4 Choori Designs With Latkan: हरतालिका तीज पर हाथों में सजाएं लटकन वाली ये चूड़ियां

हरतालिका तीज पर हाथों को सजाने के लिए 4 आकर्षक लटकन वाली चूड़ी डिजाइन की तस्‍वीरें आप भी देखें और इन्‍हें अन्‍य चूड़ियों के साथ मैच अप करने का तरीका जानें। 

hartalika teej  choori designs pic

हरतालिका तीज पर सुहागिन महिला हाथों में नई चूड़ियां पहनती है। इसलिए त्योहार के आने से पहले ही बाजार में नए डिजाइन वाली चूड़ियां सजने लग जाती हैं। काफी समय से लटकन वाली चूड़ियों का ट्रेंड देखा जा रहा है। यह दिखने में बेहद सुंदर लगती हैं और बाजार में कई वेराइटी में उपलब्‍ध हैं। इतना ही नहीं, आप इन्‍हें सिंपल या हैवी किसी भी आउटफिट का साथ कैरी कर सकती हैं, ये चूड़ियां आपके लुक में चार-चांद ही लगाएंगी। यदि आप इस बार हरतालिका तीज पर खूबसूरत लुक पाना चाहती हैं, तो आपको भी लेख में दिखाए लटकन डिजाइन वाली चूड़ियों के डिजाइंस, रंग, पेयरिंग और कीमत की जानकारी होनी चाहिए।

qulaity products bhopal moti latkan bangles for women and girls product images rvzaruzlv

1. चेन लटकन वाली चूड़ी डिजाइन

चेन लटकन वाली चूड़ी एक ट्रेंडी और स्टाइलिश ऑप्शन है। इस तरह की चूड़ी डिजाइन में नाजुक चेन होती हैं और उसमें लटकन जुड़ी होती है। ये चूड़ियां साधारण से लेकर हैवी डिजाइंस तक में उपलब्ध होती हैं, जिसमें चेन की लंबाई और लटकन के आकार में विविधता देखने को मिलती है।चेन लटकन वाली चूड़ियों में गोलडन, सिल्वर और गुलाबी सोने के रंग की लटकन आपको देखने को मिल जाएगी। आप अपनी पसंद और पहनावे के अनुसार रंग चुन सकती हैं।

untitled   ecb beef cb b efba

कैसी ड्रेस के साथ करें पेयर अप: ये चूड़ियां साड़ी, लहंगा और अनारकली सूट के साथ बहुत अच्छी लगती हैं। आप इन्हें सिंपल और एथनिक आउटफिट्स के साथ पहन सकती हैं ताकि ये आपकी खूबसूरती को निखार सकें।

कीमत: चेन लटकन वाली चूड़ियों की कीमत 250 रुपये से 700 रुपये तक हो सकती है, जो कि डिज़ाइन, क्वालिटी और वजन पर निर्भर करता है।

cXkNHJkL. AC UY

2. झालर लटकन वाली चूड़ी डिजाइन

झालर लटकन वाली चूड़ी में छोटे-छोटे झालर या टैसल्स लगे होते हैं जो चूड़ी को एक खास फ्लोइंग लुक देते हैं। ये डिजाइन खासकर पारंपरिक और फेस्टिव आउटफिट्स के साथ शानदार लगती हैं। ये चूड़ियां सोने, चांदी, और रंगीन स्टोन वाली लटकन के साथ आती हैं। इस तरह की चूड़ियों में विभिन्न रंगों के स्टोन जैसे लाल, हरा, नीला, और पीला भी उपलब्ध होते हैं, जो चूड़ी की खूबसूरती को बढ़ाते हैं।

कैसी ड्रेस के साथ करें पेयर अप: झालर लटकन वाली चूड़ी साड़ी और लहंगा चोली के साथ परफेक्ट मैच होती है। ये खासकर उन अवसरों के लिए अच्छी हैं जहां आप पारंपरिक और ग्लैमरस लुक चाहती हैं।

कीमत: इस प्रकार की चूड़ियां 150 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में मिल जाएंगी।

इसे जरूर पढ़ें- Red Choori Set Designs: सावन में हरी ही नहीं लाल और सुनहरी चूड़ियों के ये सेट भी आपके हाथों को देंगे खूबसूरत अंदाज

dbfdcfbdce

3. घुंघरू लटकन वाली चूड़ी डिज़ाइन

घुंघरू लटकन वाली चूड़ी में चूड़ी के लटकन घुंघरू की तरह होते हैं, जो हल्की ध्वनि पैदा करते हैं। यह डिजाइन बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक होता है और जब आप इसे पहनती हैं, तो सभी का ध्‍यान आपकी कलाई पर जाता है। घुंघरू लटकन वाली चूड़ी आमतौर पर गोल्‍डन, सिल्‍वर या ऑक्सीडाइज रंग में मिलती है, लेकिन कुछ में मल्टीकलर घुंघरू भी हो सकते हैं जो इसे और भी आकर्षक बनाते हैं।

कैसी ड्रेस के साथ करें पेयर अप: ये चूड़ियां खासतौर पर आप सलवार कमीज, सेमी ट्रेडिशनल और इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ पहन सकती हैं। चूड़ी के साथ डांस या संगीत से जुड़े अवसरों के लिए उपयुक्त हैं। साड़ी, लहंगा और सलवार-कुर्ता के साथ इनका पेयरिंग बहुत अच्छा लगता है।

कीमत: घुंघरू लटकन वाली चूड़ियां 100 रुपये से लेकर 250 रुपये तक में आपको मिल जाएंगी।

    na rjl irisrosepearl p   multi rijoli original imagqsfwqfkdqgb

4. सिंगल लटकन वाली चूड़ी डिजाइन

सिंगल लटकन वाली चूड़ी भी बहुत खूबसूरत लगती है। इस तरह की चूड़ी को आप अन्‍य सिंपल चूड़ियों के साथ पेयर अप करके पहन सकती हैं। चूड़ी सेट की यह डिजाइन उन महिलाओं के लिए अच्‍छी है, जो बहुत ज्यादा हैवी लुक को पसंद नहीं करती हैं। इससे आपको बहुत ही सिंपल और एलिगेंट लुक मिल जाएगा। सिंगल लटकन वाली चूड़ी में आमतौर पर गोल्‍डन और सिल्‍वर में विकल्प उपलब्ध होते हैं, साथ ही इनमें आपको क्रिस्टल या मोती की लटकन भी मिल सकती है।

कैसी ड्रेस के साथ करें पेयर अप: ये चूड़ियां लाइटवेट एथनिक ड्रेस के साथ आप पेयर अप कर सकती हैं।

TPfhLlhqL. AC UY

कीमत: सिंगल लटकन वाली चूड़ियां 100 रुपये से लेकर 150 रुपये तक की कीमत में उपलब्ध हैं।

इन सभी चूड़ी डिजाइंस और उसके प्राइस रेंज के आधार पर आप हरतालिका तीज के लिए अपने लुक को खास और स्टाइलिश बना सकती हैं। चूड़ी का चुनाव करते समय अपने पहने जाने वाले कपड़े के अनुसार चयन करना सबसे अच्छा रहेगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP