Gown Designs: डांडिया नाइट पर चाहती हैं सेलेब्स जैसा लुक तो स्टाइल करें ये गाउन

 डांडिया नाइट पर अगर आप सेलेब्स जैसा लुक चाहती हैं तो आप ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले गाउन इस खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं।  
image
नवरात्रि के मौके पर अगर आप किसी डांडिया नाइट के इवेंट में हिस्सा ले रही हैं और इस मौके पर न्यू लुक चाहती हैं तो आप गाउन स्टाइल कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइंस वाले गाउन दिखा रहे हैं। ये गाउन डांडिया नाइट के मौके पर पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। इस तरह के गाउन में जहां आप खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी।

एम्ब्रॉयडरी वर्क गाउन

Embroidered Work Gown

डांडिया नाइट पर न्यू लुक पाने के लिए आप इस तरह का कॉटन गाउन स्टाइल कर सकती हैं। इस गाउन में बेहद ही खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी की गई है साथ ही इसमें गोटा लेस वर्क किया हुआ है और इस आउटफिट को आप 1,000 रुपये तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

इसी के साथ इस आउटफिट के साथ आप फुटवियर में हील्स साथ ही ज्वेलरी में आप चोकर स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Gota Patti Sarees:पति के मन को भा जाएगा आपका करवा चौथ स्‍पेशल लुक , देखें गोटा पट्टी साड़ी की नई डिजाइंस

बंधनी प्रिंट गाउन

Bandhani Print Gowns

इस तरह का बंधनी प्रिंट गाउन भी डांडिया नाइट के मौके पर पहनने के लिए बेस्ट है। इस आउटफिट में बेहद ही खूबसूरत बंधनी प्रिंट किया है और न्यू लुक पाने के लिए ये आउटफिट बेस्ट है। इस आउटफिट को आप 1,500 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस आउटफिट के साथ आप झुमके साथ ही फुटवियर में आप फ्लैट्स पहन सकती हैं।

मिरर वर्क गाउन

mirror work gown

इस तरह का मिरर वर्क गाउन भी इस खास मौके पर वियर कर सकती हैं। इस तरह के आउटफिट में बेहद ही खूबसूरत मिरर वर्क किया हुआ है साथ ही इसमें इसमें हेवी मिरर वर्क किया हुआ है। इस आउटफिट के साथ आप लॉन्ग झुमके साथ ही फुटवियर में आप मोजरी पहन सकती है।

इस आउटफिट को आप 1000 से 1,500 रुपये में खरीद सकती हैं।

अगर आप येलो कलर में कुछ पहनने का सोच रही हैं तो आप इस तरह के गाउन का चुनाव कर सकती हैं।

अगर आपको गाउन के ये खूबसूरत डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit:nightmahezon, ethnicreation

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP