herzindagi
hairstyle indoan suit bollywood main

सलवार सूट के साथ बनाएं बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसे स्टाइलिश हेयरस्टाइल

अकसर लड़कियों को लगता है कि सलवार सूट के साथ ज्यादा हेयरस्टाइल बनाने के ऑपशन नहीं होते। जबकि लहंगे साड़ी या वेस्टर्न आउटफिट की तरह इंडियन सूट के साथ भी आप कई तरह के हेयरस्टाइल बना सकती हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-07-17, 16:25 IST

अकसर लड़कियों को लगता है कि सलवार सूट के साथ ज्यादा हेयरस्टाइल बनाने के ऑपशन नहीं होते। जबकि लहंगे, साड़ी या फिर वेस्टर्न आउटफिट की तरह इंडियन सूट के साथ भी आप कई तरह के हेयरस्टाइल बना सकती हैं। अगर आप बॉलीवुड एक्ट्रेस को सलवार सूट में देखेंगी तो वो हर बार नए हेयरस्टाइल में ही नज़र आती हैं। 

अब ये तो सब जानते हैं कि बीटाउन की स्टाइलिश डीवा कितनी बिज़ी रहती हैं ऐसे में वो कई बार ऐसे हेयरस्टाइल भी बनाती हैं जो झट से बन जाते हैं। अगर आप भी सूट सलवार के साथ किस तरह के हेयरस्टाइल बनाए जाते हैं ये जान लेंगी तो अगली बार आपको बालों को स्टाइल करने में काफी आसानी होगी। 

शॉर्ट बाल वाला हेयरस्टाइल 

hairstyle indoan suit bollywood alia bhatt

अगर आपके बाल भी आलिया भट्ट की तरह छोटे हैं तो आप अगली बार सूट के साथ इस तरह का हेयरस्टाइल बनाएं। ये हेयरस्टाइल आसानी से सिर्फ 2 मिनट में बन जाएगा। सिर्फ माथे के बीचोंबीच से बाल लें और उन्हें पीछे की तरफ ले जाकर आप दो पिन लगाकर सेट कर लें। इस तरह के हेयरस्टाइल हर लड़की के चेहरे पर जचते हैं। 

पोनीटेल वाला हेयरस्टाइल 

hairstyle indoan suit bollywood deepika padukone

दीपिका पादुकोण ने सूट सलवार के साथ पोनीटेल वाला हेयरस्टाइल बनाया है। आप भी इस तरह से डिफ्रेंट स्टाइल की ईज़ी पोनीटेल सलवार सूट के साथ बना सकती हैं। लाल सूट के साथ दीपिका ने मैसी हाई पोनीटेल बनायी है। और दूसरी तस्वीर को देखेे तो उन्होंने बालो में प्रैसिंग की है और नीट पोनीटेल वाला हेयरस्टाइल इंडियन आउटफिट के साथ कैरी किया है। 

सलवार सूट के साथ बनाएं जूड़े वाला हेयरस्टाइल 

hairstyle indoan suit bollywood kareena sonam

अगर आप किसी शादी पार्टी में जा रही हैं और आपने हैवी सूट पहना है तो आप इस तरह का जूड़ा भी बना सकती हैं। करीना कपूर खान ने साइड पार्टिंग करके ब्रेड बन वाला हेयरस्टाइल सूट के साथ कैरी किया है और उन्हीं की तरह डिफ्रेंट स्टाइल का लेकिन जूड़े वाला हेयरस्टाइल ही सोनम कपूर ने भी अनारकली सूट के साथ कैरी किया है। 

 

ओपन हेयरस्टाइल

hairstyle indoan suit bollywood deepika open hair

अगर आप मॉर्डन वुमेन हैं और आपके बाल खूबसूरत हैं तो आप उन्हें खुला भी छोड़ सकती हैं। ओपन हेयरस्टाइल तो एवरग्रीन होता है और हर लड़की के फेस पर खूब जचता भी है। आप चाहें तो दीपिका के ब्लैक सूट वाले हेयस्टाइल की तकह सोफ्ट कर्ल करवाकर भी बालों को खुला छोड़ सकती हैं और ऑफ गोल्डन सूट वाले हेयरस्टाइल की तरह बालों में प्रैसिंग करवाकर भी उन्हें खुला छोड़ेंगी तो खुबसूरत ही लगेंगी। 

फ्रंट ब्रेड वाला हेयरस्टाइल 

hairstyle indoan suit bollywood braid

आप अगर सारे बाल नहीं खोलना चाहती तो आप फ्रंट ब्रेेड वाला हेयरस्टाइल जरुर बनाएं ये आपके फेस को क्लीन लुक भी देता और आप इसमें स्टाइलिश भी दिखती हैं। दीपिका पादुकोण हों या फिर सोनम कपूर या आलिया भट्ट बॉलीवुड की ज्यादातर हीरोइन्स सलवार सूट के साथ इसी तरह का हेयरस्टाइल बनाना पसंद करती हैं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।