हल्दी फंक्शन में येलो के अलावा इन कलर्स की ड्रेसेस को पहन सकती हैं आप, दिखेंगी सबसे अलग

अपने प्री-वेडिंग सेरेमनी लुक को खास बनाने के लिए आपको थीम के हिसाब से पैटर्न और डिजाइन को चुनना चाहिए। इसके लिए आप सेलिब्रिटीज के स्टाइलिश लुक्स को रीक्रिएट कर सकती हैं।

stylish haldi ceremony outfit other than yellow

किसी शादी के फंक्शन में जाना हो तो हम सभी स्टाइलिश दिखना ही पसंद करते हैं और इसके लिए हम सेलिब्रिटीज के लेटेस्ट लुक्स से इंस्पायर हो जाते हैं। वहीं प्री-वेडिंग फंक्शन जैसे हल्दी सेरेमनी की बात लरें तो इसके लिए हम अक्सर येलो कलर के आउटफिट को पहनते हैं। वहीं इसके लिए हम ज्यादातर प्लेन डिजाइन को ही चुनते हैं।

अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं और अपने लुक को खास बनाना चाहती हैं तो किसी और कलर की ड्रेस भी चुन सकती हैं। तो चलिए हम आपको दिखाते हैं येलो के अलावा आप किन डिजाइंस और कलर्स की आउटफिट्स को पहन सकती हैं। साथ लुक को स्पेशल बनाने के लिए बताएंगे कुछ खास टिप्स।

नेट लहंगा डिजाइनर लुक

net lehenga look

वहीं मॉडर्न लुक को हल्दी फंक्शन के लिए चुनना चाहती हैं तो इस तरह के नेट लहंगा लुक के साथ आप स्टाइलिश बैकलेस ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह का ऑम्ब्रे कलर आउटफिट को डिजाइनर ब्रांड Blushing Couture by Shafali द्वारा डिजाइन किया गया है।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप फ्लोरल या पर्ल डिजाइन की ज्वेलरी को स्टाइल करें।

इसे भी पढ़ें:दिखना चाहती हैं रॉयल तो कांजीवरम साड़ी के इन डिजाइंस पर डालें नजर

बॉर्डर वर्क साड़ी लुक

border work saree  for haldi

आजकल हैवी वर्क ब्लाउज के साथ प्लेन साड़ी को स्टाइल किया जाना चलन में है। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर पुनीत बलाना द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह के लुक साथ स्लीक स्टाइल हेयर स्टाइल को चुनें।

इसे भी पढ़ें:जैकेट स्टाइल एथनिक वियर में आप भी दिखेंगी लाजवाब, मेहंदी फंक्शन के लिए करें ट्राई

मल्टी कलर लहंगा लुक

multi colour lehenga

सटल लुक को हल्दी फंक्शन के लिए कैरी करना चाहती हैं तो मल्टी कलर का यह खूबसूरत लहंगा स्कर्ट ट्राई कर सकती हैं। मल्टी-शेड वाले इस खूबसूरत आउटफिट को Tanazfatima M. Charania डिजाइनर ने डिजाइन किया है। इस तरह का लहंगा आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 3500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप पर्ल बोहो या पर्ल डिजाइन की ज्वेलरी को पहन सकती हैं।

अगर आपको हल्दी फंक्शन में पहनने के लिए येलो कलर के अलावा इन ड्रेसेस के कलर्स और इन्हें स्टाइलिश लुक देने केआसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP