हरतालिका तीज का पर्व हर सुहागन महिला के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। इस त्योहार पर महिलाएं केवल व्रत ही नहीं रखती है बल्कि अपने पति के लिए सजती संवरती भी हैं। इसलिए त्योहार के आने से पहले ही शॉपिंग भी शुरू हो जाती है। खसतौर पर इस पर्व पर महिलाएं नए कपड़े जरूर पहनती हैं। इसलिए अगर आप इस बार हरतालिका तीज पर सलवार सूट पहनना चाहती हैं और सस्त एंव अच्छे सूट सेट डिजाइन की तलाश में हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ सस्ते और खूबसूरत सलवार सूट सेट डिज़ाइन की जानकारी देंगी और उन्हें स्टाइल करने का आसान तरीका भी बताएंगे।
1. चुनरी प्रिंट सलवार सूट सेट
चुनरी प्रिंट को त्योहारों पर बहुत प्राथमिक्ता दी जाती है। किसी भी त्योहार पर चुनरी प्रिंट के कपड़े पहनने से वह और भी ज्यादा उत्साहपूर्ण हो जाता है और आपका बहुत अच्छा लुक भी मिल जाता है। अगर आप भी हरतालिका तीज पर सलवार सूट सेट का एक बेहतरीन विकल्प तलाश रही हैं, तो आपको चुनरी प्रिंट वाले सलवार सूट सेट का चुनाव करना चाहिए। इस तरह के सूट डिजाइनर हों या सिंपल किसी तीज-त्योहार पर इन्हें पहनने से आपको फेस्टिवल कुल अपने आप ही मिल जाता है।
स्टाइल टिप्स- सस्ते चुनरी प्रिंट सलवार सूट को डिजाइनर लुक देने के लिए आप हैवी दुपट्टा और ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।
कीमत: चुनरी प्रिंट सलवार सूट सेट्स की कीमत आम तौर पर 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक होती है। सही चॉइस के साथ आप बजट में रहते हुए एक आकर्षक सेट प्राप्त कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Punjabi Suits Designs: हैवी सूट के ये डिजाइंस आपको देंगे 'सोनी कुड़ी' लुक
2. नायरा कट सलवार सूट सेट
नायरा कट सलवार सूट सेट्स काफी समय से ट्रेंड का हिस्सा बने हुए हैं। इस तरह के डिजाइंस भी त्योहारों पर बहुत अच्छे लगते हैं। आपको नायरा कट सलवार सूट सेट में तरह-तरह के प्रिंट देखने को मिल जाएंगे। आप अपनी पसंद का रंग, डिजाइन और पैटर्न इस तरह के सूट सेट में चुन सकती हैं। नायरा कट के सलवार सूट में आमतौर पर कुर्ती के किनारे पर एक विशेष कट होता है जो इसे अधिक आकर्षक बनाता है। इस तरह के सलवार सूट सेट युवा महिलओं पर बहुत ज्यादा अच्छे लगते हैं।
स्टाइल टिप्स- नायरा कट सूट के साथ आप हैवी डिजाइन वाले इयररिंग्स पहन सकती हैं।
कीमत: नायरा कट सलवार सूट सेट्स आपको 400 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक में मिल जाएंगे।
3. आलिया कट सलवार सूट सेट
आलिया कट सलवार सूट सेट्स भी इस साल के ट्रेंड में हैं। इस डिजाइन के सलवार सूट्स की कुर्ती के किनारे पर एक विशेष कट या डिजाइन होती, जो इसे और भी ज्यादा डिफरेंट लुक देती है। अगर आपको भी हरतालिका तीज पर एथनिकल में फैशनेबल नजर आना है तो आपको भी इस तरह के सूट सेट्स में बाजार में बहुत सारी वेराइटी मिल जाएगी।
स्टाइल टिप्स- अगर आप इस तरह के सूट डिजाइनर में ग्रीन, पिंक, रेड और येलो कलर का चुनाव करती हैं तो यह आपको ज्यादा फेस्टिव लुक देगा।
कीमत: आलिया कट सलवार सूट सेट्स की कीमत आमतौर पर 700 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक में मिल जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें- Organza suits: पार्टी में परफेक्ट लुक देने का काम करेंगे ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले ऑर्गेंजा सूट
4. शॉर्ट कुर्ती प्लाजो सूट सेट
शॉर्ट कुर्ती और प्लाजो का कॉम्बिनेशन आजकल बहुत लोकप्रिय हो गया है। खासतौर पर युवा वर्ग की महिलाओं जिनकी अभी-अभी शादी हुई है उनके ऊपर यह सूट डिजाइंस बहुत ज्यादा अच्छे लगते हैं। आप इसमें एथनिक के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी पा सकती हैं। अगर आपको भी नए ट्रेंड को फॉलो करना है तो आप भी इस तरह के सूट सेट पहन सकती हैं।
स्टाइल टिप्स- इस तरह के सूट सेट में आपको हरतालिका तीज के लिए हरे रंगा का चुनाव करना चाहिए।
कीमत: शॉर्ट कुर्ती प्लाजो सूट सेट्स की कीमत ₹1200 से ₹2500 के बीच बहुत ही डिजाइनर लुक में आ जाएंगे। आप कपड़ा लेकर इन्हें बनवा भी सकती हैं, मगर वो आपको थोड़ा मेहंगा पड़ेगा।
5. पटियाला सलवार सूट सेट
पटियाला सलवार सूट सेट्स हमेशा से ही एक पारंपरिक और स्टाइलिश लुक देते आए हैं। इसमें आपको ढेरों विकल्प मिल जाएंगे और आप इसे त्योहार पर भी पहन सकती हैं। आजकल प्लेन पटियाला सूट के साथ हैवी दुपट्टा लेने का ट्रेंड काफी फेमस हो रखा है। अगर आप भी इस तरह के सूट सेट पसंद आते हैं, तो इस बार हरतालिका तीज पर ऐसा ही एक सलवार सूट सेट अपने लिए चुन लें।
स्टाइल टिप्स- अगर आपकी नई-नई शादी हुई है और यह आपका पहला हरतालिका तीज है, तो आपको अपने लिए लाल रंग का सूट चुनना चाहिए।
कीमत: पटियाला सलवार सूट सेट्स की कीमत आमतौर पर ₹1000से ₹3000 के बीच आपको मिल जाएंगे। सिंपल पटियाला सलवार सूट तो आप कपड़ा खरीद कर टेलर से बनवा भी सकती हैं।
हरतालिका तीज के इस खास मौके पर सही सलवार सूट सेट का चयन करना आपके लिए एक चुनौती हो सकता है, लेकिन सही जानकारी और चॉइस के साथ आप इस त्योहार को और भी सुंदर और खास बना सकती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
इसे जरूर पढ़ें- एथनिक आउटफिट के साथ स्टाइल करें ये लेटेस्ट डिजाइंस की बेल्ट
image credit-koshki, bunaai, indiamart, myntra, ogaan
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों