herzindagi
image

Heels Designs: गाउन के नीचे स्टाइल करें ये हील्स, पहनने के बाद लगेगी सुंदर

 हील्स पहनना पसंद है, तो इसे खरीदने के लिए जरूरी है कि आप सही और अच्छे डिजाइन ऑप्शन को सर्च करें, ताकि पैरों को भी आराम मिल सके और आपका लुक भी खराब न हो।
Editorial
Updated:- 2024-12-26, 12:45 IST

शादी का सीजन चल रहा है, ऐसे में हर कोई अपने लिए अलग-अलग डिजाइन वाली चीजों को खरीदता नजर आ रहा है। किसी को अच्छे कपड़े खरीदना पसंद है, कोई अपने लिए ज्वेलरी और फुटवियर लेता दिखाई दे रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि हर कोई अच्छा दिखना चाहता है। लेकिन जब बात कम्फर्टेबल रहने की आती है, तो ऐसे में हम कंफ्यूज हो जाते हैं कि किस तरह के फुटवियर को खरीदें ताकि अच्छे लगे। ऐसे में आपको आर्टिकल में ऑप्शन बताएंगे। जिसे आप ट्राई कर सकती हैं। गाउन के साथ ये पहनने के बाद अच्छे लगेंगे। इससे आप पूरे दिन आराम से घूम पाएंगी।

जूती स्टाइल हील्स

Juti style heels

आप अगर चाहती हैं की पैरों में दर्द न हो तो इसके लिए आप जूती स्टाइल वाली हील्स को वियर कर सकती हैं। हील्स पहनने के बाद अच्छी लगेगी। साथ ही, इसमें जो वर्क किया गया है वो भी आपके आउटफिट के साथ अच्छा लगेगा। इस तरह की जूती वाली हील्स वेस्टर्न आउटफिट के साथ अच्छी लगती है। इसलिए इसे पहनकर हर किसी का लुक अच्छा नजर आता है। इस तरह की हील्स को आप गाउन के साथ पहनें और आराम से पार्टी को एन्जॉय करें।

ओपन टो वाली हील्स

Open toe heels

आप गाउन के साथ फोटो में नजर आने वाली हील्स को भी वियर कर सकती हैं। इस तरह की हील्स भी पहनने के बाद अच्छी लगेगी। साथ ही, इससे आपका लुक अट्रैक्टिव दिखाई देगा। इसमें आपको कई सारे अलग-अलग ऑप्शन मिल जाएंगे। हील्स ज्यादा बड़ी लेने के बाद भी आप इसमें कम्फर्टेबल रहेंगी। इससे आपके पैर अच्छे लगेंगे। इस तरह की हील्स आपको मार्केट में 500 से 2,000 रुपये में मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Comfortable Heels: साड़ी से लेकर सूट के साथ पहनीं जा सकती हैं ये फैंसी हील्स, देखें सैंडल्स के नए डिजाइंस

वेजेस हील्स करें वियर

wedges heels

आप गाउन के साथ पेंसिल हील्स की जगह पर इस तरह के हील्स के ऑप्शन को भी ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की हील्स पहनने के बाद अच्छी लगती है। साथ ही, इससे आप पूरे दिन कंफर्टेबल फील करती हैं। इस तरह की हील्स आजकल काफी फैंसी आती है। साथ ही, इसे पहनने के बाद आपको भी अच्छा लगता है। मार्केट में जब आप इसे लेने जाएंगी तो ये आपको 1,500 से 3,000 रुपये में मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: Heels For Women: वेस्टर्न आउटफिट के साथ पहनें हील्स, देखें डिजाइंस

इस बार गाउन के लिए इन हील्स को ट्राई करें। इससे आपके पैर भी अच्छे लगेंगे। साथ ही, आप गाउन के साथ इसे पहनने के बाद अच्छी नजर आएंगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Myntra/ Mochi, NR By Nidhi Rathi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।