साड़ी का फैशन सदाबहार है। बाजार में भी अब वही पुराने ट्रेडिशनल अंदाज वाली साड़ी नहीं आती है बल्कि साड़ी में भी बहुत सारे पैटर्न और स्टाइल अब बाजार में आने लग गए हैं। इसलिए इसे ड्रेप करने के तरीकों में भी बहुत बदलाव देखा जा रहा है। हालांकि, जब साड़ी की बात होती है तो पेटीकोट और ब्लाउज के बिना उसे अधूरा ही माना जाता है। लेकिन साड़ी के बदलते स्वरूप ने ब्लाउज और पेटीकोट दोनों को ही अब केवल एक विकल्प ही बना दिया है।
ब्लाउज के तो आपको कई सारे विकल्प बाजार में मिल जाएंगे, मगर ब्लाउज के साथ-साथ अब पेटीकोट भी विकल्प मात्र ही बचा हुआ है। पेटीकोट के स्थान पर अब आपको बहुत कुछ मिल जाएगा जिस पर आप साड़ी को ड्रेप कर सकती हैं।
बीते दिनों फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता के ब्राइडल डिजाइनर कलेक्शन में करीना कपूर ने पटियाला सलवार के ऊपर साड़ी ड्रेप की हुई है। ऐसे ही और भी कई अवसर देखने को मिले हैं, जब एक्ट्रेसेस ने जींस, लेगिंग्स, शरारा या फिर किसी अन्य बॉटम पर साड़ी कैरी की है और वे लाजवाब नजर आ रही हैं।
तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बताएंगी कि आप साड़ी को ड्रेप करने के लिए पेटीकोट के अलावा और कौन-कौन से विकल्पों का चुनाव कर सकती हैं।
सलवार के ऊपर साड़ी करें ड्रेप
सलवार के ऊपर भी आप साड़ी पहन सकती हैं। इस बात का ध्यान आपको रखना है कि या तो सलवार साड़ी के साथ मैच करती हुई हो या फिर साड़ी का फेब्रिक ऐसा हो कि सलवार की झलक साड़ी के बाहर नजर न आए।
अब आप चाहें तो नॉर्मल सलवार भी बनवा सकती हैं या फिर पटियाला घेरदार सलवार के साथ भी साड़ी बहुत खूबसूरत नजर आएगी। साड़ी के साथ सलवार कैरी कर रही हैं, तो आपको उसकी लेंथ का विशेष ध्यान रखना चाहिए और साड़ी को उसी की लेंथ के हिसाब से टकइन करना चाहिए।
शरारा और साड़ी पहनें
शरारा के ऊपर आप साड़ी पहन लें या फिर बाजार से रेडिमेड शरारा साड़ी ले आएं। आपके पास दोनों ही विकल्प हैं। हालांकि, बाजार में आपको अब एक से बढ़कर एक शरारा मिल जाएंगे। यदि ट्रेंड की बात की जाए तो घेरदार शरारा के ऊपर आजकल साड़ी इस तरह से ड्रेप की जा रही है कि शरारा की हेम लाइन भी नजर आए और साड़ी की प्लेट्स भी नजर आएं। आप बाजार से साड़ी से मैच करती हुई या फिर उसे कॉम्प्लीमेंट करता हुआ शरारा खरीद सकती हैं। यदि आप सिंपल साड़ी पहन रही हैं तो हैवी शरारा उसके साथ कैरी कर सकती हैं। वहीं अगर आप हैवी साड़ी पहन रही हैं तो आपको सिंपल शरारा का चुनाव करना चाहिए।
लेगिंग्स के साथ साड़ी पेयरआप करें
साड़ी के साथ आप लेगिंग्स भी कैरी कर सकती हैं। आजकल बाजार में आपको डिजाइनर लेगिंग्स मिल जाएंगी और इनके साथ आप सिंपल या डिजाइनर साड़ी कैरी कर सकती हैं।
शरारे की तरह साड़ी के नीचे लेगिंग्स को फ्लॉन्ट करने का भी ट्रेंड चल रहा है। आपको इस बात का ध्यान देना है कि आपने साड़ी को ठीक प्रकार से पिनअप किया हो।
लेगिंग्स के साथ यदि आप साड़ी पहन रही हैं तो कोशिश करें कि आप उसके साथ थोड़ी लाइट वेट साड़ी का चुनाव करें। आप सिल्क की साड़ी को भी स्टाइलिश अंदाज में लेगिंग्स के साथ कैरी कर सकती हैं।
स्कर्ट के ऊपर साड़ी
स्कर्ट के ऊपर साड़ी पहनने का ट्रेंड नया नहीं है, मगर अब युवतियों के मध्य इसका कुछ ज्यादा ही क्रेज देखा जा रहा है। इस ट्रेंड बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने सेट किया था। तब से स्कर्ट ऊपर साड़ी को ड्रेप किए हुए कई हसीनाओं के लुक्स को देखा जा चुका है। अब आप भी यदि यह लुक अपना रही हैं, तो साड़ी और स्कर्ट का चुनाव सावधानी के साथ करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
इसे जरूर पढ़ें- Dev Uthani Ekadashi 2023: जानें देवउठनी एकादशी के दिन क्या करें और क्या न करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों