herzindagi
bodycon dress party wear tips

बॉडीकॉन ड्रेस में कैसे छुपाएं बेली फैट, जानें स्टाइल टिप्‍स

बॉडीकॉन ड्रेस में नहीं दिखेगी चर्बी, अपनाएं ये आसान फैशन टिप्‍स और पाएं स्लिम ट्रिम लुक। 
Editorial
Updated:- 2022-12-26, 18:41 IST

पार्टी सीजन के लिए जब आउटफिट के चुनाव की बारी आती है, तब हम महिलाओं का झुकाव वेस्टर्न आउटफिट्स की ओर अधिक होता है। अधिकतर हम नाइट या डे क्लब पार्टी के लिए स्टाइलिश ड्रेस का चुनाव करते हैं या फिर हमें तलाश होती है बॉडीकॉन ड्रेसेज की जो हमें ग्‍लैमरस पार्टी लुक दे सकें।

हालांकि, जिन महिलाओं के पेट में चर्बी की समस्या होती है उन्हें बॉडीकॉन या शरीर से चिपकी हुई ड्रेस पहनने का मन होते हुए भी नहीं पहन पाती हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिन्‍हें अपनाकर आप बॉडीकॉन ड्रेस में भी परफेक्‍ट नजर आ सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- ब्‍लैक कलर आउटफिट्स को इस तरह करेंगी स्‍टाइल तो लगेंगी स्लिम-ट्रिम

bodycon dress knee length

डार्क कलर का करें चुनाव

अगर आपकी टमी पर फैट है, तो आप लाइटर कलर्स की जगह पर डार्क कलर्स का चुनाव कर सकती हैं। आप डार्क पर्पल, नेवी ब्लू, ग्रीन या फिर ब्‍लैक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनती हैं, तो आप स्‍टाइलिश भी नजर आएंगी और बेली फैट भी नहीं दिखेगा।

Hz Tips: इस बात का ध्‍यान रखें कि अगर बेली फैट के साथ ही आपके आर्म्‍स में भी फैट है तो आपको फुल स्‍लीव्‍स की बॉडीकॉन ड्रेस पहननी चाहिए।

मोटा होना चाहिए फैब्रिक

बहुत ज्यादा पतले फैब्रिक की बॉडीकॉन ड्रेस आपको नहीं पहननी चाहिए क्योंकि इससे आपके टमी या बैक पर चर्बी के कारण बन रहे टायर्स नजर आते हैं। इसलिए आपको हमेशा थोड़े मोटे फैब्रिक की बॉडीकॉन ड्रेस का चुनाव करना चाहिए।

Hz Tips: कोशिश करें कि आप नायलॉन फैब्रिक की ड्रेस की जगह नेट या या फिर होजरी फैब्रिक की बॉडीकॉन ड्रेस पहने।

इसे जरूर पढ़ें- जान्हवी कपूर का यह लेटेस्ट लुक आप भी कर सकती हैं मात्र 2 हजार रुपये में रीक्रिएट

bodycon dress full length

पहनें शेप वियर

बाजार में आपको शेप वियर की ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। आप बॉडीकॉन ड्रेस के नीचे शेप वियर पहन कर भी बेली फैट को छुपा सकती हैं। इस बात का ध्‍यान रखें कि शेप वियर के साइज का चुनाव सावधानी से करें।

Hz Tips: शेप वियर में आपको बाजार में सेट मिल जाएंगे, इससे आप टमी फैट और ब्रेस्ट फैट दोनों को छुपा सकती हैं।

ऐसे होने चाहिए डिजाइन

आप वर्टिकल पैटर्न का चुनाव करती हैं, तो भी बॉडीकॉन ड्रेस में आप बेली फैट को छुपा सकती हैं। इससे आपकी हाइट भी ज्यादा नजर आती है। अगर आपकी बॉडी हौरग्लास है तो आपको बहुत टाइट बस्‍ट और बट वाली बॉडीकॉन ड्रेस नहीं पहननी चाहिए।

Hz Tips: बॉडी शेप के अनुसार ही आपको बॉडीकॉन ड्रेस का टाइप और फैब्रिक चुनना चाहिए। आप स्लिट पैटर्न वाली बॉडीकॉन ड्रेस पहन सकती हैं। इतना ही नहीं, आप बॉडीकॉन ड्रेस को लेयर भी कर सकती हैं, इसके लिए आप लॉन्ग ब्लेजर या फिर श्रग को चुन सकती हैं।

how to hide tummy in bodycon dress

एक्‍सेसरीज को करें क्‍लब

डिजाइनर लॉन्ग नेकपीस या फिर बेल्ट को क्‍लब करके भी आप बॉडीकॉन ड्रेस में अपने टमी फैट को छुपा सकती हैं। आपको बाजार में बहुत तरह की छोड़ी और पतली बेल्‍ट मिल जाएंगी।

Hz Tips: अगर आप सिंपल बॉडीकॉन ड्रेस के साथ ब्रॉड एक्‍सेसरीज कैरी करती हैं, तो आपको अच्छे लुक के साथ-साथ स्लिम-ट्रिम लुक भी मिलेगा।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।