Hartalika Teej 2024 Leheriya Suit Set Designs: सिंपल से लेहरिया सूट में भी आप पा सकती हैं पार्टी लुक, देखें डिजाइंस

सिंपल लेहरिया सूट सेट्स में भी पार्टी लुक का तड़का लगाएं। देखिए विभिन्न डिज़ाइन जो आपके हर मौके को खास बना सकते हैं।

leheriya look suit set pics

लेहरिया प्रिंट पारंपरिक भारतीय कला का एक बहुत ही खूबसूरत उदाहरण है और इसे राजस्‍थान और गुजरात में सबसे ज्‍यादा लोकप्रियता मिली हुई है। हालांकि, जैसे ही त्‍योहारों का मौसम आता है लेहरिया प्रिंट की साड़ी, लहंगे और सलवार सूट सभी में नई-नई वेराइटी देखने को मिलने लग जाती है। वैसे तो हम आपको साड़ी और लहंगे की पहले ही बहुत सारी डिजाइंस और वेराइटी दिखा चुके हैं। आज म आपको लेहरिया सलवार सूट सेट दिखाएंगे, जिसे आप छोटे-बड़े किसी भी अवसर पर पहन सकती हैं। साथ ही हम आपको इस तरह के सूट से को इस तरह से स्‍टाइल करना बताएंगे कि आपका सिंपल से से सिंपल सूट सेट भी स्‍टाइल करने पर खूबसूरत नजर आएगा और आपको बहुत अच्‍छा पार्टी लुक मिल जाएगा।

Green Leheriya Print Poly Georgette Straight Suit Set YuftaStore SKDGR  x

सिंपल स्‍ट्रेट लेहरिया सूट सेट

सिंपल से स्‍ट्रेट लेहरिया सूट सेट के साथ आप बाटिक प्रिंट वाले दुपट्टे और पैंट कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ही आप कुर्ती की नेकलाइन पर सुंदर से डिजाइनर बटन लगवाकर इसे फैंसी लुक दे सकती हैं।

asymmetrical suit set designs

सिमिट्रिकल लेहरिया सूट डिजाइंस

सिमिट्रिकल कुर्ती डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड कर रहा है और इस तरह की कुर्तियों में लेहरिया प्रिंट बहुत ज्‍यादा अच्‍छा लगता है। आपको बाजार में इस तरह के सूट सेट में एक नहीं कई डिजाइंस मिल जाएंगे। आप इस तरह के सूट को किसी भी पार्टी में कैरी कर सकती हैं। आप चाहें तो इस तरह के सूट सेट के साथ हैवी दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।

Untitleddesign  eeb dc f bee fb

लेहरिया सूट सेट की विशेषताएं और डिज़ाइन

लेहरिया एक विशेष प्रकार की छपाई तकनीक है जिसमें सूती या रेशमी कपड़े पर विभिन्न रंगों में लहराते हुए डिजाइन बनाए जाते हैं। इस तकनीक में कपड़े को रंगते समय उसके किनारों को लहराते हुए रंगा जाता है, जिससे कपड़े पर लहरिया का पैटर्न उभरता है। इस पैटर्न को महिलाए बहुत ज्‍यादा पसंद करती हैं और यह बहुत ही एथनिक लुक भी देता है।

image zoom ()

साधारण लेहरिया सूट को पार्टी लुक में बदलने के तरीके

  • लेहरिया सूट सेट में अगर आप अनारकली के डिज़ाइन का चयन करती हैं, तो उन्हें रेशमी या ब्रोकेड फैब्रिक में बनवाने से यह सेट अधिक पार्टी के लायक हो सकता है। रेशमी कपड़ा उसकी चमक और सौंदर्य को बढ़ाएगा, जबकि ब्रोकेड के कपड़े का भारीपन उसे भव्‍य एंव लग्‍जीरियस बनाएगा।
  • पार्टी लुक के लिए गहरे और ज्वेल टोन वाले रंग जैसे एमेरेथिस्ट, या रॉयल ब्‍लू विशेष रूप से आकर्षक लगते हैं। इन रंगों के साथ लेहरिया पैटर्न को एक आधुनिक ट्विस्ट दिया जा सकता है।
  • साधारण लेहरिया सूट सेट को पार्टी के लिए उपयुक्त बनाने का एक तरीका यह भी है कि इसमें कुछ हैवी एम्ब्रॉयडरी या सीक्विन वर्क करवा या जाए। आप इसमें ज़रदोज़ी या मेटैलिक थ्रेड वर्क भी करा सकती हैं। इससे यह और भी ज्‍यादा पार्टी फ्रेंडली लगता है।
multicoloured leheriya suit set
  • लेहरिया सूट सेट के कट और स्टाइल भी पार्टी लुक में बड़ा योगदान देते हैं। अनारकली, स्लिट और पैनल वाली स्‍टाइल के लेहरिया सूट बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। इसमें आपको लंबी और फ्लोइंग स्कर्ट्स के साथ भी लेहरिया कुर्ते बाजार में मिल जाएंगे, जो एक बहुत अच्‍छा पार्टी वियर सूट सेट का विकल्‍प हो सकते हैं।
  • पार्टी लुक को कंप्‍लीट करेने के लिए आप आप सही अक्सेसरीज़ का चयन करें। इसके साथ जंक ज्‍वेलरी बहुत अच्‍छी लगेगी। आप हैवी झुमके, चूड़ियां और मैचिंग क्लच भी कैरी कर सकती हैं। आपकी जूलरी का चयन आपके सूट सेट के रंग और पैटर्न से मेल खाना चाहिए, ताकि आपको स्टाइलिश लुक मिल सके।
  • पार्टी के अवसर पर लेहरिया सूट सेट के साथ सही हेयर स्टाइल और मेकअप भी बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। आप अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल्स में सेट कर सकती हैं या एक खूबसूरत बन बना सकती हैं। मेकअप में ग्लोइंग फाउंडेशन, कंटूरिंग और पिंक शेड की लिपस्टिक के साथ एक आकर्षक लुक प्राप्त किया जा सकता है।

इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए, आप आसानी से एक साधारण लेहरिया सूट सेट को पार्टी के लिए परफेक्ट बना सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP