हम लड़कियां हमेशा ही स्टाइलिश दिखना चाहती हैं और इसलिए अपने लुक व आउटफिट के साथ हमेशा ही एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं। एक न्यू लुक के लिए हर बार नए आउटफिट खरीदना संभव नहीं होता है। ऐसे में स्टाइलिश दिखने का एक बेहतरीन तरीका है लेयरिंग करना। इसकी मदद से आप अपने लिमिटेड आउटफिट में भी हर बार एक न्यू लुक क्रिएट कर पाती हैं। खासतौर से, बदलते मौसम में लेयरिंग करना काफी अच्छा माना जाता है, क्योंकि ऐसे में आपको शरीर का तापमान बनाए रखने में भी काफी मदद मिलती है।
अमूमन यह देखने में आता है कि लड़कियां लेयरिंग करने से बचती हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि लेयरिंग करने से उनका लुक बल्की नजर आएगा। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। अगर आप कुछ छोटे-छोटे टिप्स का ध्यान रखती हैं तो इससे आप लेयरिंग करके भी स्लिम व अट्रैक्टिव लुक पा सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि लेयरिंग करते हुए आपको किन टिप्स का ध्यान रखना चाहिए, जिससे आपका लुक बल्की नजर ना आए-
फैब्रिक पर करें फोकस
अगर आपने कपड़ों की लेयरिंग करने का मन बनाया है तो आपको उसके फैब्रिक पर खासतौर से फोकस करना चाहिए। कोशिश कीजिए कि आप लाइटवेट फैब्रिक जैसे कॉटन या सिल्क आदि को अपनी बेस लेयर के तौर पर चुनें। इससे आपको बहुत अधिक बल्की लुक नहीं मिलेगा। इसके बाद आप टी-शर्ट या पतले स्वेटर की लेयरिंग कर सकती हैं।
स्ट्रक्चर्ड हो आउटरवियर
जब आप लेयरिंग कर रही हैं तो आपको आउटरवियर पर भी फोकस करना चाहिए। कोशिश करें कि आप आउटवियर के रूप में स्ट्रक्चर्ड जैकेट या ब्लेज़र को पहनें। इस तरह के आउटरवियर आपको बल्की या पफ़ी दिखने से रोकते हैं। अगर आप चाहें तो स्लीक लेदर जैकेट का ऑप्शन भी चुन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- Embroidery Kurti For Women: दिखेंगी खूबसूरत जब स्टाइल करेंगी ये एम्ब्रॉयडरी कुर्ती, देखें डिजाइंस
स्लिम-फिट हो बॉटम्स
अगर आप लेयरिंग कर रही हैं और उसमें बल्की नहीं दिखना चाहती हैं तो ऐसे में इस टिप को भी अपनाया जा सकता है। जब आप टॉप की लेयरिंग कर रहे हैं, तो इसे स्लिम-फिटिंग जींस या लेगिंग के साथ पहनें। आप चाहें तो पेंसिल स्कर्ट भी स्टाइल कर सकती हैं। यह एक कंट्रास्ट बनाता है और आपके आउटफिट को एक तरफ से बहुत अधिक बल्की होने की जगह बैलेंस लुक देता है।
हाफ-टक ट्रिक को आजमाएं
यह एक आसान तरीका है जो आपको बैलेंस लुक देने में मदद करता है। अगर आप स्वेटर या कार्डिगन के साथ शर्ट पहन रही हैं तो आप अपने टॉप के सामने वाले हिस्से को अपनी पैंट या स्कर्ट में टक करें। ऐसा करने से आपकी कमर के आस-पास का हिस्सा बल्की नजर नहीं आएगा। साथ ही साथ, आपको लेयर्ड लुक भी मिलेगा। इस तरह आप लेयरिंग में भी स्टनिंग लुक क्रिएट कर पाएंगी।
वर्टिकल लाइन्स को करें स्टाइल
अगर आप लेयरिंग में भी स्लिम दिखना चाहती हैं तो ऐसे में आप अपने आउटफिट के स्टाइल पर फोकस करें। मसलन, आप अपने आउटफिट में वर्टिकल लाइन्स स्टाइल को कैरी कर सकती हैं। यह आपके शरीर को अधिक स्लिम और लंबा दिखाती हैं। लेयरिंग के दौरान आप एक लंबी लाइन वाला कार्डिगन, वर्टिकल स्ट्राइप्ड पीस आदि को स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- हैवी एंब्रायडरी आउटफिट को स्टाइल करते हुए ना करें ये गलतियां, बिगड़ जाएगा आपका लुक
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों