herzindagi
gajra hairstyle looks for women

Hairstyle Ideas: साड़ी के साथ बनाएं गजरे के साथ हेयरस्टाइल, लुक लगेगा सबसे अलग

साड़ी में लुक को अट्रैक्टिव बनने के लिए हम अक्सर मेकअप और साड़ी स्टाइल पर ध्यान देते हैं। लेकिन इसके लिए हेयरस्टाइल भी जरूरी है।
Editorial
Updated:- 2024-05-02, 19:00 IST

साड़ी पहनना हम सभी को पसंद होता है। इसलिए अक्सर हम अलग अलग डिजाइन की साड़ी को वियर करें। लेकिन लुक तभी अच्छा लगता है, जब हम इसके साथ या तो कोई अच्छी एक्सेसरीज को एड करते हैं या अच्छा सा हेयर स्टाइल क्रिएट करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे पूरा लुक ही बदल जाता है। इस बार साड़ी के साथ बनाएं ये गजरा हेयरस्टाइल। इसमें आपका लुक सबसे अलग लगेगा।

साड़ी पर बनाएं गजरा वाला जूड़ा

Gajra hairstyle ideas

साड़ी किसी भी तरह की हो हर किसी को सबसे आसान हेयर स्टाइल जूड़ा बनाना पसंद होता है। इसलिए हम सभी इसे घर पर ही क्रिएट कर लेते हैं। लेकिन इसे कुछ यूनिक लुक देने के लिए आप साथ में गजरा लगा सकती हैं। इसके लिए आप गुलाब की पंखुड़ियों से बना गजरा, चमेली या मोगरे के फुलों का गजरे का इस्तेमाल बालों के लिए कर सकती हैं। इसे आप पूरे जूड़े को कवर करने के लिए भी लगा सकती हैं साथ ही आप चाहें तो हाफ जूड़े पर भी इसे लगा सकती हैं। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा।

गजरा विद पोनीटेल हेयर स्टाइल

Gajra hairstyle with ponitali

अक्सर ऐसा होता है कि लंबे और घने बाल होने की वजह से हमें चोटी हेयर स्टाइल बनाना पसंद होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे बाल सुंदर लगते हैं और खराब भी नहीं होते हैं। लेकिन इसे नया टच देने के लिए आप साथ में गजरा लगा सकती हैं। इसके लिए आपको गजरे की कई साड़ी लड़ियां तैयार करनी है भी इसे पिन की मदद से बाल में सेट करना है। इससे भी आपका हेयर स्टाइल अच्छा लगेगा।

इसे भी पढ़ें: फेस्टिव सीजन में ट्राई करें ये हेयर स्टाइल, मिलेगा बेहतरीन लुक

ओपन हेयर स्टाइल विद गजरा (Open Hairstyle With Gajra)

Gajra with open hairstyle

आप अगर खुले बाल पसंद करती हैं तो इसके लिए आप इस ओपन हेयरस्टाइल विद गजरा पसंद कर सकती हैं। इस तरह के हेयर स्टाइल के लिए आपको दोनों तरफ के बालों को ट्विस्ट करके पिन से सेट करना है। फिर आपको इसमें गजरे की एक लड़ी को बालों में पिन की मदद से सेट करना है। इस तरीके का हेयर स्टाइल 5 मिनट में बनकर तैयार हो जाएगा।

इस बार किसी फंक्शन में जाने के लिए आर्टिफिशियल एक्सेसरीज की जगह ताजे फूलों से गजरा बनाएं और इससे अलग-अलग तरीके के हेयर स्टाइल को क्रिएट करें। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा।

इसे भी पढ़ें: गोल चेहरे की खूबसूरती पर चार चांद लगाएंगे ये खुले बालों वाले हेयर स्टाइल

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Instagram/ Social Media

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।