हेयरस्टाइलिंग के दौरान महिलाएं तरह-तरह के ब्रेड्स से लेकर बन तक बनाती हैं। लेकिन इसमें काफी वक्त लगता है। इतना ही नहीं, कुछ महिलाएं हेयरस्टाइलिंग में इतनी परफेक्ट नहीं होती हैं। इसलिए, उनके लिए डिफरेंट हेयरस्टाइल्स बनाना इतना आसान नहीं होता है। ऐसे में ओपन हेयरस्टाइल्स बनाना एक अच्छा आइडिया है।
ओपन हेयरस्टाइल्स इन दिनों काफी चलन में है। इनकी खासियत यह होती है कि आप इसे इंडियन वियर से लेकर वेस्टर्न वियर, केजुअल्स से लेकर पार्टी तक में आसानी से बना सकती है। हालांकि, ओपन हेयर हेयरस्टाइल्स का मतलब यह नहीं है कि आप बस बालों को ऐसे ही खुला छोड़ दें। इसे आप कई अलग-अलग तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ओपन हेयर हेयरस्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप भी बेहद आसानी से क्रिएट कर सकती हैं-
मिडिल पार्टिंग स्लीक ओपन हेयर
अगर आप केजुअल्स में एक एलीगेंट ओपन हेयर हेयरस्टाइल बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप स्लीक ओपन हेयर लुक रख सकती हैं। इसके लिए आप सबसे पहले अपने हेयर्स को कॉम्ब करें और मिडिल पार्टिंग (मिडिल पार्टिंग हेयरस्टाइल) करें। अब आप हेयर स्ट्रेटनर की मदद से बालों को स्ट्रेट करें। अब आप अपने बालों को ऐसे ही छोड़ दें। बस आपका हेयरस्टाइल रेडी है।
साइड पार्टिंग कर्ल ओपन हेयर लुक
अगर आप अपने ओपन हेयर में कई अलग-अलग लुक्स क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में साइड पार्टिंग कर्ल ओपन हेयर लुक रख सकती हैं। इसके लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करें और फिर साइड पार्टिंग करें। अब आप कर्लर की मदद से बालों को सॉफ्ट कर्ल करें। इसी तरह आप दोनों साइड से बालों को कर्ल करें (हेयर स्ट्रेटनर की मदद से बालों को करें कर्ल)। अंत में, हेयर स्प्रे की मदद से अपने हेयरस्टाइल को फिक्स करें।
इसे ज़रूर पढ़ें-बालों की मजबूती के लिए शहनाज हुसैन के ये टिप्स अपनाएं
वेट ओपन हेयर लुक
अगर आप ओपन हेयर में किसी रॉकस्टार जैसा लुक्स चाहती हैं तो इसके लिए वेट ओपन हेयर लुक क्रिएट किया जा सकता है। इसके लिए आप सबसे पहले बालों को कॉम्ब कर लें। इसके बाद आप हेयर जेल की मदद से बालों को हल्का वेट लुक दें। अब आप बालों को कॉम्ब करके सेट करें। यह आपके ऊपर है कि आप हेयर पार्टिंग करना चाहती हैं या नहीं। आपको बालों को जैसा लुक देना चाहती हैं, उसी तरह से बालों को कॉम्ब करें। अंत में, हेयर स्प्रे (हेयरस्प्रे को ऐसे करें इस्तेमाल) की मदद से बालों को सेट करें और बस अब आप रॉक करने के लिए तैयार हैं।
मैसी ओपन हेयर लुक
यह एक ऐसा हेयरस्टाइल है, जो हल्का मैसी होने के बाद भी काफी अच्छा लगता है। अगर आपके हेयर्स नेचुरली वेव्स है तो आप कुछ ही मिनटों में इस हेयरस्टाइल को बना सकती हैं। अन्यथा हेयर स्ट्रेटनर की मदद से बालों को हल्का वेव्स लुक दिया जा सकता है। इस हेयरस्टाइल को बनाते समय बालों में हल्का सा शाइन एड करने के लिए आप हेयर सीरम का भी इस्तेमाल अवश्य करें। इसके बाद आप बालों को साइड पार्टिंग या फिर नो पार्टिंग लुक भी दे सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-बालों को नेचुरल स्ट्रेट बनाएं रखने के लिए क्या करें और क्या नहीं, यहां जानिए
ओपन हेयर विद बैंग्स लुक
यह एक बेहद ही क्यूट हेयरस्टाइल है और आपको एक यंगर लुक देता है। खासतौर से, अगर आपका फोरहेड थोड़ा बड़ा है तो यकीनन आपको इस हेयरस्टाइल को बना सकती हैं। इसे कई तरह से क्रिएट किया जा सकता है। या तो आप फेक बैंग्स का इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर अपने हेयर्स को नेचुरली बैंग्स कट भी दे सकती हैं। इसके बाद आप बालों को हल्का वेव्स लुक दें ताकि एक वॉल्यूम नजर आए।
तो अब आप किस ओपन हेयर हेयरस्टाइल को अपने बालों में क्रिएट करना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों