बेशक मौसम में तेजी से गरमाहट बढ़ रही हो और तेज गरम हवाओं के साथ समझौता करना मुशिकल हो रहा हो मगर बी-टाउन में समर सीजन की यह गर्मी बेअसर साबित हो रही है। तभी तो बीती रात 'GQ Best Dressed' आवॉर्ड फंक्शन के रेड कार्पेट पर बॉलीवुड सेलीब्रिटीज ने अपने स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक में जलवे बिखेर दिए। इस फंक्शन में दीपिका पादुकोण से लेकर हुमा कुरेशी तक सभी एक्ट्रेसेस फैशनेबल अवतार में नजर आईं। इनमें से कुछ के फैशन मोमेंट्स के बारे में हम आपको बताएंगे।
Two.Two की व्हाइट एंड ग्रे ड्रेस में हमा कुरेशी
बीते दिनों कान फिल्म फेस्टिवल में हुमा कुरेशी का स्टाइलिश अवतार देख कर सभी हैरान थे मगर हुमा ने लोगों की इस हैरानी को कल रात 'GQ Best Dressed' आवॉर्ड फंक्शन के रेड कार्पेट पर एक बार फिर अपने जलवे बिखेर कर बढ़ा दी है। हुमा ने इस ईवेंट में Two.Two ब्रांड का लेयर्ड आउटफिट पहना था। व्हाइट पैंट और ग्रे लेयर्ड शर्ट के साथ हुमा ने व्हाइट ओवर कोट कल्ब कर इस स्टाइलिश मोमेंट क्रिएट किया।
YSL के ब्रांडेड आउटफिट में दीपिका पादुकोण
बीते दिनों कान फिल्म फेस्टिवल में दीपिका के लुक की काफी तारीफें हुईं। इन तारीफों को बरकरार रखते हुए दीपिका ने YSL ब्रांड के एक सैक्सी आउटफिट को चुना और फ्लोर लेंथ गाउन और ऑफ शोल्डर ड्रेसेस से कुछ हट कर ब्लैक शॉर्ट पैंट्स और ब्लैक डीप नेक शर्ट पहन कर रेड कार्पेट पर अपने फैशन मोमेंट्स से सभी का दिल जीत लिया।
पिंक आउटफिट में रिचा चड्ढा
रिचा कितनी स्टाइलिश और फैशनेबल हैं यह किसी से छुपा नहीं है। खासतौर पर रिचा कभी भी नए फैशन को ट्राय करने में हिचकिचाती नहीं हैं। बीती रात अवॉर्ड फंक्शन में रिचा ने फैशन डिजाइनर नम्रता जोशीपुरा की पिंक सीक्वेंस्ड स्कर्ट और साटिन पुशी बो शर्ट में नजर आई। इस आउटफिट में रिचा कमाल की लग रही थीं।
Jao Rolo Couture में सुरवीन चावला ने बिखेरे जलवे
सुरवीन चावला बोल्ड एंड ब्यूटिफुल होने के साथ ही बहुत ही स्ट्रॉन्ग फैशन सेंस भी रखती हैं। अपनी इस खूबी को वह कई बार साबित भी कर चुकी हैं। कल रात 'GQ Best Dressed' आवॉर्ड फंक्शन में भी उन्होंने अपने स्टाइलिश लुक के साथ इस बात को साबित कर दिया कि बी-टाउन की फैशनीस्टा लिस्ट में उनका नाम भी टॉप पर लिया जा सकता है। इस ईवेंट में सुरवीन ने Jao Rolo Couture की 3d applique embellish ड्रेस पहनी थी जो उनको बहुत ज्यादा सैक्सी लुक दे रही थी।
मोनिशा जयसिंग के आउफिट में साईयामी खेर
मोनिशा जयसिंग कितनी अच्छी फैशन डिजाइनर हैं इसका अंदाजा तो हम सभी को है मगर साईयामी खेर ने उनकी ड्रेस को कितनी अच्छी तरह कैरी किया है उसकी तारीफ भी बनती है। साईयामी ब्लैक फैदर फ्लोर स्वीपिंग आउटफिट में कमाल की लग रही हैं। खासतौर पर उनका मेकअप और हेयर स्टाइल उनके आउफिट को बहुत ही ज्यादा कॉम्प्लीमेंट कर रहा है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों