
राजस्थानी जूतियां अपनी खूबसूरत कढ़ाई और अनोखे डिजाइंस के कारण काफी मशहूर हैं। महिलाओं की यह ट्रेडिशनल फुटवियर हर तरह के आउटफिट के साथ स्टाइलिश लुक देता है। हालांकि, कई बार इसकी कढ़ाई या पूरी जूती ही खराब हो जाती है, जिसे 2 बार से ज्यादा पहनना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में राजस्थानी जूतियों की सही देखभाल करना बेहद जरूरी है। इससे वे जल्दी खराब नहीं होंगे और आपको इसके लिए बार-बार खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आपकी जूतियां भी लंबे समय तक अच्छी बनी रहें, तो इस आर्टिकल में बताए गए आसान टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।

राजस्थानी जूतियां चमड़े और धागों से बनी होती हैं, जो नमी के संपर्क में आने से जल्दी खराब हो सकती हैं। इन्हें हमेशा सूखे और हवादार जगह पर रखें, लेकिन कभी भी नमी निकालने के लिए इन्हें धूप में न रखें। ज्यादा धूप से इनका रंग फीका पड़ सकता है और चमड़ा सख्त हो सकता है। जरूरत हो तो हल्की धूप में थोड़ी देर ही रखें।
लंबे समय तक जूतियों को स्टोर करने के लिए उनके अंदर अखबार या टिशू पेपर भरकर रखें। इससे उनकी शेप बनी रहेगी और नमी भी सोख ली जाएगी। अगर आप जूतियों को लंबे समय तक नहीं पहनने वाले हैं, तो उन्हें प्लास्टिक बैग की जगह सूती कपड़े के बैग में रखें। इससे उनमें हवा आती रहेगी और वे खराब नहीं होंगी।

अगर आपकी जूतियां चमड़े की बनी हैं, तो उन्हें समय-समय पर चमड़े की पॉलिश या सरसों के तेल से हल्का सा रगड़ें। इससे उनकी चमक बनी रहेगी और वे सूखकर फटेंगी नहीं। अगर आपकी जूतियां लंबे समय तक रखी रहने वाली हैं, तो उनमें कपूर या सिलिका जेल के पाउच रखें। इससे नमी नहीं जमेगी और कोई फंगल इंफेक्शन भी नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें- परफेक्ट फेस्टिव लुक के लिए Juti For Women एंड Men का बेस्ट कलेक्शन देख फिदा हुए लोग
राजस्थानी जूतियों की कढ़ाई और डिज़ाइन को नुकसान न पहुंचे, इसके लिए उन्हें गीले कपड़े से साफ करने की बजाय सूखे ब्रश या मुलायम कपड़े से साफ करें। इससे आपकी जूती जल्दी खराब नहीं होगी और आप इसे लंबे समय तक पहन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- सलवार-सूट से लेकर साड़ी में कम्फर्टेबल रहने के लिए काम आएंगी ये सैंडल्स, देखें डिजाइंस

राजस्थानी जूतियों को मोड़ने या दबाकर रखने से उनकी शेप खराब हो सकती है। हमेशा इन्हें सीधा और खुला रखें ताकि वे अपनी मूल शेप में बनी रहें।
इसे भी पढ़ें- प्रॉपर पटोला वाला लुक देने के लिए ये जूती हैं परफेक्ट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।