Valentine Day Styling Tips: डेट लुक को खास बनाने के लिए हार्ट-शेप वाली ये ज्वेलरी आएगी काम, देखें लेटेस्ट डिजाइंस और करें स्टाइल

स्टाइलिश लुक पाने के लिए थीम के हिसाब से कपड़ों को चुनना बेहद जरूरी होता है, लेकिन इसके लिए आपको स्टाइलिंग भी उसी हिसाब से करनी चाहिए।

 
heart shaped jewellery designs

किसी भी लुक को खास बनाने के लिए स्टाइलिंग का रोल अहम होता है और स्टाइलिंग के लिए एक्सेसरीज और ज्वेलरी चुनी जाती है। ओकेजन की बात करें तो वैलेंटाइन डे आने वाला है और इस दिन कपल एक-दूसरे को क्वालिटी टाइम देने के लिए डेट पर जाना भी पसंद करते हैं।

डेट नाईट लुक के लिए हम वेस्टर्न वियर को चुनते हैं और इसके साथ ज्यादा हैवी एक्सेसरीज या ज्वेलरी को स्टाइल नहीं किया जाता है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं हार्ट-शेप वाले डिजाइन की ज्वेलरी क्र खास डिजाइंस और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स-

हार्ट-शेप पेंडेंट डिजाइन

heart shape pendant

ज्यादातर हम हार्ट-शेप के पेंडेंट को पहनते हैं। इसमें आपको डबल हार्ट शेप डिजाइन भी काफी देखने को मिल जाएगा। आर्टिफिशियल की बात करें तो इसमें आपको ज्यादातर गोल्डन और सिल्वर कलर देखने को मिलेंगे और डिजाइन की बात करें तो स्टोन में आपको कई साइज और पैटर्न आप चुन सकती हैं। वी-नेकलाइन के साथ इस तरह का पेंडेंट बेस्ट लुक देने में मदद करेगा।

इसे भी पढ़ें : इयररिंग्स के ये डिजाइंस आपके वेस्टर्न ड्रेस लुक को करेंगे अपग्रेड

हार्ट-शेप हैवी इयररिंग्स

heart shape boho earrings

इयररिंग्स में आपको काफी बड़ा कलेक्शन देखने को मिल जाएगा, लेकिन अगर आप कुछ अलग स्टाइल में वेस्टर्न लुक को कैरी करना चाहती हैं तो बोहो स्टाइल के ये इयररिंग्स आपके लिए बेस्ट रहेंगे। इस तरह में आपको मल्टी-कलर से लेकर स्टोन डिजाइन में भी काफी डिजाइन देखने को मिलेंगे।

पर्ल डिजाइन हार्ट-शेप ज्वेलरी

pearl jewellery

पर्ल एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहता है और इसमें आपको पेंडेंट से लेकर इयररिंग्स में काफी बड़ा कलेक्शन देखने को मिल जाएगा। हालांकि ज्यादातर पर्ल में इयररिंग्स को काफी पसंद किया जाता है। इस तरह के आर्टिफिशियल इयररिंग्स की बात करें तो यह आपको लगभग 50 रुपये से 200 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।इसे भी पढ़ें : चेहरे के आकार के हिसाब से चुनें झुमकी इयररिंग्स, दिखेंगी खूबसूरत

स्टाइलिश हार्ट-शेप ब्रेसलेट

diamond bracelet

मिनिमल और एलिगेंट लुक को कैरी करना पसंद करती हैं तो इस तरीके के स्टाइलिश डबल हार्ट शेप वाले ब्रेसलेट आपके वेस्टर्न लुक में चार चांद लगाने का काम करेंगे। बता दें कि इस तरह के स्त्य्लोइश ब्रेसलेट के साथ आप स्टोन वाली रिंग को हाथों की उंगलियों में पहन सकती हैं।

अगर आपको डेट लुक को खास बनाने के लिए हार्ट-शेप वाली ज्वेलरीके ये डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने का आसान तरीके पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: areena jewellery, shutterstock, d star jewellery,

Valentine's Day: प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए कुछ करना है खास, तो जानें यहाँ पर अलग अलग अंदाज़| HerZindagi पर Valentine Day Week सेलिब्रेट करने के लिए जानें डेट आइडियाज, गिफ्ट, प्रपोजल आइडियाज, विशेष, मैसेज और बहुत कुछ। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिएक्लिक करेंहमारे Valentine's Day पेज पर।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP