जेनेलिया देशमुख की तरह पहनें साड़ी, मिलेगी खूब तारीफ

जेनेलिया देशमुख के साड़ी स्टाइल करने के तरीके से आप बिना इम्प्रेस हुए नहीं रह सकती हैं। इन साड़ी लुक्स को अगर आप हमारी स्टाइल टिप्स के साथ स्टाइल करेंगी तो बेशक तारीफें बटोरेंगी।

genelia deshmukh wearing blue saree

साड़ी में किसी भी महिला की खूबसूरती निखर कर आती है। साड़ी पहनना कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है। फैशन ट्रेंड्स के हिसाब से इसके डिजाइन्स और पहनने के तरीके बदलते रहते हैं। साड़ी को ड्रेप करने के लिए अब कई सारे विकल्प मौजूद हैं। आप साड़ी को किस ओकेजन के लिए पहन रही हैं, साड़ी का फैब्रिक और डिजाइन कैसा है, इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए आप साड़ी को अलग-अलग स्टाइल में ड्रेप कर सकती हैं। बॉलीवुड की अभिनेत्रियां भी अक्सर साड़ी पहने हुए नजर आती हैं। साड़ी के साथ बेल्ट पहनना हो, पेंट्स के साथ साड़ी ट्राई करना हो या फिर ब्लाउज को लेकर एक्सपेरिमेंट करना, बॉलीवुड दीवाज से आप इन सब चीजों की इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

वहीं बात अगर जेनेलिया देशमुख की करें तो वह अक्सर ही भारतीय परिधानों में दिखाई देती हैं। जेनेलिया को साड़ी पहनना काफी पसंद है और वह इसे अलग-अलग तरीकों से स्टाइल भी करती हैं। चलिए आपको बताते हैं कि किस तरह आप जेनेलिया की तरह साड़ी पहनकर खूबसूरत और क्लासी नजर आ सकती हैं। साथ ही आपके लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए कुछ खास टिप्स भी आपको जरूर देंगे।

बार्डर वर्क वाली साड़ी

genelia deshmukh designer saree

जेनेलिया ने इस लुक को हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। बार्डर वर्क वाली इस साड़ी को डिजाइनर Deep Thee ने डिजाइन किया है। इससे मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में 2000-3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। साड़ी में गोल्डन बॉर्डर है और इसी रंग का ब्लाउज बनवाया है।

स्टाइल टिप- इस लुक में आप गोल्डन कलर की ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं। इस लुक के साथ स्लीक बन या फिर मरमेड ब्रेड बनाई जा सकती है। इस लुक के साथ चेन वाली इयररिंग्स भी काफी अच्छी लगेंगी।

हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ सीक्वेन साड़ी

genelia deshmukh seaqueen saree

इस साड़ी को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। इससे मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में 1500-2000 रुपये में मिल जाएंगी। यह सीक्वेन साड़ी है। इसे जेनेलिया ने हॉल्टर नेक फ्रिल वाला ब्लाउज के साथ पहना है।

स्टाइल टिप- हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ नेकपीस को अवॉइड करना चाहिए। इसके साथ स्ट्रैपलेस ब्रा पहनें। रूबी कलर की लिपस्टिक इस लुक के साथ परफेक्ट रहेगी। आप चाहें तो बालों को खुला भी छोड़ सकती हैं। हूप्ड इयररिंग्स इस लुक के साथ खूब जचेंगे। पर्ल एक्सेसरीज भी इस लुक के साथ आप पहन सकती हैं।

यह भी पढ़ें-सबकी निगाहें टिक जाएंगी आप पर जब पहनेंगी पूजा हेगड़े की तरह साड़ी

सबटल साड़ी लुक

saree styling tips

इस साड़ी को डिजाइनर JJ Valaya ने डिजाइन किया है। इस से मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में 1500-2000 रुपये में मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें-साड़ी में दिखना है स्टाइलिश, तो अलग अंदाज में करें इसे ड्रेप

स्टाइल टिप- इस साड़ी के साथ आप ब्रेड भी बना सकती हैं। इस ब्रेड को गजरे से स्टाइल करेंगी तो यह बहुत खूबसूरत लगेगी। इस साड़ी को आप ब्लैक या प्लेन गोल्डन ब्लाउज पर भी पहन सकती हैं। इस लुक के साथ चोकर पहन सकती हैं। (चोकर डिजाइन्स)

अगर आप स्टाइल से जुड़े ऐसे ही और टिप्स चाहती हैं तो हमें कमेंट्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही कमेंट्स के जरिए अपनी राय हमे ज़रूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी से जुड़े रहें।

Image Credit- Instagram

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP