एकता कपूर के सुपरहिट शो ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में कोमोलिका के रोल में नजर आ रहीं हिना खान आजकल जो भी करती हैं वह वायरल हो जाता है। हालही में हिना खान ने कई फोटोशूट कराए हैं। इनमें से तीन लुक्स हिना के लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। हिना के इन स्टाइलिश लुक्स को महिलाएं भी खूब फॉलो कर रही हैं। आइए जानते हैं हिना खान के इन तीन वायरल लुक्स के बारे में ।
हिना खान ऑरेंज गाउन
हिना खान ने हालही में एक शैम्पू ब्रांड के लिए एड शूट किया है। इस शूट के दौरान कुछ तस्वीरें ली गईं जिन्हें हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में पोस्ट किया। हिना ने इस शूट के दौरान फ्यूल द स्टोर का आउटफिट पहना रखा था। हिना ने ऑरेंज कलर का फ्रिल गाउन पहना हुआ था। इस गाउन के साथ हिना ने curiocottagejewelry ब्राड का कुंदन चोकर पहना हुआ था। इस लुक के लिए हिना ने अपने आउटफिट से मैच करता हुआ आईशैडो लगाया था और होंठों पर पिंक लिपस्टिक लगाई थी। बालों को हिना ने हाफ टॉप नॉट और हाफ ओपन कर रखा था। यह लुक हिना को काफी ग्लैमरस बना रहा था। इस लुक में हिना की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं और महिलाएं इसे कॉपी भी कर रही हैं।
हिना इन नाइटी
हिना खाना कुछ भी पहन लें वह बेहद हॉट और सीजलिंग लगती हैं। फिर चाहे एथनिक हो, वेस्टर्न हो या फिर नाइटी ही क्यों न हों। जी हां, हिना खाना की ‘कसौटी जिंदगी के 2 ’ के सेट पर किलक की गई एक तस्वीर बहुत वायरल हो रही है। हिना ने लाल रंग की डबल लेयर्ड नाईटी पहन रखी है। हिना लाल रंग की नाइटी में बेहद हॉट लग रही हैं। आपको बता दें कि जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं उसमें हिना स्क्रिप्ट पढ़ती नजर आ रही हैं, यह स्क्रिप्ट कसौटी जिंदगी के के लिए है। इस सीरियल में वह कोमोलिका का आइकॉनिक रोल प्ले कर रही हैं।
Read More: कसौटी जिंदगी की 2: लहंगे में ‘कोमोलिका’ हिना खान का हॉट अवतार फैंस को कर रहा है क्रेजी
हिना का बंजारा लुक
एकता कपूर ने अपने सीरियल कसौटी जिंदगी के 2 में हिना खान को कोमोलिका का रोल दिया है और इस रोल के लिए हिना को बंजारा लुक दिया गया है। कोमोलिा का यह लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है। खासतौर पर हिना का मेकअप, ज्वेलरी और आउटफिट्स इस सीरियल में सभी के लिए टॉक ऑफ द टाउन बन चुके हैं। कोमोलिका लुक सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हो चुका है और अब कोमोलिका का नया फोटोशूट जिसमें वह ब्लैक कलर के आउटफिट्स में नजर आ रही हैं और उन्होनें इस ऑक्सेडाइस ज्वेलरी पहनी है, काफी वायरल हो रहा है। हिना खान ने तस्वीरों के साथ ही एक वीडियों भी शेयर किया है जिसमें वह फिल्म ‘वीरे द वेडिंग’ का ‘तारीफां’ सॉन्ग गुनगुना रही हैं।
हिना खान एक अच्छी एक्टर हैं, इस बात पर कोई शक नहीं है मगर, आजकल स्मॉल स्क्रिन इंडस्ट्री में उनकी एक्टिंग के साथ ही उनके लुक्स की भी चर्चाएं हो रही हैं। यह कहना कि वह एक फैशनीस्ता बन कर उभर रही हैं गलत नहीं होगा।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों