यंगर लुक पाने के लिए अपनाएं ये हेयरस्टाइलिंग टिप्स

अगर आप यंगर लुक चाहती हैं तो ऐसे में अपने बालों को स्टाइल करते हुए आपको कुछ छोटे-छोटे हेयरस्टाइलिंग टिप्स जरूर अपनाने चाहिए। जानिए इस लेख में।

hairsytling tips to look young

जब भी हम खुद को स्टाइल करती हैं तो ऐसे में अपने हेयरस्टाइल पर भी उतना ही ध्यान देती हैं। अमूमन हम एक ही तरह के हेयरस्टाइल बनाना पसंद करती हैं। लेकिन ऐसा करने से आपका लुक बोरिंग लगता है। साथ ही साथ, कई हेयरस्टाइल्स ऐसे होते हैं, जो देखने में तो अच्छे लगते हैं, लेकिन इससे आपकी उम्र अधिक लगने लगती है।

इसलिए, यह बेहद जरूरी है कि हम अपने हेयरस्टाइल पर खासतौर पर ध्यान दें। ऐसे कई हेयरस्टाइलिंग टिप्स होते हैं, जो आपको यंगर लुक देते हैं। हालांकि, अधिकतर लोगों को इन टिप्स के बारे में पता ही नहीं होता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको यंगर लुक देंगे-

करवाएं हेयरकट

hairsytling tips to look younger

अगर आपको ऐसा लगता है कि आपका लुक काफी बोरिंग हो गया है तो ऐसे में अपने लुक में चेंज करने के लिए और एक यंगर लुक पाने के लिए आप हेयरकट करवा सकती हैं। कोशिश करें कि आप ऐसा हेयरकट करवाएं, जो आपके फेस शेप के अनुसार हो, जिससे आपका लुक यंगर नजर आए। आप हेयर कट करवाते हुए लेयरिंग करवा सकती हैं, इससे बालों में वॉल्यूम आता है, जो आपको यंगर दिखाता है। आप चाहें तो हेयरस्टाइलिंग एक्सपर्ट से भी सलाह ले सकती हैं।

बैंग्स देंगे यंगर लुक

Which hair part makes you look younger

अगर आप ऐसा हेयरस्टाइल बनाना चाहती हैं, जो आपको यंगर लुक दे तो ऐसे में बैंग्स या फ्रिंज बनाएं। इन दिनों मार्केट में फेक बैंग्स मिलते हैं। आप इन्हें अपने रियल हेयर से भी बना सकती हैं। बैंग्स माथे की झुर्रियों को छिपाने के साथ-साथ एक यंगर लुक देते हैं।

हेयर एसेसरीज की लें मदद

o you look younger with your hair up or down

यह एक आसान ट्रिक है, जो आपको यंगर लुक देने में मददगार हो सकती है। आजकल मार्केट में कई बेहतरीन व कलरफुल हेयर एसेसरीज जैसे हेडबैंड, क्लिप या स्कार्फ आदि मिलते हैं। जब आप हेयरस्टाइल बनाती हैं तो इन हेयर एसेसरीज को जरूर इस्तेमाल करें। इससे आपका लुक काफी अच्छा लगेगा।

यह भी पढ़ें-फेस्टिव सीजन में ट्राई करें ये हेयर स्टाइल, मिलेगा बेहतरीन लुक

करवाएं हेयर कलर

हेयर कलर आपके बालों का लुक पूरी तरह से बदल देता है। इसलिए, अगर आप एक यंगर लुक चाहती हैं तो ऐसे में हेयर कलर करवाना अच्छा विचार हो सकता है। हालांकि, यहां आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि आप सही कलर को चुनें। अगर आपका कलर आपके बालों के कलर व स्किन टोन को सूट नहीं करता है, तो इससे आपकी उम्र और भी अधिक लग सकती है। इसलिए, कलर करवाने से पहले एक बार हेयरस्टाइलिंग एक्सपर्ट से बात जरूर करें।

यह भी पढ़ें- इन 3 इजी हेयर स्टाइल से आप अपने लुक को बना सकती हैं क्लासी

ना रखें बहुत अधिक स्ट्रेट हेयर

स्ट्रेट हेयर लुक यूं तो काफी अच्छा लगता है, लेकिन अगर आप अपने बालों को बहुत अधिक सीधा रखते हैं तो इससे आपकी उम्र अधिक दिख सकती है। इसलिए, कोशिश करें कि आप अपने बालों को हल्का वेव्स या सॉफ्ट कर्ल लुक दें। इससे आपका लुक अधिक यूथफुल नजर आता है।

तो अब आप भी इन छोटे-छोटे टिप्स को अपनाएं और अपने हेयर की मदद से अधिक यंगर नजर आएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP