जहां तक हिना खान की बात है तो यकीनन कानपुर से लेकर कान्स तक उनके फैशन की चर्चा जरूर होती है। अब देखिए न हिना खान चाहें जिस भी सीरियल या फिल्म में आएं उनके लुक्स की तारीफ ही होती है। यही नहीं कान्स के रेड कार्पेट पर हिना खान का लुक भी चर्चा में रहा है।
2 अक्टूबर 1987 को पैदा हुई हिना खान यकीनन फैशन के मामले में तो काफी स्टाइलिश हैं और वो अपने लुक्स के साथ अलग-अलग एक्सपेरिमेंट्स भी करती रहती हैं। पर क्या आप जानते हैं कि हिना खान ने एक नहीं बल्कि कई राज्यों की दुल्हन बनकर भी किसी न किसी असाइनमेंट में काम किया है। हिना पंजानी, बंगाली, मराठी, राजस्थानी ब्राइड बन चुकी हैं और यहां भी उनके लुक्स परफेक्ट ही रहे हैं।
यकीनन हिना खान के ब्राइडल लुक्स को लेकर हम उनके फैशन सेंस से थोड़ी टिप्स तो ले ही सकते हैं। तो चलिए आज डिटेल में हम उनके ब्राइडल लुक्स की बात करते हैं और साथ ही साथ हम ये भी देखते हैं कि उस लुक में क्या खास था।
क्या था खास- गोटा-किनारी वाली चुनरी जो आजकल फैशन में नहीं है, लेकिन हिना ने उसे जिस तरह पहना है वो स्टाइल स्टेटमेंट हो सकती है।
आपको ध्यान होगा हिना खान का वो वीडियो जिसमें उन्हें पंजाबी दुल्हन बनना था और गुरुद्वारे में बैठना था। अधिकतर पंजाबी दुल्हनों के साथ एक समस्या आती है कि वो अपने ब्लाउज को ज्यादा छोटा नहीं कर सकती हैं क्योंकि उन्हें गुरुद्वारे में बैठकर रस्में निभानी होती हैं। ये यकीनन अलग-अलग लोगों के हिसाब से अलग धारणा हो सकती है, लेकिन मेरे पर्सनल एक्सपीरियंस में पंजाबी ब्राइड्स के साथ ऐसा होता है। ऐसे में हिना खान के लुक को अगर ठीक तरह से देखेंगे तो उन्होंने चुनरी को ही इस तरह से ओढ़ा है जैसे आप सेरेमनी के समय अपना पेट और कमर ढक सकते हैं और फिर बाद में अपने ब्राइडल लहंगे को जैसे चाहें वैसे ले सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- लेगिंग्स के साथ बेस्ट लगते हैं ये 6 तरह के Footwear
क्या था खास- आई मेकअप और रेड बिंदी और मैचिंग शेड की लिपस्टिक।
बंगाली ब्राइड्स के लुक के साथ सबसे अच्छी बात ये होती है कि उनकी बिंदी और लिपस्टिक का शेड मैच करता हुआ होता है और ये भी ब्लड रेड शेड में होता है। कम से कम मुझे तो यही बात सबसे ज्यादा अट्रैक्ट करती है। बंगाली ब्राइड्स के चेहरे का आकर्षण ही वही होता है और अगर आप इस तरह के लुक को फॉलो करती हैं तो इस एक ट्रिक का ध्यान जरूर रखिएगा कि किसी भी तरह से बिंदी और लिपस्टिक के शेड में अंतर न आए। हिना खान ने ये लुक 'कसौटी जिंदगी की 2' सीरियल के लिए चुना था।
क्या था खास- तीन लड़ी वाला मांग टीका उनके इस लुक को बाकियों से अलग बना रहा है।
राजस्थानी ब्राइडल लुक में ज्वेलरी का बहुत ध्यान रखा जाता है और अगर आप खासतौर पर मारवाड़ी आदि शादी में जाएंगे तो घूमर वाला मांग टीका मिलेगा। कई शादियों में घूंघट रखना होता है और ऐसे में आपके लिए नेट वाली या जॉर्जेट जैसे हल्के कपड़े की चुनरी ज्यादा बेस्ट होगी। हिना खान के इस लुक में उनका मेकअप बहुत भड़कीला नहीं लग रहा है और अगर आप ऑरेंज रंग के लहंगे को चुनती हैं तो आपको लिपस्टिक आदि का ध्यान रखना होगा क्योंकि इस रंग में मेकअप भड़कीला होकर आपके लुक को खराब कर सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- आखिर क्यों जीन्स की पॉकेट पर होते हैं छोटे बटन, जानें
क्या था खास- इस लुक में हिना खान की बिंदी और उनकी नथ बहुत खास लग रही है।
हिना खान ने हाल ही में एक सीरियल की शूटिंग के दौरान इस लुक को अपनाया है। हिना का ये लुक उनकी बिंदी और नथ की वजह से काफी अच्छा लग रहा है। मेरी एक महाराष्ट्रियन दोस्त को शादी में ये दिक्कत आई थी कि नथ के कारण उसकी नाक में सूजन आ गई थी और ये बहुत आम बात है। आपके लिए नथ का मटेरियल बहुत मायने रखता है क्योंकि मराठी नथ स्किन से ज्यादा टच होती रहती है। इस लुक में हिना ने पूरी तरह से कर्धनी से लेकर बालों में फूलों तक हर तरह की ज्वेलरी लाइट चुनी है और यही इसकी खास बात है।
ये चारों लुक्स यकीनन काफी अच्छे हैं और आप इनसे फैशन इंस्पिरेशन ले सकते हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।