Naagin 5: हिना खान का 'नागिन लुक' हुआ आउट, देखें तस्‍वीरें

टीवी इंडस्‍ट्री में हिना खान की हुई वापसी। एकता कपूर के टीवी सीरियल 'नागिन-5' में ग्‍लैमरस अंदाज में आएंगी नजर। 

Hina Khan Naagin Pic

टीवी इंडस्‍ट्री की फेमस एक्‍ट्रेसेस में से एक हिना खान एक बार फिर से छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं। इस बार हिना खान टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' में कोमोलिका के किरदार में नहीं बल्कि एकता कपूर के 'नागिन-5' में नजर आएंगी। जी हां, हिना का नागिन लुक आउट हो चुका है। एकता कपूर ने हिना खान के नागिन-5 लुक को अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर साझा कर सभी को इस बात की सूचना दे दी है कि हिना एक बार फिर से टीवी पर अपने जलवे बिखरने के लिए तैयार हैं। हिना खान ने भी अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर अपने नागिन लुक की कुछ तस्‍वीरें साझा की हैं।

गौरतलब है, हिना खान ने वर्ष 2019 में टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' को गुड बाय कह दिया था। टीवी सीरियल में हिना ने कोमोलिका की आइकॉनिक भूमिका निभाई थी। हिना को कोमोलिका के अंदाज में देख सभी लोग उनके दीवाने हो गए थे। मगर बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में अपनी पहचान बनाने और कान फिल्‍म फेस्टिवल 2019 में हिस्‍सा लेने के लिए हिना ने कुछ समय के लिए टीवी इंडस्‍ट्री को अलविदा कह दिया था। हालांकि, टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' में हिना खान की जगह टीवी एक्‍ट्रेस आमना शरीफ 'कोमोलिका' के किरदार में नजर आ रही हैं।

तो चलिए हम आपको हिना खान के नागिन लुक की कुछ झलक दिखाते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: हिना खान अब बनेगी नागिन, पढ़ें पूरी खबर

hina khan new tv serial

ज्‍वेलरी

हिना खान नागिन लुक में बेहद ग्‍लैमरस नजर आ रही हैं। हिना को इस टीवी सीरियल के लिए बेहद बोल्‍ड लुक (कैसे करें बोल्‍ड मेकअप) दिया गया है। इस लुक के लिए हैवी मांगपट्टी, नथ, बाजूबंद और ब्रेसलेट का सहारा लिया गया है। इतना ही नहीं, हिना ने हाथों में हैवी हथफूल पहना है और पैरों में बेहद खूबसूरत हैवी पायजेब पहने हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Blouse Designs: टीवी एक्‍ट्रेस हिना खान के 3 स्‍टाइलिश ब्‍लाउज डिजाइनंस आप भी करा सकती हैं रीक्रिएट

hina  khan naagin

हालांकि, हिना खान ने अपनी इंस्‍टा स्‍टोरी में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्‍होंने बताया है कि उन भारीभरकम पायजेब को पहनने से उनके पैर में घाव हो गया है। कुल मिला कर हिना अपने नए नागिन अवतार में बेमिसाल लग रही हैं।

hina khan new pics naagin

मेकअप

हिना को नागिन 5 के लिए ग्लिटरी लुक दिया गया है। स्‍मोकी आई मेकअप में हिना काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। हिना की आइब्रो को भी डार्क किया गया है। आपको बता दें कि इन दिनों डार्क आइब्रो का फैशन काफी ट्रेंड में हैं।

hina khan  naagin  look

इतना ही नहीं, हिना के बालों को भी बेहद अलग अंदाज दिया गया है। हालांकि उन्‍होंने हेयर एक्सटेंशन का इस्‍तेमाल किया है, मगर काले और सुनहरे रंग के बालों में हिना काफी डिफ्रेंट नजर आ रही हैं।

ekta kapoor naagin

आउटफिट

ज्‍वेलरी और मेकअप की तरह इस टीवी सीरियल में हिना का आउटफिट भी काफी ग्‍लैमरस है। ज्‍वेल्‍ड ब्रालेट चोली के साथ हिना ने स्लिट अंदाज वाली स्‍कर्ट पहनी है, जो उन्‍हें पर्फेक्‍ट नागिन लुक दे रही है।

आपको बता दें कि एकता कपूर ने अपने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है । वीडियो के साथ उन्‍होंने कैप्‍शन लिखा है, ' हेलो कम्‍मो, सॉरी हिना, सॉरी नागिन.......अब हम पांच, सॉरी नागिन 5.... अब खुलेगा बरसों पुराना राज और सामने आएगा सबसे बलशाली नागिन का चेहरा...' एकता कपूर ने हिना को जिस तरह से इंट्रोड्यूस करा है, उस तरह से देखा जाए तो 'नागिन-5' में हिना जबरदस्‍त किरदार में नजर आने वाली हैं।

टीवी सीरियल्‍स से जुड़ी और भी रोचक जानकारी पाने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:hina khan/instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP