रेस डिजाइंस)

इसे भी पढ़ें:स्प्रिंग वेडिंग सीज़न में स्टाइलिश दिखने के लिए ये 5 ट्रेंडिंग कलर्स आप भी कर सकती हैं ट्राई

यह भी जान लें

  • स्प्रिंग सीजन में सिल्क स्कार्फ कैरी करें। इस मौसम में चंकी निटवेयर बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं। इसके बजाय कलरफुल चीजों का इस्तेमाल करें।
  • ऊन की जगह आपको कॉटन से बने स्वेटर पहनने चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इस समय न ज्यादा ठंड होती है, न ही गर्मी।
  • इस मौसम में आपको फॉक्स और फर के बजाय डेनिम कोट वियर करना चाहिए। डेनिम की खास बात यह है कि आप इसे ज्यादातर आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।
  • क्रॉप पैंट और रेड लिपस्टिक के साथ बॉयफ्रेंड स्टाइल शर्ट पहनें। इससे आपका लुक एकदम क्लासिक लगेगा।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। Image Credit:freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।