एक महिला सोलह श्रृंगार करके बेहद खूबसूरत नजर आती है। वहीं यदि आपके श्रृंगार करते वक्त एक भी चीज नहीं पहनी जाए तो लुक काफी अधूरा लगता है। अधिकतर महिलाएं किसी पारंपरिक त्योहार पर पूजा -पाठ के साथ खुद को खूब सजाती संवारती हैं। आप चाहे कितनी भी सुंदर साड़ी या लहंगा पहन लें, लेकिन जबतक आप उसके साथ परफेक्ट ज्वेलरी नहीं पहनती हैं तो आपका लुक अट्रैक्टिव नहीं लगता है। ठीक उसी तरह यदि कोई सुहागिन महिला जबतक नेकलेस, इयररिंग्स के साथ नथ (Nose Pin) नहीं पहनती है तो चेहरा काफी फीका सा लगता है।
वहीं अब बहुत जल्द सुहागिन स्त्रियों का खास पर्व गणगौर आने वाला है। गणगौर का त्योहार (Gangaur puja 2025) इस साल 31 मार्च, 2025 को मनाया जाएगा। इस दिन शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए सोलह श्रृंगार करके व्रत रखकर पूजा-पाठ करती हैं। इस खास मौके पर सुहागिन स्त्रियां पारंपरिक परिधानों और ज्वेलरी से खुद को खूबसूरत बनाती हैं। ऐसे में यदि आप भी गणगौर का व्रत रखने जा रही हैं तो आप नीचे दिखाए जा रहे इन गोल्डन कलर के नथ डिजाइन्स को कैरी करना बिल्कुल न भूलें। इनको पहनने के बाद आप एकदम ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आएंगी।
पर्ल स्मॉल नथ
गणगौर पूजा के लिए आप इस तरह की स्मॉल गोल्डन नथ खरीद सकती हैं। इस नथ में नीचे की साइड सिंगल पर्ल लगा हुआ है, जो कि उसको और भी ज्यादा ब्यूटीफुल लुक दे रहा है। इस नथ में पर्ल वर्क वाली लेयर भी लगी हुई है। जिसको आप अपने बालों में टक कर सकती हैं। इनका लुक लहंगे के संग पहनने के बाद काफी गॉर्जियस लगता है। यह आपको 400 से 600 रुपये की कीमत में मिल जाएंगी।
ये भी पढ़ें: Nath Designs: हर चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगाएंगी नथ की ये खूबसूरत और फैंसी डिजाइंस
मोर डिजाइन नथ
अगर गणगौर पूजा में आप अपने लुक को एकदम ट्रेडिशनल टच देना चाहती हैं तो उसके लिए आप इस तरह की मोर डिजाइन वाली नथ कैरी कर सकती हैं। इस नथ का साइज थोड़ा बड़ा है ऐसे में यह स्लिम फेस पर काफी खूबसूरत लगेगी। इस नथ के नीचे की साइड पर्ल की टसल लगी हैं और साथ में ऊपर की ओर कुंदन वर्क भी किया गया है। यह नथ आपको परफेक्ट राजस्थानी लुक देगी। इसको आप 500 से 1000 रुपये की कीमत में ले सकती हैं।
कलरफुल बीड्स नथ
यदि आपकी नई शादी हुई है तो आप अपने लहंगे या साड़ी के कलर के बीड्स वाली नथ ले सकती हैं। इस नथ में गोल्डन वर्क के साथ ग्रीन कलर के बीड्स का भी वर्क किया गया है। ऐसे में इसका लुक काफी ग्रेसफुल लग रहा है। जबकि इस नथ में ट्रिपल लेयर टक की हुई है। जबकि नथ के नीचे की साइड कलरफुल बीड्स लगा हुआ है। ऐसी नथ गोल फेस के लिए परफेक्ट हैं। इनको आप 400 से 800 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।
ये भी पढ़ें: Nath Designs: शादी के लहंगे के साथ पहनें ये सिंपल डिजाइन वाली नथ, पूरा लुक लगेगा सुंदर
यदि आपको यह नथ डिजाइन पसंद आए हो तो अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों