त्योहार के मौके पर महिलाओं को सजना-सवारना खूब पसंद है और इनमें एक त्योहार हरतालिका तीज का भी है। इस खास मौके पर महिलाएं बेस्ट आउटफिट की तलाश में होती है और इसके लिए वो ट्रेडिंग आउटफिट की तलाश में होती है। वहीं अगर आप इस खास मौके पर भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं तो आप ये लहंगा साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइंस वाले लहंगा साड़ी दिखा रहे हैं और इस तरह का लहंगा आप हरतालिका तीज के मौके पर वियर कर सकती हैं।
हरतालिका तीज के मौके पर इस तरह का ऑर्गेंजा सिल्क लहंगा साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। इस ऑर्गेंजा सिल्क लहंगा साड़ी पर एम्ब्रॉयडरी वर्क किया हुआ है साथ ही ब्लाउज में मल्टी थ्रेड एम्ब्रॉयडरी सीक्वेंस वर्क किया है और दुप्पटे में रफल वर्क किया हुआ है। इस तरह के आउटफिट में आपका लुक रॉयल नजर आएगा और यह लहंगा साड़ी आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 3000 से 5000 रुपये में कई सारे डिजाइन और कलर ऑप्शन में मिल जाएंगे।
इस तरह के आउटफिट्स के साथ आप चोकर या आर्टिफिशियल गोल्ड या सिल्वर ज्वेलरी पहन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Lace Design Suits: लेस वाले इन सलवार-सूट को आप भी जरूर करें अपनी अलमारी में शामिल, डेली से पार्टी वियर लुक को बनाएंगे खास
रॉयल लुक के लिए आप इस तरह का हैवी लीची सिल्क लहंगा साड़ी का चुनाव सकती हैं। यह लहंगा सिल्क में है और इस तरह के हैवी वर्क किया हुआ है। इस तरह के लहंगे में आपका लुक रॉयल नजर आएगा साथ ही आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी। इस हैवी लीची सिल्क लहंगा साड़ी को आप बाजार से ले सकती हैं साथ ही ऑनलाइन भी आपको ये आउटफिट 4000 रुपये की कीमत में मिल जाएगा।
इस तरह के आउटफिट के साथ हैवी चोकर साथ ही मिरर वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।
इस तरह का जरी लहंगा साड़ी भी हरतालिका तीज पर ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस लहंगा साड़ी में जरी वर्क किया हुआ है साथ ही ये सिल्क फैब्रिक में है जो आपके आउटफिट को रॉयल लुक देने का काम करेगा। इस तरह के आउटफिट को आप ऑनलाइन ले सकती हैं साथ हो ऑफलाइन भी आपको ये आउटफिट 3000 रुपये की कीमत में मिल सकता है।
इस लहंगे के साथ आप गोल्डन आर्टिफिशियल ज्वेलरी साथ ही कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Alta Designs For Sawan: सुहागनों के लिए बेहद खास हैं आलता के ये आसान डिजाइंस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-glowroad, anayadesignerstudio, ethnicrace
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।