कॉटन की पुरानी साड़ी को फेंकने के बजाय बनाएं ये स्टाइलिश शॉर्ट कुर्ती

आप पुरानी साड़ी से जींस के साथ पहनने के लिए बॉर्डर डिजाइन, नेट डिजाइन, सिंपल वी-नेक  डिजाइन शॉर्ट कुर्ती बना सकती हैं, कैसे आइए जानते हैं। 

old cotton saree into stylish short kurti

Kurti From Saree: महिलाओं का साड़ी पहनने और बनाने का काफी शौक होता है। इसलिए जब भी मार्केट में साड़ी का कोई भी नया डिजाइन आता है, तो महिलाएं इसे खरीदने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। हालांकि, ज्यादातर महिलाओं के वार्डरोब में कॉटन की साड़ियों की भरमार होती है। क्योंकि ज्यादातर महिलाएं गर्मियों में कॉटन की साड़ी ही पहनना पसंद करती हैं, पर वे एक ही साड़ी कई बार नहीं पहन सकती हैं। एक बार पहनने के बाद साड़ी महिलाएं वार्डरोब में ऐसी ही रखी रहती हैं।

लेकिन सवाल यह है कि आखिर इन साड़ियों का क्या किया जाए? पर क्या आप जानती हैं कि पुरानी साड़ी से कुछ नए आउटफिट्स बना लें। जी हां, अगर आपके पास कई पुरानी साड़ियां हैं, तो आप इनसे कई तरह की शॉर्ट कुर्ती बना सकती हैं और शॉर्ट कुर्ती के आइडियाज आप यहां से ले सकती हैं।

बॉर्डर डिजाइन शॉर्ट कुर्ती-

Border desgins short kurti

अगर आपके पास सिंपल बॉर्डर वाली साड़ी है तो आप इसे डिजाइनर शॉर्ट कुर्ती में बदल सकती हैं। जी हां, साड़ी से कुर्ती बनाना बहुत आसान है बस आपको साड़ी पर लगे बॉर्डर का इस्तेमाल करना है। आप साड़ी का बॉर्डर कुर्ती के नेक, स्लीव्स, हेम लाइन आदि पर लगा सकती हैं। आप कुर्ती के बीच का हिस्सा प्लेन रख सकती हैं। यकीनन साड़ी से तैयार ये शॉर्ट कुर्ती न सिर्फ अच्छी लगेगी बल्कि आप इसे आसानी से डेली वियर में पहन सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-समर सीजन में अपनी शॉर्ट कुर्ती को इन तरीकों से करें स्टाइल

नेट डिजाइन शॉर्ट कुर्ती-

net sleeves short kurti

आप नेट की डिजाइनर कुर्ती भी अपनी साड़ी से बना सकती हैं। इसके लिए आपको बाजार से बस नेट लाने की जरूरत होगी। आप कुर्ती के ऊपर का हिस्सा जैसे- स्लीव्स, नेक का पूरा हिस्सा नेट का डिजाइन कर सकती हैं। हालांकि, कुर्ती का डिजाइन आप अपनी पसंद के हिसाब से सेलेक्ट कर सकती हैं। आपको कई तरह के लेटेस्ट कुर्ती डिजाइन मार्केट में मिल जाएंगे। अगर आप चाहें तो साड़ी से कुर्ती कलरफुल कॉम्बिनेशन में ट्राई कर सकती हैं।

सिंपल वी-नेक कुर्ती डिजाइन-

V neck short kurti

आप कॉटन की साड़ी के सिंपल शॉर्ट कुर्ती डिजाइन कर सकती हैं। इसके लिए आपको बस अपनी साड़ी से अपने साइज की शॉर्ट कुर्ती की कटिंग करनी होगी। वहीं, अगर आपकी साड़ी पर प्रिंट है तो आपका कुर्ता बहुत ही अच्छा लगेगा। आप इसे प्लेन जीन्स और प्लेनदुपट्टे के कॉम्बिनेशनके साथ वियर कर सकती हैं।

इसे बनाने के लिए बस आपको साड़ी का चुनाव करना होगा और फिर अपनी लंबाई के हिसाब से साड़ी की कटिंग करनी है। फिर इसपर मशीन की मदद से सिलाई कर लें। अगर आप चाहें तो बटन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि आप इस कुर्ती को आसानी से जीन्स, पैंट या फिर सलवार के साथ वियर के सकती हैं।

डोरी डिजाइन शॉर्ट कुर्ती-

Short kurti for women

आप साड़ी से सिंपल कुर्ती न बनाकर थोड़ा क्रिएटिविटी दिखाकर कुर्ती को बाजार जैसा क्लासी बना सकती हैं। क्योंकि अगर आपके पास सिंपल साड़ी नहीं है और थोड़ी हैवी साड़ी है, तो क्यों न इससे आप पार्टी वियर कुर्ती डिजाइन करें। इसके लिए आप मार्केट में मिलने वाले कुंदन के बटन, लटकन, लहंगा डोरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको इससे न सिर्फ स्टाइलिश लुक मिलेगा बल्कि आप खूबसूरत भी लगेंगी। आप इस शॉर्ट कुर्ती को शरारा, सलवार आदि के साथ भी वियर कर सकती हैं। (कुर्ती के नेक डिजाइन्स)

इसे ज़रूर पढ़ें-शॉर्ट कुर्ती को इन पांच तरीकों से करेंगी स्टाइल, तो दिखेंगी बेहद खूबसूरत

उम्मीद है कि आपको शॉर्ट कुर्ती के ये डिजाइन पसंद आए होंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP