जान्हवी कपूर का यह लेटेस्ट लुक आप भी कर सकती हैं मात्र 2 हजार रुपये में रीक्रिएट

स्टाइलिश दिखने के लिए हमेशा आपको अपने बॉडी टाइप और लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को ध्यान में रखकर ही चीजें खरीदनी चाहिए।

jjanhvi kapoor look recreate under  rupees hindi

खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके हम लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को फॉलो भी करते हैं। वहीं आजकल लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को जानने के लिए हम और आप किसी मशहूर डिजाइनर्स या बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक्स को देखकर रीक्रिएट भी करते हैं।

हाल ही में एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का यह येलो कलर सिंगल-शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है और जमकर इस लुक को रीक्रिएट भी किया जा रहा है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप जान्हवी कपूर के इस लुक को केवल 2000 रुपये में रीक्रिएट कर सकती हैं और दिख सकती हैं बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश। तो आइये जानते हैं।

ऑउटफिट

janhvi kapoor look accessories hindi

जान्हवी की ये ड्रेस Fjolla Nila द्वारा डिजाइन की गई है, लेकिन ऐसी मिलती-जुलती बॉडीकॉन ऑउटफिट आपको करीब 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। बता दें अगर आप पतली हैं या लंबी दिखना चाहती हैं तो इस तरह की ऑउटफिट आप ट्राई कर सकती हैं।(फ्यूजन ऑउटफिट के लुक्स)

इसे भी पढ़ें :मैरून कलर के ये लेटेस्ट सूट के डिजाइंस हैं नए, आप भी करें ट्राई

janhvi kapoor look recreate in hindi

मेकअप

इस तरह की ड्रेस के साथ आप मेकअप के लिए सटल कलर की पैलेट को चुनें। बता दें कि इस तरह का लुक काफी क्लासी नजर आता है। इसलिए आप चाहे तो न्यूड कलर के मेकअप लुक को चुन सकती हैं और इसके अलावा आप चाहे तो बेस मेकअप को ग्लॉसी बना सकती हैं और मेकअप के लिए बेबी पिंक कलर को चुन सकती हैं।

janhvi kapoor makeup

एक्सेसरीज

janhvi kapoor inspired earrings design

इस तरह की ऑउटफिट के साथ आप केवल वेस्टर्न डैंगलर इयररिंग्स के साथ ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के इयररिंग्स आपको करीब 200 रुपये से लेकर 300 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। साथ ही लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए आप हाथों में ब्रेसलेट स्टाइल कर सकती हैं।

janhvi kapoor look

इसे भी पढ़ें : ऐसे चुनेंगी ऑउटफिट तो 45 साल की उम्र में भी दिखेंगी 40 की

फुटवियर

foot wear inspired by janhvi kapoor in hindi

ऐसी बॉडीकॉन ड्रेस के साथ आप एंकल स्ट्रैप वाली स्टिलेटोज ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की हील्स आपको करीब 500 रुपये तक में ऑनलाइन मिल जाएगी। बता दें कि अगर आप हील्स कू अवॉयड करना चाहती हैं और कुछ यूनीक ट्राई करना चाहती हैं तो स्नीकर शूज भी कैरी कर सकती हैं।(न्यू इयर पार्टी के लिए आउटफिट्स)

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई मात्र 2000 रुपये में जान्हवी कपूर का यह लुक रीक्रिएट और स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो कीजिए।

Image Courtesy : Nykaa fashions, ajio, myntra, instagram
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP